Find the Best पतवार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Ghumnam Gautam
Black लगती किनारा है पर मझधार है ये दुनिया नाव अगर है तो बे-पतवार है ये दुनिया शोहरत इज़्ज़त हया वफ़ा या फिर हो ईमान हर चीज़ की है क़ीमत बाज़ार है ये दुनिया ©Ghumnam Gautam #Morning #दुनिया #ghumnamgautam #पतवार #क़ीमत #बाज़ार
Mukesh Poonia
जब भी आपके मन में निराशा के बादल घुमड़ने लगें, तो अपने मन में आशा तथा उत्साह पैदा करने वाले विचार लाएं। खेत में फसल के साथ खर - पतवार भी उग आती है, पर उसे उखाड़कर फेंक दिया जाता है, ऐसा ही बर्ताव आप 'निराशा' के साथ करें। . ©Mukesh Poonia जब भी आपके मन में निराशा के #बादल घुमड़ने लगें, तो अपने मन में #आशा तथा #उत्साह पैदा करनेवाले विचार लाएं। #खेत में #फसल के साथ #खर - #पतवार भी उग आती है, पर उसे #उखाड़कर फेंक दिया जाता है, ऐसा ही #बर्ताव आप '#निराशा' के साथ करें।
Deepak Rajput
कागज की कस्तियों को भी पतवार चाहिए आजकल मोहब्बत को भी इतवार चाहिए ©Deepak Rajput #पतवार
Yash Bansal
उस ऊंचाई तक मंज़िल पहुचानी है.. कि दुनिया को रौशनी दिखानी है! ©Yash Bansal #boat #पतवार #duniya #world #Universe #roshni #Light #Bansal_diaries
Siddharth Singh
इस कदर ख़ामोश सरकार भला क्यूं बैठे हो हांथ थामे हो फिर भी दूर यार भला क्यूं बैठे हो जब किनारे पे ही नाव लगा दी है तुमने फिर हाथ में लिए पतवार भला क्यूँ बैठे हो ©Siddharth Singh #खामोश #कदर #पतवार #हाँथ #किनारा
Aniket Sen
मेरी नाँव सी ज़िंदगी में, वो पतवार बन कर आई है। मेरे थके-हारे हफ्ते में, वो इतवार बन कर आई है ।। #नाँव #ज़िंदगी #पतवार #हफ्ता #इतवार #yqdidi #bestyqhindiquotes #ifyoulikeitthenletmeknow YourQuote Didi
#नाँव #ज़िंदगी #पतवार #हफ्ता #इतवार #yqdidi #bestyqhindiquotes #IfYouLikeItThenLetMeKnow YourQuote Didi
read moreमुरली कुमार
नदी की लहरें हैं, उनका तो काम है मचलना, नाविक तुम हो, तुम्हारा काम है चलना, लहरों से कभी डरना मत, पुरुषार्थ कभी कम करना मत, बड़ी जोर की लहर आ जाए; तो नदी में कूद अपने हाथों को पतवार बना लेना, तैर- तैर कर खुद को नदिया के पार लगा लेना। तैर तैर कर खुद को नदिया के पार लगा लेना। #yqdidi #challenge #नदी #पतवार
तैर तैर कर खुद को नदिया के पार लगा लेना। #yqdidi #Challenge #नदी #पतवार
read moreMurli Bhagat
नदी की लहरें हैं, उनका तो काम है मचलना, नाविक तुम हो, तुम्हारा काम है चलना, लहरों से कभी डरना मत, पुरुषार्थ कभी कम करना मत, बड़ी जोर की लहर आ जाए; तो नदी में कूद अपने हाथों को पतवार बना लेना, तैर- तैर कर खुद को नदिया के पार लगा लेना। तैर तैर कर खुद को नदिया के पार लगा लेना। #yqdidi #challenge #नदी #पतवार
तैर तैर कर खुद को नदिया के पार लगा लेना। #yqdidi #Challenge #नदी #पतवार
read moreCalmKazi
आज कुछ लिखने को नहीं । बस फ़िज़ाओं को, महसूस कर रहा हूँ । जेब में खयालों की, खनक लिए चलता हूँ । देखता हूँ, सोचता हूँ, आगे बढ़ता हूँ । मेरी कश्ती भी खाली पड़ी है । न कोई यात्री है, न कोई खेवट है । पतवार का सहारा लिए, किनारे खड़ा हूँ । चलो लहरों संग ही हो लूं, क्या पता खेते हुए वो किनारा ढूंढ़ लूं । जहाँ डूब कर वो सूरज, अपनी महफ़िल सजाता है । टूटे तारों के जाम बनाता है । लिखने की चाहत #CalmKaziWrites #YQBaba #YQDidi #Poem #Poetry #YoPoWriMo #Hindi #हिंदी #कविता #कवि #लेखन #कश्ती #पतवार #खयाल #फिजाएं #कलम
Navratna Arpit
आवाज़_दिल_की जाने कौन सा बवंडर उसकी हाथों से #पतवार गिरा देगा??? ये नफरतों का कफिला जाने कितने #घरबार गिरा देगा??? और,,,??? यहाँ बिना कानों की बस्ती में सब खूब शोरगुल करते हैं,,, जाने कौन सा मसला कब किसकी #सरकार गिरा देगा??? और,,,??? अब मेरा दुश्मन ही मेरी जिन्दगी का हिफाजत करेगा,,, वरना मेरी मौत का तोहमत उसका #दस्तार गिरा देगा!!! और,,,??? अमीर बनने की हवश में कुछ लूट रहे अपनी शरजमीं को,, मगर उनका काला आशियां कोई #खुद्दार गिरा देगा!! और,,,??? मुझे बदनाम करने को चलाते खुद पे वो खंजर,,, मेरा सच बोलना ही अब तेरा #दिवार गिरा देगा!!! और,,,??? मुझे गिरने नहीं देगा यही था नाज जिसपर अब,,, यकीनन हो गया मालूम वही #आधार गिरा देगा!!! नवरत्न मिश्रा"""अर्पित"" मुम्बई ©Navratna Mishra Arpit #celebration