Find the Best इंसानियत_शर्मसार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
poonam atrey
छोटू द्युत गति से घर की ओर दौड़ा जा रहा था हाथों में एक डबलरोटी का पैकेट लिए ,उसके पीछे लोगो का एक झुंड पूरी गति से चिल्लाता हुआ दौड़ रहा था पकड़ो ,पकड़ो ,चोर चोर । तभी वह एक गली में घुसा और गायब हो गया ,लोगो की भीड़ अश्लील गालियाँ देते हुए वापस लौट गई ।छोटू ने राहत की साँस ली ।और घर की राह पकड़ी ।अब उसने डबलरोटी के पैकेट को और कसकर पकड़ लिया ।तेज दौड़ने की वजह से उसकी साँस बहुत तेज चल रही थी ।भूख के मारे अंतड़िया भी कुलमुलाने लगी थी ।मगर उसके हाथों की पकड़ पैकेट पर ढीली नही पड़ी ।और न ही उसे खाने के लिए वह रुका ,जाने कौन सी चिंता उसके नन्हे मस्तिष्क में उथल पुथल मचा रही थी घर के नाम पर बांस और खपरैल से बनी चार ×चार की एक छोटी सी खोली थी जिसमे वह अपने बूढ़े दादा ( जो कि बिस्तर पर लगभग अर्धमृत हालत में थे या यूं कहें भूख से लड़ने में ख़ुद को अक्षम पा रहे थे । आते ही वह दादा को वो डबलरोटी अपने हाथों से खिलाने लगा ।वह वृद्ध शरीर हड्डियों का ढांचा मात्र प्रतीत हो रहा था ।फ़िर भी वह धीरे धीरे उन सूखी डबलरोटी को चबाने का प्रयास करने लगे ।छोटू के चेहरे पर एक असीम तृप्ति का भाव था ।स्वयं भूखा होने पर भी वह डबलरोटी को देखकर ललचाया नही ।शायद उसे लगा था कि उससे ज्यादा वृद्ध दादा को उस डबलरोटी की जरूरत है तभी तो वह लाला के यहाँ से डबलरोटी चुरा कर भागा था ।10 वर्ष का छोटा बच्चा होने के कारण कोई उसे काम देने के लिए तैयार नही था ।तो उसके पास यही विकल्प बचा था ।स्वयं भी उसने पिछले तीन दिनों से कुछ नही खाया था । दादा को डबलरोटी खिला कर वह जैसे ही खड़ा हुआ तेज चक्कर के कारण उसका सर पास पड़े एक लकड़ी के स्टूल से टकराया और उसकी भूख हमेशा के लिए शांत हो गई ,एक बार फ़िर मौत भूख पर भारी पड़ी थी । कुछ ही देर बाद नगरपालिका वाले आये और एक साथ दो जनाजे उठे इंसानियत और भूख के ।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #इंसानियत_शर्मसार
Nidhi Pant
इंसान रूपी दानव किसी भी त्रासदी से कई गुना अधिक विध्वंसक है। इसका प्रमाण शायद ही कोई मांगेगा। #इंसानियत_शर्मसार #दानव #विध्वंसक #humanitydies
#इंसानियत_शर्मसार #दानव #विध्वंसक #humanitydies
read moreInsprational Qoute
मानव के पीछे छुपा असली दानव का रूप दिखा दिया। #इंसानियत_शर्मसार #ykbaba #ykdidi #ykquotes #vishnu_jangid_quotes #YourQuoteAndMine Collaborating with VISHNU L JANGID
#इंसानियत_शर्मसार #ykbaba #ykdidi #ykquotes #vishnu_jangid_quotes #YourQuoteAndMine Collaborating with VISHNU L JANGID
read moreRAYEES RABBANI
घिन हो गई तुझसे ये इंसान, इंसान भी कहने मे। तूने तो लेली जान बेजुबाँ मासूमों की।। #इंसानियत_शर्मसार #इंसानी_दरिंदे #इंसान_की_असलियत
#इंसानियत_शर्मसार #इंसानी_दरिंदे #इंसान_की_असलियत
read moreTanuja Bharti
इंसान तो इंसानों को ही मारने के पीछे पड़ा है। इन बेजुबां जानवरों को मार दिया इसमें क्या सगा है।। इंसान के तो फितरत में ही दगा है। इन बेजुबां जानवरों को मारना कौन सी पहली दफा है। । #elephantkilledinkerela #इंसानियत_शर्मसार #इंसानी_फितरत #इंसानियत_का_खात्मा #collab #iqdidi #iqbaba #keepingsmile
Piyush Barnwal
गरीब की क्या ख़ूब हँसी उड़ाई जा रही है । दो रोटी देकर, बीस तस्वीर ली जा रही है ।। mr_pi_yush #इंसानियत_शर्मसार
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited