मेरा चाँद , मैं और यह सर्द रात 😊
मेरा यह चांद और मैं ,अक्सर बाते करते हम इन सर्द रातो में ....
मेरे इस चांद की चाँदनी में भिगोए हुए , और उसकी यादों में डूबे हुए , हम अक्सर यूँ जागा करते है ,यूँ ही सर्द रातो में...
कभी हँसी मज़ाक की यह बाते,
और कभी ख़ुशनुमा सी वो यादे ,
तो कभी अश्को की वो बारिशें ,