Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सुराही Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सुराही Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसुराही meaning in hindi, सुराही का चित्र, सुराही का मतलब, सुराही का अर्थ, सुराही का बहुवचन,

  • 7 Followers
  • 30 Stories

Kanchan Singla

Kanchan Singla

Durgesh Dixit

तुम ये अपनी नाजुक कमर न बलखाया करो
मुझसे और सुराही खरीदी नही जाएंगी  #कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़_शायरी #राधाकादीवाना #yqdidi #yourquote #yourquotedidi #सुराही #कमर

Manjul

वो एक दौर बचपन का कहाँ से लाओगे..
जिन हुआ करता था सुराई में कैद ये कैसे दिखलाओगे..

©Manjul Sarkar #दौर #बचपन #जिन #सुराही

Kishan Gupta

🔷▫️▫️▫️🔷
ऐ इलाही, चाहे मुझे इश्क की प्यासी सुराही बना दे, 
बदले में, मेरी मुहब्बत की आंखों का अश्क पिला दे।
---------------------------------------
    
                                                          ~किशन गुप्ता #सुराही #अश्क

N@rayan gehlot

read more
🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂
*आज का प्रेरक प्रसंग*
👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽
माटी की कहानी
एक कुम्हार माटी से चिलम बनाने जा रहा था। उसने चिलम का आकर दिया। थोड़ी देर में उसने चिलम को बिगाड़ दिया। माटी ने पुछा ,अरे कुम्हार तुमने चिलम अच्छी  बनाई फिर बिगाड़ क्यों दिया?
कुम्हार ने कहा कि अरे माटी पहले मैं चिलम बनाने की सोच रहा था किन्तु मेरी मति बदली और अब मैं सुराही या फिर घड़ा बनाऊंगा।
ये सुनकर माटी बोली,रे कुम्हार तेरी तो मति बदली मेरी तो जिंदगी ही बदल गयी।
चिलम बनती तो स्वयं भी जलती और दूसरों को भी जलाती,
अब सुराही बनूँगी तो स्वयं भी शीतल रहूँगी और दूसरों को भी शीतल रखूंगी।

इसी तरह हम भी यदि जीवन में किसी के बहकावे में ना आकर सभी लोग मिलकर सही फैसला लें तो हम स्वयं भी खुश रहेंगे एवं दूसरों को भी खुशियाँ दे सकेंगे।
🎀🎀  *सामान्य ज्ञान एवं न्यूज ग्रुप*🎀🎀
*न@रायण गेहलोत*

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀

'नीर'🍁

मैं न......
पतले बहुत पतले मुंह वाली
सुराही होना चाहती हूँ
जिसमें 
ब्रम्ह शक्ति रूपी जल निवास करे 
या फिर कोई 
निश्छल 
पवित्र प्रेम की धार ही 
प्रविष्ट कर सके
अन्य किसी ठोस पदार्थ का जाना 
संभव न हो
विनम्रता दयालुता के 
भावों से लिप्त 
सहृदय झुककर 
प्रेम बांटूँ 
और 
वितरण के वक्त 
पात्र की धातु रंग आकार आदि में 
तनिक मात्र भी भेद न करूँ। #सुराही #कृपा #जल #मानवता #प्रेम

Abhinav Pratap

#Nojoto #Chahat तू कभी होंठ बन जा गुलाबी, मैं मनचला सिगरेट बन जाता हूँ तू कत्थई सुराही सी हो जा, मैं मदहोश पनघट बन जाता हूँ || बन जाना तू चाँदनी मेरी, मैं तेरा चाँद बन जाता हूँ.. हो जा तू कोई ख्वाब सुहाना, मैं बदलती करवट बन जाता हूँ

read more
#nojoto #chahat

तू कभी होंठ बन जा गुलाबी, मैं मनचला सिगरेट बन जाता हूँ
तू कत्थई सुराही सी हो जा, मैं मदहोश पनघट बन जाता हूँ ||

बन जाना तू चाँदनी मेरी, मैं तेरा चाँद बन जाता हूँ..
हो जा तू कोई ख्वाब सुहाना, मैं बदलती करवट बन जाता हूँ

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile