Find the Best दानव Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदानव गढ़ की लड़ाई, रेतीला दानव की लड़ाई, rangeela दानव और बालवीर, हयग्रीव दानव कौन था, रेतीला दानव वाला,
Nidhi Pant
इंसान रूपी दानव किसी भी त्रासदी से कई गुना अधिक विध्वंसक है। इसका प्रमाण शायद ही कोई मांगेगा। #इंसानियत_शर्मसार #दानव #विध्वंसक #humanitydies
#इंसानियत_शर्मसार #दानव #विध्वंसक #humanitydies
read moreSubhasish Pradhan
राम तो महान थे अपने कर्म से भगवान बन गए और रावण बहन के इज्जत के खातिर दानव बन गया। #राम #रावण #भगवान #दानव #yqdidi #yqthoughts
Gumnam Shayar Mahboob
😰 इंसानियत मर रही है😰 जरा सी बात पर करते हैं काटने की बात नफरत को क्यों इतना बढ़ावा दे रहें हैं धर्म के ठिकदार बन बैठे हैं दानव इंसानों का उसमें चढ़ावा दे रहे हैं #इंसानियत #धर्म #दानव #काटने #बढ़ावा #चढ़ावा #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob
Rakesh frnds4ever
prajapati ❣️
Girl quotes in Hindi अब भी गुलामी खत्म नहीं हुई है... कब तक बने रहोगे इन नजरो से दानव थक चुकी हू मैं दुपट्टा संभालते–संभालते 🥺🥺🥺 #ks🇮🇳✍️ ©komal #सोच#गुलामी#वाली#लड़की#दुप्पटा#दानव#ks🇮🇳🥺
Priya Gour
हम सोच रहे थे अपराध घट गए हैं पर यह किसने सोचा था मानव दानव बन गए हैं, इतनी बीत रही है सब पर फिर भी नहीं सुधरेंगे ये लोग... कोरोना ने जहां तोड़ दी हर वर्ग की कमर, फिर भी बेशर्म लोगों ने कर दिया बेकसूर पर जुल्म, आत्मा भी नहीं कांपी क्या इस हैवानियत को करते हुए, पर एक वो प्राणी है जिसे जंगली जानवर हम समझते थे, जब पता चला कुछ बारूदी खिला दिया गया है तो, किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया नदी में जाकर 3 दिन तक खड़ी रही, ना किसी को अपने पास आने दिया और इंतजार करती रही अपनी मौत का, पर ये बेदर्द जमाना नहीं पिघला मरते-मरते समझा गयी की इंसान भरोसे लायक नहीं है, शर्म आ रही है खुद को इंसान कहते हुए जब इंसानियत का खून किया हम में से कुछ इंसानों ने, क्या दोष था उसका जो उसके पेट में था, और क्या कसूर था उसका जिसे दिया गया बारूदी अनानास, अरे! इतने ही फ्री थे तो लूडो ही खेल लेते क्या मिला उस बेजुबान की जिंदगी से खेल कर, इस घटना से ना सिर्फ हुई मानवता शर्मसार,एक माँ का भी हुआ है अपमान, वक्रतुंड के रूप का तुमने आज जी भर के किया उपहास, आज प्रकृति हर तरह से सबक सिखा रही है, कोरोना,चक्रवात तूफान,बेमौसम बरसात,टिड्डीदल के हमले फिर भी देखों विडंबना अभी भी नहीं सुधरा इंसान, कुछ मानवों कि इस घटिया हरकत पर देखना अब सबका होगा जीना दुश्वार, कापेगी धरती भी शिव का ऐसा तांडव होगा क्योंकि कर आए हो तुम प्रलय की शुरुआत, बहुत उड़ा लिया मजाक कभी तो यह धरती मां भी बदला लेगी जिसने हम सब प्राणियों को धारण किया है, सभी को है समान रूप से हैं जीने का अधिकार दिया है, फिर भी क्यो करते हो किया ऐसे निंदनीय अपराध। #RIPHUMANITY #Nojoto हम सोच रहे थे अपराध घट गए हैं पर यह किसने सोचा था मानव दानव बन गए हैं, इतनी बीत रही है सब पर फिर भी नहीं सुधरेंगे ये लोग... कोरोना ने जहां तोड़ दी हर वर्ग की कमर, फिर भी बेशर्म लोगों ने कर दिया बेकसूर पर जुल्म, आत्मा भी नहीं कांपी क्या इस हैवानियत को करते हुए, पर एक वो प्राणी है जिसे जंगली जानवर हम समझते थे, जब पता चला कुछ बारूदी खिला दिया गया है तो,
#RIPHUMANITY हम सोच रहे थे अपराध घट गए हैं पर यह किसने सोचा था मानव दानव बन गए हैं, इतनी बीत रही है सब पर फिर भी नहीं सुधरेंगे ये लोग... कोरोना ने जहां तोड़ दी हर वर्ग की कमर, फिर भी बेशर्म लोगों ने कर दिया बेकसूर पर जुल्म, आत्मा भी नहीं कांपी क्या इस हैवानियत को करते हुए, पर एक वो प्राणी है जिसे जंगली जानवर हम समझते थे, जब पता चला कुछ बारूदी खिला दिया गया है तो,
read morekahaniwala
Sajda Qabool hota Hoga Kya Uska?? Jisne Mohabbat Mei Mera Dil Toda Tha #nojotoshayari #rawan #लंकेश्वर #ravela #दशानन #दानव #सर्वप्रथ #raवण #nojoto #writing Smile Sharma Miss..Aarvi Shikha Sharma Suman Zaniyan MONIKA SINGH
आशुतोष गोंडवी
#RIPPriyankaReddy कबतलक लुटती रहेगी आबरू इस देश की, कबतलक पहचान होगी ऐसे दानवों के भेष की क्यों नही कानून लाते सीधे गोली मारने को, जेलों में भरते हो इनको तुम क्यों आरती उतारने को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा जाए भाड़ में, पहले इन हैवानों के गोली मारो गा।।।। में तुम से न हो पाए तो सत्ता से नाता तोड़ दो, दर्द अगर समझते हो तो हैवानों के गले को मरोड़ दो नारियों के सम्मान में अब और शर्मिंदा न करो, भष्म कर दो रक्तबीजों को अब और जिंदा न करो ।। #आशु_कलम_से_से #RIPPriyankaReddy #ये_कैसी_आजादी 😭😭😭😥😥😥😥 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा जाए भाड़ में, पहले इन हैवानों के गोली मारो गा।।।। में #आशु_कलम_से_से #RIPPriyankaReddy #ये_कैसी_आजादी #nojotoindia #दानव #हैवानियत 😭😭😭😥😥😥😥
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा जाए भाड़ में, पहले इन हैवानों के गोली मारो गा।।।। में #आशु_कलम_से_से #RIPPriyankaReddy #ये_कैसी_आजादी #Nojotoindia #दानव #हैवानियत 😭😭😭😥😥😥😥
read morepandeysatyam999
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती। तेरे भक्त जनो पर माता भीर पड़ी है भारी। दानव दल पर टूट पड़ो मां करके सिंह सवारी॥ सौ-सौ सिहों से बलशाली, है अष्ट भुजाओं वाली, दुष्टों को तू ही ललकारती। ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती। तेरे भक्त जनो पर माता भीर पड़ी है भारी। दानव दल पर टूट पड़ो मां करके सिंह सवारी॥ सौ-सौ सिहों से बलशाली, है अष्ट भुजाओं वाली, दुष्टों को तू ही ललकारती। ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
read moreAmulya Mishra
देवों ने सुध बुध खोई है, दानव दल फिर भारी है। जहाँ युद्ध छोड़ा था तुमने, जंग वहीं से जारी है। रक्तबीज थे दानव शायद फिर से उठ कर खड़े हुए। तुम्हें लगा सब शांत हो गया मगर हादसे बड़े हुए। कही बच्चियों की चीखें हैं, और कहीं जलती नारी। जाने किसको कोस रही है, पापी दुनिया हत्यारी। एक बार फिर से जगदम्बे, भक्तों का उद्धार करो। बहुत सह चुके रण चण्डी अब चण्ड मुण्ड संघार करो। आज हिमालय पर्वत भी गँगा पर आँख उठाता है नरभक्षी भँवरा कलियों को नोच नोच कर खाता है पांचाली की लाज़ बचाने कोई कृष्ण नही आता धृतराष्ट्र सा लोकतंत्र है कुछ भी देख नही पाता नवरात्रि की कन्याओं पर घात लगाते हैं दानव आस तुम्हीं से है माँ दुर्गे त्राहि त्राहि करते मानव एक बार फिर दानव दल में माता हाहाकार करो बहुत सह चुके रण चण्डी अब चण्ड मुण्ड संघार करो। -अमूल्य मिश्रा जय माता दी
जय माता दी
read more