Nojoto: Largest Storytelling Platform

🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂ *आज का प्रेरक प्र

🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂
*आज का प्रेरक प्रसंग*
👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽
माटी की कहानी
एक कुम्हार माटी से चिलम बनाने जा रहा था। उसने चिलम का आकर दिया। थोड़ी देर में उसने चिलम को बिगाड़ दिया। माटी ने पुछा ,अरे कुम्हार तुमने चिलम अच्छी  बनाई फिर बिगाड़ क्यों दिया?
कुम्हार ने कहा कि अरे माटी पहले मैं चिलम बनाने की सोच रहा था किन्तु मेरी मति बदली और अब मैं सुराही या फिर घड़ा बनाऊंगा।
ये सुनकर माटी बोली,रे कुम्हार तेरी तो मति बदली मेरी तो जिंदगी ही बदल गयी।
चिलम बनती तो स्वयं भी जलती और दूसरों को भी जलाती,
अब सुराही बनूँगी तो स्वयं भी शीतल रहूँगी और दूसरों को भी शीतल रखूंगी।

इसी तरह हम भी यदि जीवन में किसी के बहकावे में ना आकर सभी लोग मिलकर सही फैसला लें तो हम स्वयं भी खुश रहेंगे एवं दूसरों को भी खुशियाँ दे सकेंगे।
🎀🎀  *सामान्य ज्ञान एवं न्यूज ग्रुप*🎀🎀
*न@रायण गेहलोत*

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀
🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂
*आज का प्रेरक प्रसंग*
👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽
माटी की कहानी
एक कुम्हार माटी से चिलम बनाने जा रहा था। उसने चिलम का आकर दिया। थोड़ी देर में उसने चिलम को बिगाड़ दिया। माटी ने पुछा ,अरे कुम्हार तुमने चिलम अच्छी  बनाई फिर बिगाड़ क्यों दिया?
कुम्हार ने कहा कि अरे माटी पहले मैं चिलम बनाने की सोच रहा था किन्तु मेरी मति बदली और अब मैं सुराही या फिर घड़ा बनाऊंगा।
ये सुनकर माटी बोली,रे कुम्हार तेरी तो मति बदली मेरी तो जिंदगी ही बदल गयी।
चिलम बनती तो स्वयं भी जलती और दूसरों को भी जलाती,
अब सुराही बनूँगी तो स्वयं भी शीतल रहूँगी और दूसरों को भी शीतल रखूंगी।

इसी तरह हम भी यदि जीवन में किसी के बहकावे में ना आकर सभी लोग मिलकर सही फैसला लें तो हम स्वयं भी खुश रहेंगे एवं दूसरों को भी खुशियाँ दे सकेंगे।
🎀🎀  *सामान्य ज्ञान एवं न्यूज ग्रुप*🎀🎀
*न@रायण गेहलोत*

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀