Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हंसीख़ुशी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हंसीख़ुशी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 4 Followers
  • 5 Stories

Rishu

अरे ए रिसुवा, इक बात कहें, मारोगे तो नहीं
हमको बहुत मज़ा आवत है, 
जब तुहार कोई खिल्ली उड़ावत है,
तुम सोचत रहो सेंचुरी का, 
और कोई तुहार पहली गेंद पर गिल्ली उड़ावत है,
अरे हंस हंस के पेट दुखत है हमार, 
अरे का बताएं तोहे, सरम आवत है
जब तुम एक्टिंग करत हो सेर की, 
और इ ससुरा वक़्त तुहार बिल्ली बनावत है।
अरे बहुत मजे आवत है रिसुवा, 
का बताए तोहे, जब कोई तुहार खिल्ली उड़ावत है
 #yqbhaijan #yqdidi #हंसीख़ुशी #मौजमस्ती

Rishu

अरे ए रिशुवा, तनिक सुनो, 
ई जो दो चार उर्दू के लफ्ज़ सीख लिए हो, 
तो का खुद को  शायरवा समझ रहे हो?,
कलम है तुहार हाथ मे, कोनऊ बंदूक नाहीं है,
और इ ससुरा दुनिया है, जलियावाला बाग़ नही बे,
जो खुद को जनरल डायरवा समझ रहे हो,
ओर जानत हो, लिखोगे तो दुनिया जलावेगी,
और थोड़ा बहुत जलना पड़ेगा, चिडोगे तुम
तुम जलो ना, तुम कोई हैवेल्स की वायरवा नहीं हो #yqbhaijan #yqdidi #हंसीख़ुशी #मौजमस्ती

i am Voiceofdehati

भारत की आबादी इतनी अधिक है कि अगर एक दिन में एक लाख भी मर जाएं तो भी इस देश में कुछ नहीं फर्क पड़ेगा। फ़र्क बस दो जगह दिखाई देगा एक जिसने खोया है और दूसरा गिनीज बुक में एक रिकॉर्ड और दर्ज हो जाएगा। खोने वाले भी महामारी ख़त्म होने पर खुश होंगे की चलो मैं बच गया। और सब भूल कर आगे बढ़ जाएंगे, क्योंकि सभी को पता है मृत्यु सत्य है, मृत्यु को तो बहाना चाहिए आज कोरोना है,कल भूकम्प , परसों सुनामी, और सड़क दुर्घटना यह तो चलता रहेगा। निश्चिंत रहिए, घर पर रहिए, हंसते रहिए।

read more
भारत की आबादी इतनी अधिक है कि अगर एक दिन में एक लाख भी मर जाएं तो भी इस देश में कुछ नहीं फर्क पड़ेगा।
फ़र्क बस दो जगह दिखाई देगा
एक जिसने खोया है और दूसरा गिनीज बुक में एक रिकॉर्ड और दर्ज हो जाएगा।
खोने वाले भी  महामारी ख़त्म होने पर खुश होंगे की चलो मैं बच गया।
और सब भूल कर आगे बढ़ जाएंगे,
क्योंकि सभी को पता है मृत्यु सत्य है, मृत्यु को तो बहाना चाहिए आज कोरोना है,कल भूकम्प , परसों सुनामी, और सड़क दुर्घटना यह तो चलता रहेगा।
निश्चिंत रहिए, घर पर रहिए, हंसते रहिए। भारत की आबादी इतनी अधिक है कि अगर एक दिन में एक लाख भी मर जाएं तो भी इस देश में कुछ नहीं फर्क पड़ेगा।
फ़र्क बस दो जगह दिखाई देगा
एक जिसने खोया है और दूसरा गिनीज बुक में एक रिकॉर्ड और दर्ज हो जाएगा।
खोने वाले भी  महामारी ख़त्म होने पर खुश होंगे की चलो मैं बच गया।
और सब भूल कर आगे बढ़ जाएंगे,
क्योंकि सभी को पता है मृत्यु सत्य है, मृत्यु को तो बहाना चाहिए आज कोरोना है,कल भूकम्प , परसों सुनामी, और सड़क दुर्घटना यह तो चलता रहेगा।
निश्चिंत रहिए, घर पर रहिए, हंसते रहिए।

Funny Singh🐼

Latest Quote देखने वालों;
कब तक दर्द-भरी कवितायें पढोगे..!!
आओ Funny singh के साथ
थोड़े ठहाके लगाते हैं।
  😝 😝collaboration😝😝 #funnysingh #ठहाके #हंसीख़ुशी #funny #yqbaba #yqdidi #ग़म #poem

Rishabh Shukla

" एक बात कहता हूं अच्छा लगे तो अपनाना, यदि आप कोई रिश्ता कायम करना चाहते है या लगता है कि किसी का साथ मिले तो बस एक काम करो खुद को अकेला समझना छोड़ दो, बस ये सोचो कोई हो या ना हो मैं खुद के लिए और दूसरों की मदद के लिए हूं "  #yourquotebaba #सोच #में #हंसीख़ुशी #खुशियाँ #खुशनुमा

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile