Find the Best nogotopoetry Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlife noggin, rakheni amay keu by nogor baul james, noga gallery of contemporary art, nogoum fm live, eintlik nogal baie full movie,
pinky sharma 369
तुमसे शिकायत करू मैं क्या हर गुनाह पर मेरा हक हो गया मोहोब्बत एक तरफा जो है मेरी। सारा हिसाब किताब इसी बात में पूरा हो गया। ©pinky sharma 369 #nogoto #nogotohindi #nogotoenglish #nogoto_shyari #nogotopoetry #pswrites_dil_se #pswritesdilse #IntimateLove
pinky sharma 369
कर्म मैं रोज अपने घर के बाहर रोटी रखती हुं, गली के कुत्तों के लिए, बाकी इधर उधर घुमते रहते हैं पर दो ज्यादा तर गली में ही रहते हैं घर के पास्, उनमें एक भूरे रंग का है । दूसरा काले रंग का, मेने शुभा को रोटी रखी तो वो भूरे रंग वाले कुत्ते ने तेजी से भाग कर उसे रोटी को लपक लिया। और काले कुत्ते ने कुछ नहीं खाया था। तो मुझे उसपे दया आ गई और मेने इस बार दूसरी रोटी लाके काले कुत्ते की और की उसने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई उसे खाने में लेकिन जैसे ही उस भूरे रंग वाले कुत्ते ने उस रोटी को देखा वो उसे भी खाने के लिए तरहां तरहां की कोशिश करने लगा। मेरे फटकारने के बाद भी वो अपनी कोशिशे छोड़ नहीं रहा था। लेकिन मेरी कोशिश थी की वो काले कुत्ते को खिला दूं क्यूंकि वो भुखा था। मेने वो रोटी उस काले कुत्ते की और की उसने थोड़ा मुंह खोला और कुछ क़दम आगे बढ़ाये लकीन वो दूसरा कुत्ता फिर से आ गया और अपनी कोशिशे और फुर्ती से करने लगा। और ये देखकर उस काल कुत्ते ने कोई विरोध नही किया ना कोई खाने की कोशिश की उस रोटी को, मेने अपनी तरफ से काफी कोशिश कि उस भूरे रंग के कुत्ते को भगाने की, और वो काला कुत्ता उस रोटी को खा ले ये भी। आखिर में मेने तंग आकर उसके मुंह के आगे ही रख दी रोटी, लेकीन उस दूसरे कुत्ते ने उसे तेजी से उसके मुंह के आगे से ही रोटी को उठा कर लें गया मैं देखती रह गयी ! कि इस काले कुत्ते ने कोशिश क्यों नहीं की खाने कि या उससे छिनने की? फिर उसी समय कुछ विचारों ने मेरे मन को घेरा.. यह काला कुत्ता भी क्या हम इंसानों की तरह सोच रहा था! यह की यह दूसरा वाला कुत्ता इतनी कोशिश कर रहा है, तो यह शायद इसके लिए हो। और अगर मेरी किस्मत में होगी तो मुझे तक खुद ही आ जायगी।| फिर मैंने खुद से कहा। पर सच तो यही है कि यह रोटी इसके लिए ही थी। पर इसने खाने की कोशिश तक नहीं की, और दुसरी तरफ जिसके लिए मैं लेके ही नहीं आई थी। और ना ही उसे देना चाहती थी। लेकिन फिर भी उसने अपने लगातार प्रयास से उसे हासिल कर लिया! उसने वो हासिल कर लिया जो उसकी किस्मत में नहीं था || बात छोटी सी थी पर गहरा संदेश दे गयी। " कर्म करने वालो को वो भी मिल जाता है जो तकदीर में ना हो, और जो कर्म करते ही नहीं तकदीर में लिखा भी दुर हो जाता है उनसे" । शायद कृष्ण ने ईसलीए गिता में र्कम पर इतना जोर दिया। ©pinky sharma 💕 #क्रम #nogotohindi #nogoto_shyari #nogotopoetry #poem #poemkiduniya #Poet #poetryhindipoetry #Hindi #Janamashtmi2020
pinky sharma 369
Love quotes in hindi इश्क तुमसे कितना है* इश्क तुमसे कितना है । कैसे बतायें हम।। दो अगर हथेली, तो लिखकर जतायें हम।। हाल बेहाल से रहते हैं । ..सब कहते हैं । ....ना जाने कहां खोये रहते हो तुम। तुम कहो तो तुम्हें भी उस दुनिया में लें जाये हम।। इश्क तुमसे कितना है । कैसे बताये हम।। ©pinky sharma 💕 #pswrites_dil_se #nojatohindi #nojoquotes #nogoto_shyari #nogotopoetry
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited