Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best pnpabhivyakti6 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best pnpabhivyakti6 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutpnpa stands for, what is pnp 170, pnpa in banking, key officials of pnp, alberta pnp draw 2020,

  • 2 Followers
  • 2 Stories

Suchita Pandey

#अभिव्यक्ति_6 #भय #pnpabhivyakti6 #pnphindi #pennpopcorn #yqbaba #pnp061020 "अभिव्यक्ति - 6" // भय // "भय" क्या है...! ! ? जानवरो से नहीं अब तो इंसानों से भय लगता है।

read more
"अभिव्यक्ति - 6"       // भय  //

"भय" क्या है...! ! ? 
जानवरो से नहीं अब तो इंसानों से भय लगता है। 
इंसानों सा नाम लेकर, जानवर खुला घूम रहा  है। 
अगर अकेली चल रही हूँ मैं , क्योंकि मैं  किसी पे 
बोझ  नहीं,  पर  कोई  बुलावा  नहीं  दिया है मैंने,
मुझे  किसी  को  छूने  का । 
अगर रात को घर लौट रही हूँ मैं, क्योंकि मैं किसी 
पे बोझ नहीं, पर कोई 'इशारा' नहीं  दिया  है  मैंने 
तुम्हारे  साथ  'सोने'  का । 
अगर  सज रही  हूँ मैं , हक़ है मेरा मुझ पर, शौक
नहीं है खुद के लिए कोई 'अपशब्द' कहलाने का। 
बचने की बात  करते  हो , छूने की बात करते हो ,
कैसे  बचोगे ! ? यहाँ तो हर  दिन , हर पल ,गन्दी
निगाहों  से  दामन  पर  हर  बार  वार  होता  है । 
हाँ ! सहम  गयी  हूँ  मैं , डर गयी  हूँ  मैं, क्योंकि
"भय" है  मुझे , अपना  'अस्तित्व'  खोने  का ।। 

                   #सुचितापाण्डेय✍️


 #अभिव्यक्ति_6
#भय 
#pnpabhivyakti6 #pnphindi #pennpopcorn #yqbaba #pnp061020

"अभिव्यक्ति - 6"       // भय  //

"भय" क्या है...! ! ? 
जानवरो से नहीं अब तो इंसानों से भय लगता है।

Anamika Nautiyal

अन्धों के राज में गूँगे का शोर गूँजता है,
रोती-छटपटाती साज का नगाड़ा बजता है,
सर -माथ पर दुर्गुणों  का मुकुट सजता है,
चूस कर सबका रक्त एक दानव नाचता है।

लाशों के ढेर पर लगा हुआ है ऊँचा सिंहासन ,
बगैर शृंगार किए हुए  राक्षसों का है शासन,
इनके समक्ष क्या कंस,महिषासुर और दुश्शासन,
समय के इस नव दौर में क्रंदन करता जन-जन।

गहरे लाल रक्त से सने हुए लंबे-लंबे दाँत नहीं,
गौर करो नरमुंड सजी हुई माला पहनी नहीं। 

एक दूसरे को देखकर ही रक्त पात पहचान ,
यह कैसा विचित्र हैवान जाति से लगता इंसान, 
जकड़ गया स्वार्थ की जंजीरों में बेचकर ईमान,
हर जगह दिखता मृत इंसानियत का कब्रिस्तान। 

इनके खौफ़ से बंद हो रही हलक में  ही आवाज़ ,
अस्थि पिंजर के भीतर से लेता है दानव परवाज।
सड़ते-बदबूदार शवों पर मंडराते मायावी गिद्ध आज,
भूत-प्रेतों अब डराते नहीं, इंसानी राक्षस का हुआ आगाज। 

#pnpabhivyakti  #pnpabhivyakti6 
#pnphindi
#अनाम_ख़्याल #इंसानी_राक्षस
#भूत_प्रेत
#रात्रिख़्याल

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile