Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रात्रिख़्याल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रात्रिख़्याल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 58 Stories

Anamika Nautiyal

सुनो चाँद तुम खुद पर इतना क्यों इतराते हो ? किस कहानी का नायक तुम खुद को बताते हो? क्या रहस्य है चेहरे पर सजी हुई मुस्कान का? जानूँ क्या क्या भेद है तुम्हारे इस अभिमान का? क्या है बात वह जो तुम्हें विशिष्ट बनाती है? क्यों ये सारी दुनिया तुम्हारे ही गुण गाती है ?

read more
चाँद की बातें... सुनो चाँद  तुम  खुद  पर इतना  क्यों  इतराते हो ?
किस कहानी का नायक तुम खुद  को  बताते हो?
क्या   रहस्य है  चेहरे  पर सजी हुई  मुस्कान का?
जानूँ  क्या क्या भेद है तुम्हारे इस  अभिमान का?


 क्या है बात वह जो तुम्हें विशिष्ट बनाती है?
 क्यों ये सारी दुनिया तुम्हारे ही गुण गाती है ?

Anamika Nautiyal

'तू' ,'तुम' से आगे 'आप' कहे जा रहे हो,
लगता  है  हमसे  बहुत  दूर  जा  रहे  हो । #shayriwayri 😐
#रात्रिख़्याल

Anamika Nautiyal

इसीलिए कहते हैं हृदय का आकार बंद मुठ्ठी के जैसा है। #अनाम_ख़्याल 😐 #रात्रिख़्याल 😴 #हाथों_में_हृदय

read more
जीव विज्ञानियों ने हृदय की
स्थिति के विषय में 
जो धारणा बनाई है 
मेरे ख़्याल से उसे 
गलत करार दिया जाना चाहिए...


क्योकि उसने जब 
मेरी हथेलियों को स्पर्श किया 
तो मेरे हाथों में भी
 हृदय उग आया था 
अँगुलियाँ स्पंदन कर रही थी  
और सारा हाथ हृदय बन गया था
उसके और मेरे हाथों से प्रेम का 
दो आत्माओं के मध्य संचार हो रहा था। 
इसीलिए कहते हैं हृदय का आकार बंद मुठ्ठी के जैसा है। 


#अनाम_ख़्याल 😐
#रात्रिख़्याल 😴 
 #हाथों_में_हृदय

Anamika Nautiyal

यादों की सीढ़ियाँ लेकर 
ख्वाबों के छत पर चढ़कर
बार बार तुम्हें निहारना 
कितना प्यारा लगता है 
दिल को भी तसल्ली है 
कि यहाँ तुम पर 
सिर्फ़ मेरा अधिकार है 
वैसे ही जैसे;
खुशबू का फूल पर, पंछियों का पेड़ों पर

यहाँ कोई सलाखें ना कोई खिड़की है 
बस तुम मैं आसमाँ और मेरे बचकाने ख़याल।   PC - my sis ❣️

#latenightthoughts 
#अनाम_ख़्याल 
#रात्रिख़्याल

Anamika Nautiyal

तुम्हारे बारे में सोचते हुए मैंने तुमसे ज्यादा खुद को पाया था तुम मेरे और मेरी अंतरात्मा के बीच पुल का कार्य करती रही तुमने सदैव मुझे विस्तार दिया वह आसमान उपलब्ध कराया जो मुझे चाहिए था

read more
                  
तुम्हारे बारे में सोचते हुए 
मैंने तुमसे ज्यादा खुद को पाया था
तुम मेरे और मेरी अंतरात्मा के बीच
 पुल का कार्य करती रही 
तुमने सदैव मुझे विस्तार दिया 
वह आसमान उपलब्ध कराया 
जो मुझे चाहिए था

Anamika Nautiyal

ऊँची नीची पहाड़ियाँ जो हर मौसम में अडिग रहती हैं मानो प्रकृति ने इन्हें प्रहरी के रूप में तैनात किया हो ।कोई हरी तो कोई सफेद चादर ओढ़े हुए। उन पर देवदार चीड़ और न जाने कितने औषधीय गुणों के पेड़ पौधे ऐसे ही टाँके गए हैं जैसे सुहागन की चुनरी पर सितारे..पहाड़ियों से बहती हुई नदियाँ और झरने जैसे चुनरी से निकलते हुए धागे। उन्हीं पहाड़ों की तलहटी पर बसा हुआ था एक छोटा सा गाँव...एक सामान्य गाँव की तरह उसकी भी एक दिनचर्या थी बस भौगोलिक परिस्थितियाँ होने से थोड़ी सी भिन्न थी। खेती और उससे जुड़े कामका

read more
वो झोपड़ी... 

 ऊँची नीची पहाड़ियाँ जो हर मौसम में अडिग रहती हैं मानो प्रकृति ने इन्हें प्रहरी के रूप में तैनात किया हो ।कोई हरी तो कोई सफेद चादर ओढ़े हुए। उन पर देवदार चीड़ और न जाने कितने औषधीय गुणों के पेड़ पौधे ऐसे ही टाँके गए हैं  जैसे सुहागन की चुनरी पर सितारे..पहाड़ियों से बहती हुई नदियाँ और झरने जैसे चुनरी से निकलते हुए धागे। उन्हीं पहाड़ों की तलहटी पर बसा हुआ था एक छोटा सा गाँव...एक सामान्य गाँव की तरह उसकी भी एक दिनचर्या थी बस भौगोलिक परिस्थितियाँ होने से थोड़ी सी भिन्न थी। खेती और उससे जुड़े कामका

Anamika Nautiyal

सिंक में रखे हुए 
आख़िरी झूठे प्याले के साथ
सब्ज़ी कौन सी बने 
इस उधेड़बुन में
फूलती रोटियों के बीच
धीमी कभी तेज आँच पर
स्वेटर पर ऊन से 
लेटेस्ट डिजाइन बनाते हुए 
कभी उलझे केशों को सँवारते हुए
कभी जूडे़ में ही बंधे हुए 
घूँघट को सिर पर सरकाते 
दबे मुँह की बातें
गालों पर अँगुलियों के निशान छुपाते
इन्ही सबके बीच
कहीं ना कहीं से 
जन्म ले ही लेती है 
गृहिणियों की कविता!! विद्रोही कविता  

#अनाम_ख़्याल 
#रात्रिख़्याल 
#गृहिणी 
#कविता

Anamika Nautiyal

बिस्तर की सिलवटों, हैं दिल की सब ख़राशें... #बिस्तरकीसिलवटें #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #अनाम_ख़्याल #रात्रिख़्याल #latenightthoughtbazaar

read more
बिस्तर की सिलवटों में 
गुम हैं कुछ ख़्वाब
कुछ प्रकाश को तलाशते
तो कुछ ठोकरों से हारे
कुछ अलसाये से 
 वहीं तकिए पर 
उल्टा मुँह करे 
बेसुध पड़ा है मन 
जिद्दी है बहुत 
पर कल मान जाएगा 
इसी आस में सिलवटों 
से चुन-चुन कर 
हथेली में रख रही हूँ सारे ख़्वाब 
फूँक मारकर उड़ाने के लिए
देखना वो टूटे ख़्वाब 
जुगनु बन सारी रात चमकेगें 
और सुबह फिर सूरज की किरणों के साथ
 नया जन्म लेकर आयेगें
 मेरे जीवन को प्रकाशमान करने के लिए!!  बिस्तर की सिलवटों,
हैं दिल की सब ख़राशें...
#बिस्तरकीसिलवटें #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi 
#अनाम_ख़्याल 
#रात्रिख़्याल  #latenightthoughtbazaar

Anamika Nautiyal

थोड़ा लिख कर फिर डब्बे में बंद कर किसी कोठरी में रख दी जाती है कविता जैसे ब्याह में पहनी हुई साड़ी। उसे बंधन पसंद नहीं वो अकुलाती है वो तो स्वतंत्रता चाहती है

read more
बूढ़ी कविता... थोड़ा लिख कर
फिर डब्बे में बंद कर 
किसी कोठरी में 
रख दी जाती है कविता 
जैसे ब्याह में पहनी हुई साड़ी।
उसे बंधन पसंद नहीं
 वो अकुलाती है 
वो तो स्वतंत्रता चाहती है

Anamika Nautiyal

हवा देकर चिंगारी को सारे शहर में किसने ये आग लगाई है,
बात ज़रा सी की तो थी जाने किसने राई का पहाड़ बनाई है।

झूठी अफ़वाहें उड़ती रहती है इन पर भला किसका जोर अब ,
आज तुझसे कल किसी और से होगी मेरी ये खोखली लड़ाई है।

मैं तो  अदना सा इंसान था फिर किसने  बातों में उलझा दिया, 
याद नहीं कब किसने और क्यों ये ज़हर भरी हुई बातें सिखाई है।

मेरे सीने में जलती आग पता नहीं कब दूसरों का घर जला गई ,
उसी जलती-बुझती राख पर मैंने अपने सपनों की सेज सजाई है। 

#rzmph 
#rzmph68 
#latenightthoughtbazaar 
#रात्रिख़्याल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile