Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बख्शा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बख्शा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबख्शा है, बख्शा meaning in hindi, बख्शा का हिंदी अर्थ, बख्शा का अर्थ, बख्शा नहीं,

  • 5 Followers
  • 4 Stories

Shubham Bhardwaj

pareek boy

#asam #Dil #Pagal

read more
ये हुनर #खुदा ने सिर्फ #लड़कों को #बख्शा हैं.....🚶

#महबूब से बिछड़कर #लड़कियाँ कहा #पागल हुई हैं......🧕

©pareek boy #asam #Dil #Pagal

कमल "किशोर"

"तेरा ज़िक्र"

read more
"तेरा ज़िक्र"

ना अप्सरा तुझ-सम कोई, ना जन्नत की कोई हूर है,
बेइंतेहा हमदम तुझे, कुदरत ने बख्शा नूर है..।।

जुल्फें जैसे घनघोर घटा, जब चेहरे पर छा जाती है,
कमसिन पलकें इतराने को, संग लपक-झपक कर आती हैं,
सौ मदिरालयों का नशा लिए,आँखों में कशिश भरपूर है..
बेइंतेहा हमदम तुझे, कुदरत ने बख्शा नूर है..

हैं नर्म गुलाबी लब तेरे, ये मधु से लबालब भरे हुए,
लाली गालों की दमकती, सूरज को फीका करे हुए,
मिश्री से मीठे बोल तेरे, सब सुनने को मजबूर हैं..
बेइंतेहा हमदम तुझे, कुदरत ने बख्शा नूर है..

यौवन है इतना मतवाला, योगी भी भोगी बन जाए,
तेरी एक झलक बस पाने को, लोगों में संगीनें तन जाएँ,
ना जानें टूटे कितने दिल, हुए कितने चकनाचूर है..
बेइंतेहा हमदम तुझे, कुदरत ने बख्शा नूर है..

बच्चों-सा नटखट दिल तेरा, है निश्छलता से भरा हुआ,
मासूम अदा तेरा मुस्काना, सब सच्चाई से भरा हुआ,
इक बोल प्यार से बोल दे तो, सारे दुःख दिल के दूर हैं,
बेइंतेहा हमदम तुझे, कुदरत ने बख्शा नूर है..

तेरी दीद से मेरा दिन निकले, रातें भी तुझसे ढलती हैं,
साँसों पर तेरा नाम लिखा, धड़कन तेरे दम से चलती है,
हो बैठा गर तुझ-पर निसार, "किशोर" का क्या क़सूर है.?
बेइंतेहा हमदम तुझे, कुदरत ने बख्शा नूर है....।। "तेरा ज़िक्र"

कवि आर डी उपाध्याय

गीत

read more
ये जुल्फें ये आँखें ये होठों की लाली !
खुदा नें है बख्शा या तूने चुरा ली!!

दहकता ये जौवन ..ये झूमे बदन है !
ना दिल में तपन है ना माथे शिकन है !!
सागर मे खिलता गुलाबी कमल ज्यों ;
चहरे पे रौनक वो दीवानापन है !!

ये नाक की नथनी ये कानों की बाली !
खुदा नें है बख्शा या तू नें चुरा ली !!

सांसों से तेरी ये महका चमन है !
नजाकत निगाहों में एक आवरण है !
सितारे ये पूछें जमीं में उतर कर ;
परी है या कोई कली गुलबदन है !!

ये आहें ये सांसें ये बातें निराली !
खुदा नें है बख्शा या तूने चुरा ली।। गीत

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile