प्यार क्या है? प्यार क्या है? तुमने पूछा मुझसे, प्यार क्या है ?तुम्हें कैसे बताऊं, बड़े-बड़े आशिक़ नहीं समझा सके इसको, फिर किस तरह मैं ये तुम्हें समझाऊं, तुम्हारी आवाज से मेरे दिन की शुरुआत प्यार है, तुम्हें पलभर देख पाने की बेकरारी प्यार है, घंटो तुमसे फोन पर इधर-उधर की बातें, फिर भी जी न भरना प्यार है। तुम्हारा गुस्सा होना मेरा सॉरी बोलना,तुम्हारा मान जाना। कभी मेरा रूठना कभी तुम्हारा चहकना, कभी छोटी सी बात पर आंसू बहाना , मेरे कंधे पर सर रखकर सो जाना। ये सारे रंग हैं प्यार के ,वफा के ,एतबार के । मेरी सांसो में तुम बसे हो मगर, फिर भी तुमको मैं पा सकूँगा खुद से ये सवाल क्या है? खुद से ज्यादा भरोसा तुम पर , समर्पण ही तो प्यार है , तेरे मेरे बीच की हर बात प्यार है। तेरे मेरे बीच की हर बात प्यार है। ©Farookh Mohammad #fmtalks.#farookh #IntimateLove