Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अश्क़ों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अश्क़ों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 5 Followers
  • 28 Stories

OMG INDIA WORLD

__अश्क़ों__का__बहता__दरिया__ 🟤🔴🟠🟢🟣 ख़ूबसूरत सी मैं #इक__नज़्म__लिख रहा हूँ #अश्क़ों को बहता__हुआ__दरिया बना कर बाँके_नयनों को तेरे मैं #कमल लिख रहा हूँ ❣️❣️ #रसीले_अधर तेरे सागर के दो किनारे हों जैसे #सगंम हो धारा का वही गंगाजल लिख रहा हूँ ❣️❣️

read more
#__अश्क़ों__का__बहता__दरिया__ 🟤🔴🟠🟢🟣

#ख़ूबसूरत सी मैं #इक__नज़्म__लिख रहा हूँ 
#अश्क़ों को #बहता__हुआ__दरिया बना कर 
#बाँके_नयनों को तेरे मैं #कमल लिख रहा हूँ ❣️❣️

#रसीले_अधर तेरे सागर के दो किनारे हों जैसे 
#सगंम हो धारा का वही गंगाजल लिख रहा हूँ ❣️❣️
*ख़ूबसूरत सी 🟩🟩

प्रेम के मोती निकाल रहा हूँ #ज़ेहन से चुन कर 
तस्सवुर में गाऊँ तराने वही ग़ज़ल लिख रहा हूँ ❣️❣️
*ख़ूबसूरत सी 🟦🟦

#रुख़सार पर लिख दिये.....ढेरों #गुलाब तुमने
#शादाब होकर....गुलाबी #शबाब लिख रहा हूँ ❣️❣️🟥🟥

🖤🤎🧡💜💙💚💛❤️🖤🤎🧡💜💙💚💛❤️

©OMG INDIA WORLD __अश्क़ों__का__बहता__दरिया__ 🟤🔴🟠🟢🟣

ख़ूबसूरत सी मैं #इक__नज़्म__लिख रहा हूँ 
#अश्क़ों को बहता__हुआ__दरिया बना कर 
बाँके_नयनों को तेरे मैं #कमल लिख रहा हूँ ❣️❣️

#रसीले_अधर तेरे सागर के दो किनारे हों जैसे 
#सगंम हो धारा का वही गंगाजल लिख रहा हूँ ❣️❣️

Rooh_Lost_Soul

वो हर दर्द पन्नों से बयाँ करते है
अल्फाज़ो से लिपट कर, 
कुछ पल रो भी लिया करते है ।

                                 

                                     अश्क़ों की स्याही से लिखते है 
                                      हाल-ए-दिल अपना, क्यूँकि
                                      गालों पर सूखे अश्क़ों को 
                                      हर कोई पढ़ा नही करते है । #internationaldayofpeace #nojoto #nojotohindi

@mehfil.e.gulzar

कितना रोकोगे आपने आपको, कितना रोकोगे आपने आपको। पता है मुझे, तुम्हारे दिल में भी है मेरे लिए अश्क़, पर पता नहीं क्यूँ, तुम उनका एहसास ही नहीं करना चाहते। क्यूँ तुम आगे बढ़ना ही नहीं चाहते, क्यूँ भाग रहे हो कहीं दूर मुझ से,

read more
"मुझे मार रहे हो तुम"

In description 👇 कितना रोकोगे आपने आपको,
कितना रोकोगे आपने आपको।
पता है मुझे,
तुम्हारे दिल में भी है मेरे लिए अश्क़,
पर पता नहीं क्यूँ,
तुम उनका एहसास ही नहीं करना चाहते।
क्यूँ तुम आगे बढ़ना ही नहीं चाहते,
क्यूँ भाग रहे हो कहीं दूर मुझ से,

Saurabh Verma

read more
ये शाम ढलने दो जरा,
रात के पहर को आने दो जरा,
बह जाने दो गमों को अश्क़ों से,
इन अश्क़ों को मोती बन जाने दो जरा,
ये शाम अभी है,ग़मगीन,
किसी दिन होगी हसीन,
खुद को चाँद की रोशनी में,
भीग जाने दो जरा,
ये शाम ढलने दो जरा,
क्यों खोये हुए हो,
अतीत के पन्नो में,
वर्तमान में दो पल,
ठहरो तो जरा,
निकल आओगे सारे चक्रव्यूहों से,
बस खुद को सोने की तरह,
तपने दो जरा,
ये शाम ढलने दो जरा.....✍️

Sarthak dev

मैं वो मुसाफिर .. मैं वो मुसाफिर जो अश्क़ों को शब्दों में लिखता हूं मैं तो मोहब्बत को अपनी पन्नो में गढ़ता हूं। शब्दो की राहों में मेरे नींद में आने वाले ख्वाबो में मैं तुझसे सारी बातें कहता हूं जो कहने से डरता हूँ कभी चुप चुप सा एक कोने से तेरे चहरे को तकता हूं अजीब शख्शियत सी उबरी है मुझमे जो अपनी परछाई को भी तेरी मौजूदगी समझता हूं ।

read more
मैं वो मुसाफिर ..

मैं वो मुसाफिर जो अश्क़ों को शब्दों में लिखता हूं 
मैं तो मोहब्बत को अपनी पन्नो में गढ़ता हूं।
शब्दो की राहों में मेरे नींद में आने वाले ख्वाबो में 
मैं तुझसे सारी बातें कहता हूं जो कहने से डरता हूँ
कभी चुप चुप सा एक कोने से तेरे चहरे को तकता हूं
अजीब शख्शियत सी उबरी है मुझमे जो अपनी परछाई को भी तेरी मौजूदगी समझता हूं ।
मैं वो शख्शियत हूं जो अपने अस्तित्व को मंदिर मस्जिद और गिरजों में नही ढूंढता हूँ क्योंकि मैं अपने अस्तित्व का कारण खुद की परछाई से पूछता हूँ ।
मैं तो तन्हाई में कर लेता हूं बाते उन पन्नो से जिनमे अपने मांझी को गढ़ता हूँ ।
मैं अपने अश्क़ों को शब्दों में लिखता हूँ 
मैं अपनी जिंदगी के मर्मों को पन्नो में गढ़ता हूँ। मैं वो मुसाफिर ..

मैं वो मुसाफिर जो अश्क़ों को शब्दों में लिखता हूं 
मैं तो मोहब्बत को अपनी पन्नो में गढ़ता हूं।
शब्दो की राहों में मेरे नींद में आने वाले ख्वाबो में 
मैं तुझसे सारी बातें कहता हूं जो कहने से डरता हूँ
कभी चुप चुप सा एक कोने से तेरे चहरे को तकता हूं
अजीब शख्शियत सी उबरी है मुझमे जो अपनी परछाई को भी तेरी मौजूदगी समझता हूं ।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile