Find the Best AzadKalakaar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti love you azad, poetry on azad kashmir in urdu, poem on chandrashekhar azad in hindi, chandra shekhar azad quotes in hindi, chandrashekhar azad quotes in hindi,
Vineeta Singh
अगर कभी वक़्त मिले अगर कभी वक़्त मिले तो बिताना कुछ पल अपने भी साथ, पकड़ना खुद का हाथ और करना कुछ गुफ्तगू, मुस्कुराना बेवजह और देखना खुद का वो अक्स भी, जिसे तुम जीवन की भाग दौड़ में बहुत पीछे छोड़ आए हो। अगर कभी वक़्त मिले तो सुनना अपने अंतर्मन की आवाज, वो आवाज जो दुनिया के शोर गुल में कुछ धुंधली सी हो गई है। अगर कभी वक़्त मिले तो......................... ©Vineeta Singh #AzadKalakaar #agarkabhiwaqutmiletoh #MereKhayaal
lamhon k ehsaas by Priyanka
कब तक रोते बिलख़ते रहेंगें, कब तक यूं ही हम चुप रहते रहेंगें, अपनी लड़ाई इंसान को स्वयं लड़नी होती हैं... आखिर कब तक अपने नसीब को कोसते रहेंगें। ©lamhon k ehsaas by Priyanka #KabTak #LifeQuotes #NojotoImagePrompt #AzadKalakaar #4LinePoetry
#Kabtak #lifequotes ImagePrompt #AzadKalakaar #4linepoetry
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
तेरे हर जुल्म को उल्फत मे गवारा करके,दिल की बस्ती में जो बैठे है ख़सारा करके//१ फलक पे भेज दी मैने,आहो फुगा,खुदा ने सुन ली अरज मेरी बंदा हमारा करके //२ मै वो बशर हूँ कि,जिसकी आह रद्द न हुई,तुमने अच्छा किया गुनाहों का कफ्फारा करके//३ आते जाते हैं तेरे जैसे,निगाहों में मेरी,लोग लेते हैंं,मजा,जिक्र तुम्हारा करके//४ बेसबाब होके तेरा मुझको, मुंताशिर करना, तूने अच्छा ना किया,मुझसे कनारा करके//५
read moreविपिन कुमार सोनी
अल्ट्रासाउण्ड लडकी ने कहा जो तीन महीने पहले पत्नी बनी अब मां बनने वाली है अपने कोख से ‘खानदान‘ जनने वाली है, तो पति को, तो पिता के सम्बोधन ने छुआ ससुर को, दादा के सम्मोहन ने मोहा सास को, दादी के भोलेपन ने भुलाया देवर को, ताता के तोतलेपन ने बुलाया अचानक एक दिन, एक मशीन , ने पिता के, पथभ्रमित पौरूष को दादा के, दकियानूसी दम्भ को दादी के, दोमुंहे दर्द को चाचा के, अधकचरी आधुनिकता को स्क्रीन/पटल पर उभार दिया, और संकीर्णता के शरीर में संवेदना से शून्य परिवार ने ‘ऐश्वर्य‘ के तेज ‘किरण‘ की ‘आशा‘ भरी ‘उषा‘ की साकार ‘महादेवी‘ को निराधार हथियार के कुंदधार से निराकार कर दिया!!! -विपिन कुमार सोनी 28.06.2000 प्रयागराज (इलाहाबाद) ©विपिन कुमार सोनी #AzadKalakaar
SoniSs
प्यार तो किसी की सीरत से किया जाता है चेहरे से प्यार कौन करता है चेहरे से प्यार तो मुर्ख करते हैं हम तो उनकी अदाओं पर मरते हैं... ©SoniSs #azadkalakaar #Light