Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best farookh Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best farookh Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove quotes for far away lover, far away love quotes for her, love quotes for far relationship, love quotes for her far away, love quotes for far distance love,

  • 1 Followers
  • 3 Stories

Farookh Mohammad

प्यार क्या है?
प्यार क्या है? तुमने पूछा मुझसे,
प्यार क्या है ?तुम्हें कैसे बताऊं,
बड़े-बड़े आशिक़ नहीं समझा सके इसको,
फिर किस तरह मैं ये तुम्हें समझाऊं,
तुम्हारी आवाज से मेरे दिन की शुरुआत प्यार है,
तुम्हें पलभर देख पाने की बेकरारी प्यार है,
घंटो तुमसे फोन पर इधर-उधर की बातें,
फिर भी जी न भरना प्यार है।
तुम्हारा गुस्सा होना मेरा सॉरी बोलना,तुम्हारा मान जाना। 
कभी मेरा रूठना कभी तुम्हारा चहकना,
कभी छोटी सी बात पर आंसू बहाना ,
मेरे कंधे पर सर रखकर सो जाना।
ये सारे रंग हैं प्यार के ,वफा के ,एतबार के ।
मेरी सांसो में तुम बसे हो मगर,
फिर भी तुमको मैं पा सकूँगा खुद से ये सवाल क्या है?
खुद से ज्यादा भरोसा तुम पर ,
समर्पण ही तो प्यार है ,
तेरे मेरे बीच की हर बात प्यार है।
तेरे मेरे बीच की हर बात प्यार है।

©Farookh Mohammad #fmtalks.#farookh
#IntimateLove

Farookh Mohammad

#Life#Dua#farookh #Corona_Lockdown_Rush Dr Rubab anjum Roshni Bano Shayar Raj Pandey Sharda Rajput Md Marghub

read more
               फारूख तुम मर सकते थे ?
हाँ बिल्कुल मैं कोरोना से मर सकता था जैसे लाखों मरे,
मर तो मैं तब भी सकता था जब मैं 9साल का था और तालाब में डूब रहा था और मेरी मामी ने मुझे बचा लिया था,
मर तो मैं उस दिन भी सकता था जब ट्रेन बिल्कुल हमारे पीछे थी ,और हमें पता भी नही था लोग चिल्लाते हुए दौड़े थे तब हमारी ओर।
मर तो मैं तब भी सकता था जब मेरे हाथों की हड्डियाँ टूट गई थी ,और डॉक्टर ने मुझे बेहोशी का इंजेक्शन देकर मेरे हाथों में स्टील की 2 प्लेटें और 7 स्क्रू कसकर लगा दिए थे।
मर तो मैं तब भी सकता था जब मुझे टी.बी. हुआ था और मेरे फेफड़ों में पानी जमा हो गया था जिसे डॉक्टर ने मेरी आंखों के सामने ही निकाला था।
मर तो मैं अभी 2 महीने पहले भी सकता जब मेरी तेज बाईक के आगे अचानक कुत्ता आ गया और तुरन्त मर गया,
उस कुत्ते के साथ सड़क पर उस दिन मैं भी मर सकता था।
और भी कई ऐसे मौके आये हैं ज़िंदगी मे मेरी के मैं मर सकता था मगर मरा नही जिंदा हूँ,क्योंकि उसकी मर्जी है।
मर तो हर कोई सकता है कभी भी कहीं भी किसी भी वक़्त,
मर तुम भी सकते हो कल का तुम्हे क्या पता ?
तो इस मुग़ालते में मत रहो कि तुमने किसी की जान बचा ली या तुम बचा सकते हो ?
जान देना और जान लेना उस ख़ुदा के हाथ हैं,
तू इंसान है और  तेरी औकात ही क्या है?
कब कौन कहाँ कैसे मरेगा ये वो ही तय करता है,
उसकी मर्जी के बिना क्या कोई पत्ता भी हिलता है।
जा खुश रह और दूसरों को भी खुश रहने दे,
तुझसे ये ही हो जाये तो ईबादत हो जाए,
और मसला ही नही दुनिया में कोई और ,
गर इंसान को इंसान से मोहब्बत हो जाये।
दुवाएँ काम आती है अक्सर जब दवा बेअसर हो,
जा तुझको भी दुआ लगे किसी की और तू भी बा सबर हो। 

                                                (फारूख मोहम्मद)

©Farookh Mohammad #life#dua#farookh

#Corona_Lockdown_Rush  Dr Rubab anjum  Roshni Bano Shayar Raj Pandey Sharda Rajput Md Marghub

Farookh Mohammad

एक महीन सा धागा है जो तेरी सांसों से जुड़ा है।
तू हिम्मत रख वो बहुत बड़ा है।
मायूस क्यों होता है क्यों फिक्र बेवजह करता है,
उसकी दी हुई है ज़िंदगी बेशक मगर तेरे अपनों की दुआ का असर भी तो  होता है।
हिम्मत रख छोड़ मायूसी चल खड़ा हो जा
अभी वक़्त आया नही है जाने का,
अभी तो बहुत कुछ करवाना चाहता है वो तुझसे।

©Farookh Mohammad #corona#life#farookh #dua

#JumuatulWidaa

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile