Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बर्ताव Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बर्ताव Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबर्ताव का मतलब, बर्ताव का अर्थ, बर्ताव सिरका का पर्यायवाची, बर्ताव का पर्यायवाची, बर्ताव meaning in english,

  • 12 Followers
  • 35 Stories

Mukesh Poonia

जब भी आपके मन में निराशा के #बादल घुमड़ने लगें, तो अपने मन में #आशा तथा #उत्साह पैदा करनेवाले विचार लाएं। #खेत में #फसल के साथ #खर - #पतवार भी उग आती है, पर उसे #उखाड़कर फेंक दिया जाता है, ऐसा ही #बर्ताव आप '#निराशा' के साथ करें।

read more

Rãjpøôt BãÑä Ãkâsh

क्या बताता अपने ज़ख्म ऐ दर्द,
मेरी चुप्पी मेरा बुरा बर्ताव लगने लगी थी।

©Rãjpøôt BãÑä Ãkâsh #Behave #बर्ताव

अर्पिता

लोग न,
दूसरों के साथ जैसा बर्ताव करते हैं,
फिर वो डरते भी हैं कि,
उनके साथ कभी ऐसा बर्ताव ना हो...

©अर्पिता #बर्ताव

Chetan malviya

उनसे अब बरताव कुछ ऐसा रखा जाए..,

मरहम भी रोज़ लगे और घाव हरा रखा जाए..।। #बर्ताव #घाव #हरा #इश्क़ #yqbaba #yqquotes #yqfeelings #yqhindiurdu

Suditi Jha

वो करते है उनसे मोहब्बत 
बस उससे कह नही पाते ,
हो जाए अगर वो दूर ,
तो दर्द सह नहीं पाते ।।
करते है नहीं वो बयां 
अपने तकलीफ को
पर उनके बर्ताव हमे 
सब कुछ बता जाते। #qsstichonpic2049 
#yqdidi 
#कोराकाग़ज़ 
#दूरहोकर 
#दर्द_ए_दिल 
#प्यारजताना 
#बर्ताव 
#yqbaba

Himshree verma

अकेले रहने मे इतना दर्द नही होता
कि जितना दर्द जिनसे उम्मीद होती है
उनका बर्ताव हमारे प्रति करता है
 जहां इज्जत ना हो
वहां भूलकर भी नही जाना
चाहे वो खुशियों भरा आशियाना
क्यों ना हो

©Himshree verma #अकेले #अकेलापन #बर्ताव #आशियाना 

#thought

Neeraj Shrivastava Neer

बड़ा ग़ैर सा बर्ताव कर गुज़रता है ,
जब कभी वादा करके मुकरता है ...

वो कहकर बातें भूल भी जाता है ,
एक दिल मेरा सब याद रखता है ...

जब- जब होता हूँ महफ़िल में रुसवा ,
तब - तब आँखों से सावन बरसता है ...

जानता हूँ , मेरा , मेरे अलावा कोई नहीं है  ,
फिर भी उसी को पाने का मन करता है ...

ऊपर - ऊपर सब कुछ बेहतर है ' नीरज ',
कौंन जानें भीतर क्या - क्या चिटकता है ...।।।

©Neeraj Shrivastava neer #बर्ताव

#meltingdown

Imran Shekhani (Yours Buddy)

आप खुद को सफल तब ही कह सकते हो #सफल #बर्ताव #lifequote #philosophical #thought #fundaoflife #YoursBuddy #ExamsOfLife

read more

Nee K 07

हमने जब उनसे उनकी तरह ही बरताव करना सुरु कर दिया तो वो बुरा मान गए ।

©Nitin k #बर्ताव

#WallPot

Parul Sharma

#स्वभाव सबका अलग होता है अति का #बर्ताव #गलती होता है पारुल शर्मा

read more
स्वभाव सबका अलग होता है
अति का बर्ताव गलती होता ह
पारुल शर्मा #स्वभाव सबका अलग होता है
अति का #बर्ताव #गलती होता है 
       पारुल शर्मा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile