Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कान्हा_की_दीवानी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कान्हा_की_दीवानी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 13 Followers
  • 16 Stories

कौशल ~

R Dubey

एक वादा करती 
हू मै तुमसे 
जिस तरह द्वापर में 
राधा ने चाहा था 
सिर्फ कान्हा को 
उसी तरह कलयुग में 
ये मतवाली तुम्हे चाहेगी 
अपने  हर पल में #अनकहेंअल्फाज #कान्हा_की_दीवानी #SR_ke_ankaheinalfaaz

नरेश होशियारपुरी

हम तुम्हें पा लें इतनी हम में शक्ति कहां .. राधे हम तेरे हो जाए काफी है .. ..कान्हा... #कान्हा ...हम में इतनी शक्ति कहां जो हम तुम्हें पा ले 🙏 #कान्हा_की_दीवानी है हम तो बस #राधे_राधे ....जी सबको 🙏 #राधे_कृष्णा ...... जैसा प्रेम कहां 🙏 #मीरा_के_श्याम ..... बस मीरा के हैं 🙏

read more
न कुछ पाने की चाहत, न दूर जाने का डर।।
बस जाओ इस दिल मे कान्हा, ये जीवन जाएगा संवर।।
 हम तुम्हें पा लें इतनी हम में शक्ति कहां .. राधे
हम तेरे हो जाए काफी है .. ..कान्हा...

#कान्हा ...हम में इतनी शक्ति कहां जो हम तुम्हें पा ले 🙏
#कान्हा_की_दीवानी है  हम तो बस 
#राधे_राधे ....जी सबको  🙏
#राधे_कृष्णा ...... जैसा प्रेम कहां 🙏
#मीरा_के_श्याम ..... बस मीरा के हैं 🙏

Suditi Jha

कमजोर नहीं थी 
हालातों ने कमजोर बनाया था।
रह गई अकेले जिंदगी मोड़ पर, 
वो शख्स भी चला गया जिसने अपना बनाया था ।
कह न पाई दर्द किसी से 
दिल ने इतना शोर मचाया था ।
पकड़ जब  हाथ  "कान्हा" का
उसने जिंदगी को तब पार लगाया था।

 #qsstichonpic2049
#krishna
#janmashtami
#कान्हा
#कान्हा_की_दीवानी
#कोराकाग़ज़
#प्रेमलेखन
#god

Dee . . . . .चातक

एक टुकड़ा धूप का 
सम्भाल कर रखा था कभी,
धुंध भरे ठंडे दिनों के लिए,
पर जब से दीदार तेरा हुआ प्यारे. . . 
जिन्दगी जैसे गुनगुनी धूप हो गई !!! #कान्हा_की_दीवानी

Dee . . . . .चातक

यूँ तो महकते रहती हूँ 
अहसास से तेरे,
फिर भी ... ... ...
एक मुलाकात जरूरी  है 
मेरे गोविंद......🥰🙏🥰 #कान्हा_की_दीवानी

Dee . . . . .चातक

मेरे गोविंद. . . 
मेरी नज़र तू
तो मेरी नज़रों में भी तू
मेरा दिल तू, 
तो  दिल की धड़कन में भी तू
मेरी साँसों में तू
मेरी बातों में तू
मेरी यादों की महफ़िल में जलवा तेरा
हर तरफ नज़ारा तेरा ही मैं देखूँ
तुझे देख कर फिर ,बचा कुछ ना बाकी!
 #कान्हा_की_दीवानी

Unconditiona L💓ve😉

Dedicating a #testimonial to अलबेली 🌸🌼मईया बहुत बहुत सारा प्रेम आपको ❤❤😊😊आपको तो सताने में बड़ा मजा आये,, प्यारी फिर आप हमें दौड़ाना ब्रज की गलियों में 😅😅,, मग़र आपकी ये कृष्ण सखियाँ बहुत नखरे दिखाती है,, आपके कान भरती है हमारे खिलाफ 😒😒,, वो लोग अपने छेड़खानी नहीं बताएँगे आपको मईया 😐😐,, बहुत नचाती है और मुरली भी बजवाती है,, सब पगलाएगी है 🤣🤣🤣😁😁 आपके एक दिल वाली की तो बात मत पूछो दिखने में ठीक ठाक है तो भाव खायेगी क्या, हम भी अपने मईया के राज दुलारे प्यारो प्यारो लल्ला है,,🥰🥰 और वो दो दिल वाली मईय

read more
मैं लल्ला नटखट प्यारे मईया के,
मईया मोरी काहे मोहे डंडे ले भगाये रि..
बस करो मईया!!ये छैल छबिली कृष्ण सखियाँ
मोहे पीटते देख,, हँस के मजे उठाये रि..🙄☹️

माथे को मेरी चूमकर
जब तुम प्यारे प्यारे लल्ला कहती हो..!
कसम माँ देवी गौरी की
तुम मुझे गौरी मईया सी दिखती हो..!!

Love you my dear 👸

 Dedicating a #testimonial to अलबेली 🌸🌼मईया बहुत बहुत सारा प्रेम आपको ❤❤😊😊आपको तो सताने में बड़ा मजा आये,, प्यारी फिर आप हमें दौड़ाना ब्रज की गलियों में 😅😅,, मग़र आपकी ये कृष्ण सखियाँ बहुत नखरे दिखाती है,, आपके कान भरती है हमारे खिलाफ 😒😒,, वो लोग अपने छेड़खानी नहीं बताएँगे आपको मईया 😐😐,, बहुत नचाती है और मुरली भी बजवाती है,, सब पगलाएगी है 🤣🤣🤣😁😁 आपके एक दिल वाली की तो बात मत पूछो दिखने में ठीक ठाक है तो भाव खायेगी क्या, हम भी अपने मईया के राज दुलारे प्यारो प्यारो लल्ला है,,🥰🥰
    और वो दो दिल वाली मईय

Unconditiona L💓ve😉

तू सदा मुस्कुराती रहे.. राधे मेरे ❤ और तेरी हर पीड़ा मुझमें समा जाने दें....___💟💕 . . . . . .

read more
है कैद तू भी ज़माने की बंदिशों में कहीं
मुझको भी तेरा मुज़रीम बन जाने दें....!

साथ जीना मुनासिब नहीं तो क्या हुआ,
तेरे संग अरमानों की सूली चढ़ जाने दें..!

माना हम तेरी मोहब्बत के क़ाबिल नहीं,
पर हमें भी तो तू किये वादे निभाने दें...!

रों लेने दें तेरी कांधे पे सर रखके..राधे मेरे
और ये दर्द के आँशु मेरे सारे बह जाने दें..!! तू सदा मुस्कुराती रहे.. राधे मेरे ❤
और तेरी हर पीड़ा मुझमें समा जाने दें....___💟💕
.
.
.
.
.
.

Unconditiona L💓ve😉

बचा लेना महादेव!!🙏😔 🌺 थोड़ा ज़्यादा डिप चला गया,,,😄🌺 उफ्फ्फ्फ़... अब थोड़ा सांस आया सतह पे 😇😇 अगर अब भी विश्वास नहीं है तो अजमा क्यों नहीं लेते 😊❤🌺🌹

read more
तड़प है तो इशारों ही इशारों में बुला क्यों नहीं लेते
प्रेम में रूठा हूँ अगर तो प्रेम से मना क्यों नहीं लेते !

कान्हा तुम्हारा ही तो है कोई गैर तो नहीं न राधे मेरे 
हम इतने ही प्यारे है तो सीने से लगा क्यों नहीं लेते !!

 बचा लेना महादेव!!🙏😔

🌺 थोड़ा ज़्यादा डिप चला गया,,,😄🌺
उफ्फ्फ्फ़... अब थोड़ा सांस आया सतह पे 😇😇


अगर अब भी विश्वास  नहीं है तो अजमा क्यों नहीं लेते 😊❤🌺🌹
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile