Find the Best sisters_at_arms Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsisters love images with quotes, sisters love images with quotes 320, quotes on brothers and sisters love, quotes about brothers and sisters love, quotes about sisters love for each other,
Mo k sh K an
तुमने अगर ज़िन्दगी देखनी है समझनी है तो उस से एक बात जरूर मिलना उसकी बातों में ज़िन्दगी संदल हो जाती है वो वक़्त की मोहताज़ नही वक़्त उसका कायल है उसके लिए वो कभी थम जाता है कभी उसी में रम जाता है नदिया उसमें बहती हैं लहरें उसमें रहती हैं वो हवा को मोड़ लेती है आसमान ओढ़ लेती है ना शिकन ना शिकवा ना शिकायतों के सिलसिले तुमने अगर ज़िन्दगी देखनी है समझनी है तो उस से एक बात जरूर मिलना @स्वाति ©Mo k sh K an #Life #sisters_at_arms #sister@arms #they_are_soldiers
#Life #sisters_at_arms #sister@arms #they_are_soldiers
read moreMo k sh K an
कितनी बार मिलती हैं तुमको वो नायिका जो कंधे पर पर्वत भी उठा सकती हैं और संजीवनी भी ढूँढ सकती हैं बिना संकोच किए बिना संयम खोए कितनी बार मिलती हैं तुमको वो नायिका जो रात को जुगनू बन जाती है और दिन को छावं कितनी बार वो जो फ़क्र से सर सूरज से भी ऊपर उठा सकती हैं और अपनी कर्मठता से सागर की गहराई पाट सकती हैं वो नायिका जो सृष्टि है सृजन है और सीसा भी है @ आरती ।।। ©Mo k sh K an #sisters_at_arms #sisters@arms #they_are_soldiers #mokshkan
#sisters_at_arms #Sisters@arms #they_are_soldiers #mokshkan
read moreMo k sh K an
वो बस खमोशी से अपना किरदार अदा करती रही चाहे रंगमंच कितना भी संगीन क्यों ना हुआ उसके होठों पर मुस्कुराहट उसकी रूह का आईना थी और कई बार मैंने उसे खरा पीते हुए भी देखा ना उसने उफ़ की ना शिकायत बस लहरों की तरह बहती रही उसकी शिद्दत से अगर बुत तराशे जाते तो ताजमहल बन जाते और उसके हुनर सा मुक़म्मल बस आसमान था वो हिम्मत भी थी वो ताकत भी थी शफ़ा भी थी और समंदर भी उफ़क़ से आसमान समेट कर वो अक्सर सहर किया करती थी @हिमानी।।।। ©Mo k sh K an #sisters_at_arms #mokshkan #they_were_warriors #moskhkan
Mo k sh K an
उस से बेहतर कोई नहीं था शायद मैं भी नहीं उसका कद लंबा था, बहुत लंबा और कंधे बहुत चौड़े इतने चौड़े के दुनिया भी उठा लें तो खम ना पड़े उसमें गज़ब की हिम्मत थी इतनी कि सागर पी जाए और विनय इतना कि वो हर साँस का शुक्राना किया करती थी उसकी रूह शम्स थी और उसकी सिरात शमशीर वो जंग भी फ़तह करती और जहान भी शायद उस से बेहतर रब ने कुछ नहीं बनाया @सौम्य।।। ©Mo k sh K an #sisters_at_arms #warriors_they_are #mokshkan #fighter #womenempowerment #lady_officers_of_Indian_army
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited