Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कँही Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कँही Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 7 Followers
  • 106 Stories

Anurag Mishra

Anurag Mishra

Ashok Kumar

read more
इस जिन्दगी की बस एक ही कहानी है, 
 कँही ठहरा तो कँही बहता हुआ पानी है, 
 न जाने कोई राज़ बहते हुये अश्कों का, 
 कभी ख़ुशी तो कभी गम की निशानी है, 
 कभी वक़्त मिले चले आना किसी रोज़, 
 तुमसे बातें कुछ सुननी है’ कुछ सुनानी है, 
 अपना होके भी वो कभी अपना न हुआ, 
 जिसे कहते थे सब कि वो मेरी दीवानी है, 
चंद सिक्कों के वास्ते गँवाये सुकूँ सारे, 
 इंसानी फितरत की ये कैसी नादानी है, 
  तवायफ की तरह रंग बदलती है वक़्त पे, 
 मतलबी सियासत की ये आदत पुरानी है. 
  ~मनोज सिंह”मन”

Konika Bhattacharya

#DearZindagi

read more
#DearZindagi वो कहते थे...

जब जाना होता था मुझे कँही बाहर,वो कहते थे,रुको मैं आया तुम्हे लेने,चलना मेरे साथ।

अकेले जाओगी तो डर बना रहेगा,कँही कुछ हो न जाये तुम्हारे साथ।

चाहे जाऊँ जँहा भी साथ चलना जैसे ड्यूटी थी उनकी,चाहे दिन हो या रात कहते मैं हर दम हूँ तुम्हारे साथ।

कभी मैं बड़ी शिद्दत से कुछ करना चाहूँ अगर तो कहती उनसे,अब ये करना है मुझे,कुछ बनना है मुझे।

जवाब आता उनका,तुम्हारे साथ होता नही कभी कुछ अच्छा,इस लिए फ़ैसले ज़रा सूझ बूझ से लेना,क्योंकि मैं इस फ़ैसले में नही हूँ तुम्हारे साथ।

ये सुन कर मानो सारी हिम्मत टूट सी जाती,होता नही कुछ अच्छा कभी मेरे साथ।

कहना गलत नही था उनका,पर कैसे समझाती उन्हें,कि जब तक गिरुँगी नही तो संभलूँगी कैसे।

पर वँहा शायद मेरा तरीका गलत था समझाने का या फिर वो नही समझ पाये मुझे।

आज उनके बिना वो सारी बातें ध्यान रखती हूँ, 
पता नही क्यों दिल से एक आवाज़ आ ही जाती है कुछ करने से पहले,करना संभल के हर काम,क्योंकि वो नही अब तेरे साथ।

मोहब्बत थी उनकी या बस केअर था उनका मेरे लिए,आज जान पाए सालों बीतने के बाद।

यँहा गलती उनकी बस इतनी सी थी,कर लिए केयर हद से ज्यादा मेरा,और मैं खुद से कुछ करना सीख न पाई।

ये बदल गया उनसे दूर होने के बाद,आज कर लेती हूँ अपना हर काम अपने फैसलों के साथ।

अच्छा बुरा समझ आ ही जाता है अब मुझे कुछ कुछ,जो तब तक बिल्कुल नही समझ पाती थी,जब तक चलती थी उनके सहारे के साथ। #Dearzindagi

Sooraj Jatthap

#HappyMakarSankranti #Pongal # bihu #Lohri आसमान का देखो आज यारो रंग बदल गया , रंग बिरंगी पतंगों से आज यह आसमान सज गया .. एक दूसरे से ऊपर उठने की होड़ है मची , तो देखो यारो यह कटी पतंग ना जाने कहाँ को चली ... उल्लासों का आज यह दौर है ,

read more
#happymakarsankranti #pongal # bihu #lohri
आसमान का देखो आज यारो  रंग बदल गया , 
रंग बिरंगी पतंगों से आज यह आसमान सज गया ..

एक दूसरे से ऊपर उठने की होड़ है मची ,
तो देखो यारो यह कटी पतंग ना जाने कहाँ को चली ...

उल्लासों का आज यह दौर है ,

Sooraj Jatthap

मेरा चाँद , मैं और यह सर्द रात 😊 मेरा यह चांद और मैं ,अक्सर बाते करते हम इन सर्द रातो में .... मेरे इस चांद की चाँदनी में भिगोए हुए , और उसकी यादों में डूबे हुए , हम अक्सर यूँ जागा करते है ,यूँ ही सर्द रातो में... कभी हँसी मज़ाक की यह बाते, और कभी ख़ुशनुमा सी वो यादे , तो कभी अश्को की वो बारिशें ,

read more
मेरा चाँद , मैं और यह सर्द रात 😊
मेरा यह चांद और मैं ,अक्सर बाते करते हम इन सर्द रातो में ....

मेरे इस चांद की चाँदनी में भिगोए हुए , और उसकी यादों में डूबे हुए , हम अक्सर यूँ जागा करते है ,यूँ ही सर्द रातो में...

कभी हँसी मज़ाक की यह बाते,
और कभी ख़ुशनुमा सी वो यादे , 
तो कभी अश्को की वो बारिशें ,

Sooraj Jatthap

" दर्दे इश्क़ " रातो के अंधेरो में , मैं कुछ यादों को समेट रहा हूं .. कुछ अच्छी, कुछ बुरी मैं तो हर बातों को समेट रहा हूं । आंखों में है कुछ अश्क़ मेरे , और कुछ सिसकती आहे है इन लबो पे , कंपकपाते इन लबो से मैं यारो कुछ लफ्ज़ो को समेट रहा हुँ।

read more
" दर्दे इश्क़ "
रातो के अंधेरो में , मैं कुछ यादों को समेट रहा हूं ..
कुछ अच्छी, कुछ बुरी मैं तो हर बातों को समेट रहा हूं ।

आंखों में है कुछ अश्क़ मेरे , 
और कुछ सिसकती आहे है इन लबो पे , 
कंपकपाते इन लबो से मैं यारो 
कुछ लफ्ज़ो को समेट रहा हुँ।

himanhsu mishra

try to understand the depthness of lines

read more
कोई यूँ ही नहीं हारता है इस ज़माने के दरमियाँ।
कई विपरीत परिस्तिथियों का यँहा संगम होता है।
कँही पे व्याप्त शायद छल होता है कँही मज़बूरी।
जो फौलाद को ताश के पत्तो सा ढहा ले जाता है। try to understand the depthness of lines

Akib Javed

आज आप  इतना  क्यू  लेट आए है कँही खाना क्या भर पेट खा खाए है लगता मुझे कुछ कँही गड़बड़ हुई है तभी तो आप अपना फोन छिपाए है नही  प्रिये  आज थोड़ा  काम आया था घर  खर्च  का कर मै इंतज़ाम आया था मुश्किल  पड़ती  है यूँ घर को चलाने में

read more
विषय : स्त्री पुरुष की नोक झोंक

आज आप  इतना  क्यू  लेट आए है
कँही खाना क्या भर पेट खा खाए है
लगता मुझे कुछ कँही गड़बड़ हुई है
तभी तो आप अपना फोन छिपाए है

नही  प्रिये  आज थोड़ा  काम आया था
घर  खर्च  का कर मै इंतज़ाम आया था
मुश्किल  पड़ती  है यूँ घर को चलाने में
आज फोन कर दूसरे के नाम आया था

 आज आप  इतना  क्यू  लेट आए है
कँही खाना क्या भर पेट खा खाए है
लगता मुझे कुछ कँही गड़बड़ हुई है
तभी तो आप अपना फोन छिपाए है

नही  प्रिये  आज थोड़ा  काम आया था
घर  खर्च  का कर मै इंतज़ाम आया था
मुश्किल  पड़ती  है यूँ घर को चलाने में

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile