Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Ajadkalakar Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Ajadkalakar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutajad hind fauj in hindi 10, https://nojoto.com/amp/post/2525e92ade8cdae6ea0fb6031904f205/fa-l-ma-sama-ka-shha-aja-ta-ma-lva-ya-ll-ta-rebellious-flower, aja na farari me song, aja me hawaon me song mp3 download, aja na farari me,

  • 9 Followers
  • 33 Stories

ADV. Rashmi Gupta

#anojotohindi Kavyashala #amarujalakavya #ManojMuntashir #KumarVishwas #Ajadkalakar #Novembercreator r.r Teja Jakhar Shriram Jamre shalini siya AMBRISH CHANDRA BHARAT

read more
न  विराम  तू  लेकर  चल 
नभ  गिरे  या  बहे  जल  थल 
गिरा  गिरीश  जो  आसमान  से 
बहेगी  किलकारी  कलकल 

एक  अजूबा  उधर  से  हो  चल
पानी  बहे  बेमल हो हो  जल 
आज  करो  तुम  जो  करना  है 
क्यों  करते  हो  कल  कल  कल

©rashmi98 #anojotohindi 
#NojotoKavyashala 
#amarujalakavya 
#ManojMuntashir 
#KumarVishwas 
#Ajadkalakar 
#Novembercreator 
 r.r Teja Jakhar Shriram Jamre shalini siya AMBRISH CHANDRA BHARAT

ADV. Rashmi Gupta

मिली न मुझको वो मंजर 
गया था मै जैसे तैसे
तेज़ लगा था मुझे खंजर
जिंदा रहा मै न जाने कैसे
तड़पन रही उस वक्त की मेरी
काट रहा कोई सास की पतंग जैसे
बस एक घड़ी ठहरा था मैं
सांसों से कह रहा था मैं
की आओ मुझ में फिर से बस जाओ
कुछ जिंदगी पर तरस खाओ
कुछ और नहीं कहा मैने
खुद की भी नही सुना मैने
थोड़ा और दूर तक तो सफर पाऊं
कुछ रह गया है मेरा उसे एक बार जरा सा देख आऊ
तेजी से धड़कन दौड़ रहा था 
रूह को अपनी मरोड़ रहा था
एक चमक आई मुझ तक
कोई न सूझी सूझ एक तक
एक मेरा खजाना रह गया है
उस ओर मेरा दीवाना रह गया है
रुको इल्तला कर आऊ उसे
बीन बताए जाऊ कैसे
दो पल भला क्या तुम रुकोगे
समेट लूं सब पोटली दुखों के
नहीं तुम्हें जाना होगा
मिट्टी से अलग रहना होगा
चलो ले चलूं तुम्हे
जहां माया भी तुम्हे कदम चूमें
भरा सुकून दिल न दिमाक
न बुझेगी आगाज न लगाएगी आग
रूखी सूखी थाली होगी
धरती के तरह भरी भीड़ में भी न खाली होगी
चलो मेरे संग उस दुनिया में
आए हो जिस दुनिया से।

©rashmi98 #SeptemberCreator 
#Ajadkalakar 
#kavita 
#kavita 
#hindiurdupoetry 
#Hindi 
#HindiPoem 
#NojotoEnglishPoetry

tum

#Life Meghraj Arya Priyanka Modi hirdesh singh rathore Pallavi Srivastava Kartik kumar Kartik Kumar #Ajadkalakar #Dil

read more
हमने कभी अपने मोहब्बत से,,,
किसी उम्मीद की शिकायत नहीं की,,,

चाहत,,वक्त,,नाराजगी,,और फिर जुदाई,,,
सब बीन मांगे ही दे दिया उसने,,,
फिर हमने उससे और कोई चाहत नही की,,


और उसके खुशियों के तलाश में निकले,,,
तभी अंदाजा हो गया मुझे इस उदासी का,,
जो आज है,,

मुझे वो,,जमाने से अलग लगा,,,
फिर मैंने अपने इश्क की हिफाजत नही की,,

वो कहता रहा,,उसका होना,,
मेरे बस की बात नही,,,

और मैं पागल,,
उसके बातों की जरा भी यहमीयत नही की😞😞

©tum #Life  Meghraj Arya Priyanka Modi hirdesh singh rathore Pallavi Srivastava  Kartik kumar Kartik Kumar #Ajadkalakar 
#Dil

tum

#Loneliness best poetry Ambika Jha Kumar Ranjeet Ombhakat Mohan( kalam mewad ki) jeevesh yadav #Ajadkalakar

read more
उन्हें यकीन तो नहीं था ,,
कि हम ना चीज भी उनके लिए अनमोल हो जाएंगे,,

हम उनके पैरों के धूल समझे जाने वाले,,
 यूं अचानक रसूल हो जाएंगे,,

और यूं नजर अंदाज भी करना पड़ेगा,,
 दिल में बिठा कर  उनको

चाहतों की बस्ती में भी,,
ऐसे गमजदा माहौल हो जायेंगे,,

तमासायी बन जायेंगे,,,
इश्क में हद से गुजरने,,,


हकीकत की मोहब्बत में भी,,
इतने नखड़े,,इतने वशुल हो जायेंगे😞😞😴😴

©tum #Loneliness  best poetry Ambika Jha Kumar Ranjeet Ombhakat Mohan( kalam mewad ki) jeevesh yadav #Ajadkalakar

ADV. Rashmi Gupta

आह से कराहती रही वो
अनकही दास्तां सी वो
भूख की प्रचंडता सब कुछ जला रही थी
धरती असमान बिन गलियों के भी चला रही थी 
मां तड़पती रही प्यास से
बूंद के लिए कराह रही थी वो
रोटी थी की छला रही थी
रोटी मुझको बुला रही थी
ठहर न पाया एक पल पास
पापी पेट की रोटी दो घरी की नींद सुला रही थी
न हुई तेरहवीं न हुई बरसी
अग्नाश्य की अग्नि जला रही थी
तड़प रहा था जब मैं भूख से 
और मां मेरी लोरी गा कर सुला रही थी
कैस कहता मां से मैं
भूख कहां से सहता मै
मां समझी थी मैं बड़ी
मां से बढ़कर मेरी भूख है।

©rashmi98 #अक्टूबर 
#octoberpoem 
#Nojoto2liner 
#NojotoEnglishPoetry 
#Englishpoetry 
#hindi_poetry 
#nojotohindipoetry 
#Ajadkalakar

tum

#Ocean Urmila Tomar POOJA UDESHI Aarchi Advani Sahil Rana RiChA SiNgH SoMvAnShI #Dil #Ajadkalakar

read more
मेरा ये पैगाम उन तलक,,,पहुंचा दो यारों,,,

कि खत्म हो रहे हैं,,,जिक्र_ए_कलाम उन तलक,,,पहुंचा दो यारों,,,

और वो सुनके जरा भी हैरान नही होंगे,,, कि उनके जाने के बाद मैं मुस्कुराया नही,,मोहब्बत उन्हों ने भी की थी न,

तुम्हारा रहे गा बड़ा यहसान,,,उन तलक,,,पहुंचा दो यारों,,,

उनसे कहना वो आज भी जिंदगी ही है हमारी,,

उनके लबों की मुस्कुराहट में ही आज भी खुशी है हमारी,,,

बताना,,,हमे गुरुर था वो मनाएंगे और हम रूठ गए,,

उन्हों ने हाथ क्या छोड़ा,,,हम कांच की तरह टूट गए,,

आज भी मेरे दिल पर उनका ही है नाम,,,उन तलक,,,पहुंचा दो यारों,,,

मेरा ये पैगाम उन तलक,,,पहुंचा दो यारों,,,

कह देना लौट आएं,, कि अब सासें थामने को है,,,

धड़कनों ने बगावत  कर ली है,,,नब्ज अब जमने को हैं,,,

जो पल साथ गुजरा उस पल का वास्ता देना,,

और ये भी कह देना,,,जिस्म से रूह निकलने को है,,

दोस्ती,,,मोहब्बत,,,इंसानियत,,,रिश्तों के है ये सारे नाम,,, उन तलक पहुंचा दो यारों

मेरा ये पैगाम उन तलक,,,पहुंचा दो यारों,,,


💕┄┅════❁❤️❁════┅┄​💕  
             #Love_u_जिंदगी 
💕┄┅════❁❤️❁════┅┄​💕

©नीरज पाण्डेय
  #Ocean  Urmila Tomar POOJA UDESHI Aarchi Advani Sahil Rana  RiChA SiNgH SoMvAnShI #Dil #Ajadkalakar

tum

#Books Suman Zaniyan Raghav jeevesh yadav Kumar Ranjeet Ombhakat Mohan( kalam mewad ki) #Dil #Ajadkalakar #Love #Zindagi

read more
तुझे हकीकत से एक रोज वाकिफ कराएंगे,,,,😊❣

सब चाहते दिल ने लिए देखना हम खामोश हो जायेगें,,😊❣

तुझे इल्म भी नहीं होगा,,,हमारे हद_ए_चाहत का,,😊❣

तेरे दिल में रहेंगे,,,और तुझे,,,आवाज भी नही लगाएंगे,,,😊❣

ये दुनिया जो हासिल को मोहब्बत समझती है,,,😊❣

उसे मोहब्बत का नया इतिहास दिखलाएंगे,,😊❣

सब्र कर लेंगे तेरे जख्म भर जाने तक,,,😊❣

और,,
बड़ी खामोशी से,,,इस जहां को छोड़ जायेंगे,😊❣

तेरी चाहतों का येहशास दिल में दबाए हुए,,,😊❣

तू देखना,,तेरी गलियों से गुजर जायेंगे😊❣


तेरी हर उदासी का अश्क गुजरे गा,,,मेरी आखों से,,,😊❣

कुछ इस कदर तेरे दर्द को अपनाएंगे,,😊❣

तुझे हकीकत से एक रोज वाकिफ कराएंगे,,,,😊❣

सब चाहते दिल ने लिए देखना हम खामोश हो जायेगें,,😊❣



💕┄┅════❁❤️❁════┅┄​💕  
             #Love_u_जिंदगी 
💕┄┅════❁❤️❁════┅┄​💕

©नीरज पाण्डेय #Books  Suman Zaniyan Raghav  jeevesh yadav Kumar Ranjeet Ombhakat Mohan( kalam mewad ki) #Dil #Ajadkalakar #Love #Zindagi

tum

#DearCousins Taaj POOJA UDESHI Abhijit Kumar Kumar Animesh Madanmohan Dixit #Ajadkalakar

read more
सुनो,,,
चलो छोड़ो भी अब बहाने जाने दो,,

नही आयेंगे अब दिल की बात सुनने,,,जाने दो,,

मालूम हो गया की कितना,,,जरूरी हूं मैं तुम्हारे लिए,,

ऐसे भी होते है,,,रिश्ते निभाने जाने दो,,

और 
अब बातें हमारी,,,चुभने लगी है उनको तो बस,,,

नही है अब और कोई जख्म दिखाने जाने दो,,

तुम्हे लगता है ,,,पर दिल के बुरे हम हैं ही नही,,

 रिश्ते नही चलते सबूतों के बहाने जाने दो,,,

मशला ये नही है,,,मेरी बेरूखी कितनी है,,,

तुम्हे आता ही नहीं है मनाने,,,जाने दो,,

💕┄┅════❁❤️❁════┅┄​💕  
             #Love_u_जिंदगी 
💕┄┅════❁❤️❁════┅┄​💕

©नीरज पाण्डेय #DearCousins  Taaj POOJA UDESHI Abhijit Kumar Kumar Animesh  Madanmohan Dixit 
#Ajadkalakar

tum

#SunSet Urmila Tomar Anshu Devi Aarchi Advani azaad ali India Baghpat #Ajadkalakar #Dil

read more
टूटे हुए रिश्ते को निभाने कौन आता है,,

तू मुझ में आज भी जिंदा है,,,बताने कौन आता है,,

अना हर नाते के लिए मुसीबत है,,,

बात जब जिद्द की हो तो मानने कौन आता है,,,

फिकर,,,तब्ज्जो,,,वफादारी,,,फलसफे ये सारे इश्क के,,

खुदगर्जी खीच लाती है यहां सबको,,
मुतमईन,,होके कोई यहां मिलने के बहाने कौन आता है,,

और वो अजनबी तो नही,,,,
जिन की इबादत हम इस दिल में करते हैं,,,

ये तो बस यकीन की बात है,,,
यहां खुद को खुदा कहलवाने कौन आता है।

हां,,जरा मेरा तरीका अजीब है,,,,पर इरादा गलत जरा भी नही,,,

बरना महफिलों में खुदा के जख्म दिखाने कौन आता है😞😞💔


💕┄┅════❁❤️❁════┅┄​💕  
             #Love_u_जिंदगी 
💕┄┅════❁❤️❁════┅┄​💕

©नीरज पाण्डेय #SunSet  Urmila Tomar Anshu Devi Aarchi Advani azaad ali India Baghpat #Ajadkalakar 
#Dil

tum

Bipin Kumar Ray Advocate Suraj Pal Singh Rupinder kaur Gill King of good time SHASHIKANT PANDEY #Dil #Ajadkalakar

read more
वो कह रहा था,,,अब कुछ भी कहने की जरूरत नहीं,,,

कि मेरे दिल में अब रहने की जरूरत नहीं,,,

और ये मसाबरा सभी मोहब्बत जादो के लिए है,,

इश्क में वो बात,,,अब वो सिद्दत ही नही,,,

हां,,ये बात और है,,,मुझे निभानी है,,,किसी से किए वादे को,,,

ये बात और है,,,उसे अब मेरी जरूरत भी नहीं,,,

और मेरे नज़्म,,,जज्बात से भरे है,,,खोखले अल्फाज नही,,,


पर दिल तक इसे ले जाने के लिए,,,किसी को फुर्सत ही नहीं,,,


💕┄┅════❁❤️❁════┅┄​💕  
             #Love_u_जिंदगी 
💕┄┅════❁❤️❁════┅┄​💕

©नीरज पाण्डेय Bipin Kumar Ray Advocate Suraj Pal Singh  Rupinder kaur Gill King of good time SHASHIKANT PANDEY #Dil #Ajadkalakar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile