Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best KKC578 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best KKC578 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkkc status, kkc pvt ltd pune, kkc, kkc edits, kkc pvt ltd,

  • 13 Followers
  • 13 Stories

Abhishek Trehan

♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

read more


ना अब पहले सी बाते हैं
ना अब वो पहले सी आहट है
ना कहीं चैन मिलता है दिल को
ना चेहरे पर वो मुस्कुराहट है

ना जाने कैसा ये मंज़र है
ना जाने कैसी ये कड़वाहट है
दूर तक फैला दुनिया का मेला है
फिर भी उससे मिलने की छटपटाहट है...
© abhishek trehan







 ♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

Krish Vj

♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

read more
कड़वाहट "रिश्तों"  की  भूल  जाओ ना 
भूल कर  "दर्द" फ़िर से मुस्कराओ  ना 

मंज़र "दर्द" का देखा है, हर-पल  तुमने
खाया "धोखा" रिश्तो में, हर-पल  तुमने

माफ़ कर हर "गुनाह" "अपनों"  के तुम
मिसरी सा "मीठा" रिश्तों को बनाओ ना 

कड़वाहट भूल सबको "गले" लगाओ ना 
आओ ना गाँव, तुम अंगना महकाओ ना 

माफ़ी वो खुशबु, महकाए जीवन सबका 
कर माफ़,सफल यह जीवन  बनाओ ना  ♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

Sweta

♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

read more
________________
अपनों से अपनों को ये जुदा कुछ ऐसे कर रही 
कड़वाहट रिश्तों की आज कल ऐसे बढ़ रही

होंठों पे मिठास दिलों में कड़वाहट ,
अपनापन तो पैसों की बाजारों में मतलवी लग रही 

खून के रिश्तों में भी अब धुंध-ही-धुंध छाई
पैसों की चाह में जज़्बातों की बोलियाँ लग रही

प्यार ,मोहब्बत, विश्वास,भरोसा ,इज्जत 
इन सब में विश्वासघात देखों कैसे जंक लगा रही

रिश्तों में वो जुड़ाव जाने कहा खत्म हो गई
सुना है Queen"हर किसी को अकेलेपन की लत लग रही ।। ♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

Insprational Qoute

♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

read more
आख़िरकार रिश्तों की कड़वाहट भी मिट जाती है,
प्यार के मीठे दो बोल की मिश्री जब घुल जाती है,

ये वक़्त नही है यूँ बेवजह अपनों से  रूठ  जाने का,
एक बार जो रूठे तो कोई नही यहाँ फिर मनाने का,

कड़ी तपस्या  समान होता है अपनी के बीच रहना,
लग न जाये चोट कोई दिल के  सोच समझ कहना,

असली स्नेह भी तो अपनों के बीच मिल सकता है,
हो कोई परेशानी तो दिल खोल कर दिल कहता है,

मिलकर ज़रा अपनो का गम भी बाँट लिया कीजिए,
हो कोई शंका दिल मे तो अपनों से ही सांझा कीजिये। ♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

kavi manish mann

♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

read more
कड़वाहट रिश्तों की, रिश्ते तोड़ देती है।
लाकर रास्ते में फिर तनहा छोड़ देती है।

मोहब्बत हो या नफरत हो सोच कर करना।
अक्सर ये रंजो गम से रिश्ता जोड़ देती है। ♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

Ekta Gour

♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

read more
कड़वाहट रिश्तों की आँखो में आँसू 
और दिल में बहुत दर्द भर देती है|

वो कभी प्यार से अपना कहने वाला
नफ़रत से हमें पराया बता गया|

भरोसा कभी ना किया पर हक पुरी तरह 
जताता गया रिश्ता तो निभाना ना आया उसे|

बस हम पर इल्जाम लगाता गया और
हम गलत है खुद बस सही यही जताता गया|

रिश्तों कि समझ थी पर भरोसा कभी ना कर
पाए वो हमे समझ कर भी कभी ना समझ पाए|
 ♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

Anita Saini

♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

read more
सेहत के लिए कड़वी चीज़ें 
सीमित मात्रा में
फायेदमंद होती हैं
ठीक उसके विपरीत अगर 
कड़वाहट रिश्तों की हो तो 
सेहत और संबंध दोनों 
ख़राब हो जाते हैं..! ♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

Prerit Modi सफ़र

♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

read more
ये कैसी कड़वाहट रिश्तों में घोल रहा है तू
ज़हर कौनसा मेरे जिस्म में घोल रहा है तू

ऐसी तो न थी मुहब्बत तेरी पहले कभी
ये क्या क्या मेरे बारे में बोल रहा है तू

अनमोल हूँ मैं तेरे लिए कहा था तूने मुझे
फ़िर क्यों मुझको घड़ी घड़ी तोल रहा है तू

बुनियाद यूँ कमजोर तो न थी तेरी मेरी कभी
चादर दिल-फ़रेब की क्यों ओढ़ रहा है तू

बेपरवाह था 'सफ़र' मेरा तेरे संग ज़ीस्त का
बीच मझधार में ही मुझे क्यों छोड़ रहा है तू ♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

नेहा उदय भान गुप्ता

♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

read more
कड़वाहट रिश्तों की, अब तो हर नेह दिलों में पहुंचने लगे है।
मिट गया प्रेम अपनत्व यहां नफ़रत की आग धधकने लगे है।।
तुम कौन हो, मैं कौन हूँ, भूल गए अब सब पहचान यहां पर,
मन मैल हुआ, दूषित हुई वाणी, ईर्ष्या, द्वेष अब पलने लगे है।।
खून के रिश्ते भी धूमिल पड़े, दिलों का भी अब तो नाता नही।
इन्सान ही इन्सान को देख देख कर, अब तो जलने लगे है।।
नही कोई निज गमों से परेशान, परायों की खुशियों से है दुखी,
देख मानव का व्यवहार, धरा आसमाँ भी अब सिसकने लगे है।
कैसे कह दूँ मैं की मिटता नही है कभी खून का रिश्ता यहां पर,
मिटा प्रेम अब अपने ही अपनों के रक्त के प्यासे लगने लगे है।
जिस्म की ही दूरियाँ नही, अब तो दिलों में भी बढ़ गई है दूरियाँ,
कैसे सुधरेंगे बिगड़े हालात हमारे, सोचकर रूह आहें भरने लगे है ♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

अभिलाष सोनी

♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

read more
कड़वाहट रिश्तों की ग़ालिबन, यूँ भावनाओं में घुलती रही।
कि मोम सी कोमल ज़िंदगी मेरी, पल पल ही पिघलती रही।

उन्हें मेरे जज्बातों से खेलने का शौक, इस क़दर ज़रूरी था।
कि ज़ाहिल हरक़तों से उसकी, मेरी ज़िंदगी ही बदलती रही।

उसको ज़रा सी भी कद्र न रही, मेरी कभी इस जीवन में।
और मैं उसको पाने के लिए, पल पल यूँ ही मचलती रही।

काश कि मैं उससे कभी, इस ज़िन्दगी में ना मिलती ख़ुदा।
खुद की ज़िंदगी जीने के लिए, मैं हर पल ही तरसती रही।

जाने क्यूँ लोग खेलते हैं, लड़कियों की ज़िंदगी से अक्सर।
मैं इसका शिकार हुई, इस जाल में फंस के तड़पती रही। ♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile