Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अधूरा_किस्सा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अधूरा_किस्सा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 4 Followers
  • 4 Stories

Sugandh Mishra

देखने मे तो वैसी ही है,पर अब वो वैसी नहीं रही ,
घर जाता हूँ , तो हाल चाल पूछती है,
बातों ही बातों मे पूछ लेती है घर आने का सबब भी...
बेसाख्ता पहले सा बात-बेबात खिलखिलाती नहीं,
बस कुछ पूछो तो मुस्कुरा देती है सूनी आंखो से,
यूं तो गलतियाँ मैं अब भी हज़ार करता हूँ,
पर अब वो मुझसे रूठती नहीं ...
जाने क्यों, पर अब वो रूठती नहीं.......
~सुगंध  #regrets 
#अधूरा_किस्सा

अविनाश पाल 'शून्य'

एक नहीं हम हो सकते शायद कुछ है अदृश्य सी बाधा,
शायद जीवन बीतेगा ऐसे जैसे बिन कृष्ण के राधा। #शून्य 
#पवित्ररिश्ता 
#पावन_प्रेम 
#कृष्णबिनाराधा 
#इंतज़ारकबतक 
#अधूरासाकुछ
 #अधूरा_किस्सा 
#yqhindi

Prakash Vats Dubey

#अधूरा_किस्सा 

उसकी आँखों में गहरी रातों का अंधेरा था.. एक सूनेपन की ख़ामोशी.. जैसे कहना बहुत कुछ चाहती हो लेकिन किसी वजह या अपनी ही बेख़याली में मन मारकर बैठी हुई हो। उसको जब भी देखता तो लगता जैसे साहिर ने अमृता को सोचकर ही ये लिखा होगा- तुम्हारे साथ भी गुज़री हुई रातों के साये हैं। रातों के भी साये हो सकते हैं, ये बात उसकी आँखों में देखकर यक़ीन किया जा सकता था। उसकी आँखों के साये में रात के कइयों साये थे। देर रात तक वो यूं ही बैठे-बैठे अपनी नाइट-लैम्प के नीचे कुछ पढ़ा करती थी। जब पढ़ने लगती तो जैसे रम सी जाती थी.. 

उसके लिए मैं अकसर देर रात तक चाय बनाया करता था। चाय बेहद ही पसंद थी उसे। जब भी वो मुझे चाय लिए अपने सामने देखती तो फिर बहुत हौले से मुस्कुराती और अपनी नाज़ुक हथेलियों से मेरी मुट्ठियों को भीचकर कहती- मेरी इस रात में कोई चाँद भरता है.. तो वो तुम हो। उसका शुक्रिया कहने का अंदाज़ सबसे जुदा था। उसकी गहराई हुई आँखों में कई भेद थे। उसके चेहरे की सादगी दुनिया-भर की रंगत को एक ही पल में फ़ीका कर सकती थी। वो पहली लड़की थी जिससे मुझे मुहब्बत हुई थी। वो जब भी याद आती है वही गाना याद आता है- चलो एक बार फिर से। क़ाश! ये यादें कभी हक़ीक़त के दरम्यान साँसें ले सकती लेकिन कोशिश करते रहने में हर्ज़ ही क्या है? ये जानते हुए कोशिश करना कि वो मुमकिन ही नहीं..
बयान करता है कि मेरा उसके लिए दीवानापन कैसा है?

©Prakash Vats Dubey #solotraveller

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile