Nojoto: Largest Storytelling Platform
kaushalyamosalpu4260
  • 19Stories
  • 11Followers
  • 169Love
    2.4KViews

कौशल ~

जिंदगी की दोड़ और तुम्हारा इतंजार ................................................ आओ तो पूछना मैंने कैसे गुजारे हैं ये दिन ...

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
fd32c00746d0f6f1dda3f6bf9ef4945f

कौशल ~

#sitarmusic #कान्हा_की_दीवानी 
#राधे_रानी
#nogotopoetry
fd32c00746d0f6f1dda3f6bf9ef4945f

कौशल ~

#SorrowFeelings #खामोशी #समाज_और_इनकी_सोच #लडकियाँ #nogoto_shyari
fd32c00746d0f6f1dda3f6bf9ef4945f

कौशल ~

मुझे दुबारा इश़्क हो जाएं तो अच्छा है
इश़्क बिना तो शायरियां ही नहीं होती है

©कौशल ~
   #love❤❤ #Love_is_best_part_of_the_life
fd32c00746d0f6f1dda3f6bf9ef4945f

कौशल ~

शहर हिस्से में आया है मेरे
पर किरदार अभी भी गांव का है।
जीते है रंजिशों में लोग यहां
मुझ में अल्हड़ पन अभी गांव का है।
कहते है कुछ भी अपना नहीं यहां 
पर यहां एक साथी मेरे गांव का है

©कौशल ~
  #chai #गांव #शहर #दोस्त #nogoto
fd32c00746d0f6f1dda3f6bf9ef4945f

कौशल ~

#NojotoVideoUpload #इतंजार_के_पल
fd32c00746d0f6f1dda3f6bf9ef4945f

कौशल ~

कोई लौटा सकता है तो लौटा दो
वो बचपन,बिगडा़पन शरारतें।
वो स्कूल और स्कूल के दोस्त,
वो संडे का जोश बड़ी सारी मौज 
छुट्टियां होते ही बुआ का आना
उनके बच्चों संग मस्तियां कभी झगड़ा
कभी फिर अपनापन
कुछ घंटो की कुछ मिंटो की तकरार
फिर वापस ढेर सारा प्यार
कोई लौटा सकता है तो लौटा दो
गुडे गुड्डियो का शौक
खेल में दादा नानी बनने का रौब
कोई है इतना अमीर तो लौटा दो

©राजकुमारी...
fd32c00746d0f6f1dda3f6bf9ef4945f

कौशल ~

छोड़कर जाना ही था तो आये क्यों
बेवफा होना ही था तो दिल लगाया क्यों

©राजकुमारी...
  #shabd
fd32c00746d0f6f1dda3f6bf9ef4945f

कौशल ~

वो शख्स कैसा है जो मुझे छोड़ गया
मैं फिर भी इश्क़ करती हूं उसे
जो मुझसे मुंह मोड़ गया

©राजकुमारी...
  #GarajteBaadal
fd32c00746d0f6f1dda3f6bf9ef4945f

कौशल ~



हम पास रहकर भी क्यो इक दूजे से अलग हो गए ।
कब दोनो मज़हब के नाम पे हिन्दू मुस्लिम हो गए।।

कि वो तो इक है जो है नबी तेरा जो है ईश्वर मेरा।
फ़िर क्यों दोनों इंसा होकर एक दूजे अलग हो गए ।।

ये जो नफ़रत की आड़ में बांट रहे हैं मोहब्बत को।
ये पाजी नेता कब से आवांम  के हमदर्दी हो गए ।।

मैं तो ख्वाजा की भी बंदी हूं राम की भी पुजारी हूं।
मेरा खुदा कब दो भागों में अलग अलग हो गए।।

अब और नफ़रत ना फैलाओ और घर ना जलाओ।
जो थे कभी अग्यार वो सारे के सारे अपने हो गए।।

मेरा धर्म तो गीता और कुरान दोनों में बसा हुआ है 
फिर कौशल क्यों कहे दोनों इक दूजे जुदा हो गए।।

©रानी...
  #Remember #इश्क ,#अश्क #वफा़
fd32c00746d0f6f1dda3f6bf9ef4945f

कौशल ~

अम्बेडकर का नाम लेने के लिए बहुत ताकत 
और साहस की जरूरत होती है ।
 उनको मानना उनके नक्शे कदम पर चलना
 कायरों के बस की बात नहीं है।
वो शूरवीरों का काम है।
मुझे बहुत अफसोस होता है
 जब कुछ पलू पढ़े - लिखे लोग कहते है
 अम्बेडकर का नाम लेने से तुम्हारा कल्याण नही होगा
 सब कुछ तो ऊपर वाला करता है| 
अरे! तुम्हारे पूर्वज मरे हुए पशुओं की
 खाल की रंगाई का काम करते थे 
मेला ढोते थे तब उनके रहने के हिस्से में 
सिर्फ गंदगी आयी 
। बाबा साहेब ने तुमको उस किचड़ से 
निकालकर कलम हाथ में दे दी 
तुम्हें समानता का हक दे दिया 
और क्या चाहते हो तुम अम्बेडकर से ।
ये हक और अधिकार 
तुम्हारा ऊपर वाला तो देने नही आया ।
अनपढ़ लोग अगर बाबा साहेब को समझ नहीं पाते
 तो समझ आता है
 पर ये पढ़े लिखे महा गंवार जब ऐसी बाते करते है
 तो तब उन पर बस एक बात आती है वो है  "लालत"

©कौशल #अम्बेडकर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile