Nojoto: Largest Storytelling Platform
kusumakarpant6480
  • 56Stories
  • 877Followers
  • 1.4KLove
    41.1KViews

Rangmanch Bharat

प्यार से बनी यार की मूरत है, दिखती उसमें मेरी ही सूरत है, हुस्न देखो मेरा या मेरे यार का, बाखुदा दोनों ही खूबसूरत है ...

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b81ce3dca9510bf6eceecec895ef81be

Rangmanch Bharat

White ज़िंदगी है उसी की, जिसमें जीने की लहर चले,

मुसाफिर थक चाहे जाए, कायम होता सफर चले,

नींदें हमने बेची हैं, जिससे हर पल ये शहर चले,

रुकना थकना मुनासिब हो, दौड़ता ये पहर चले,

कामयाबी फिर भी आएगी, रास्ते चाहे सब गुज़र चले,

मुकम्मल होना ही था शायद, उम्मीदों का नगर चले,

तेरे दर पे मैं आया हूँ, गर बन के तू मेरा हमसफ़र चले,

तूफ़ाँ कश्ती ने झेला है, बन के साथी सागर चले,

तू भी मेरा बन जाएगा, बाँह थामे मेरा अगर चले,

वो भी फिर बस जाएगा, गाँव जो ताउम्र बसर चले।

©Rangmanch Bharat #love_shayari #nojoto #nojotoshayari #nojotokavita #nojotohindi  hindi poetry hindi poetry on life poetry

#love_shayari nojoto #nojotoshayari #nojotokavita #nojotohindi hindi poetry hindi poetry on life poetry #Poetry

b81ce3dca9510bf6eceecec895ef81be

Rangmanch Bharat

#SaferMotherHoodDay मेरी मुसीबत मेरी माँ की उलझन है यारों,

दर्द होता है उसकी आँखों में जब मेरा एक आँसू गिरता है।


इतना भी ठीक था अगर मुनासिब होता तो,

गिरती है वो जब मेरा पाँव फिसलता है।

©Rangmanch Bharat
  #SaferMotherHoodDay #nojotoshayari #nojoto #nojotokavita #hindishayari  प्रेम कविता हिंदी कविता कविता

#SaferMotherHoodDay #nojotoshayari nojoto #nojotokavita #hindishayari प्रेम कविता हिंदी कविता कविता

b81ce3dca9510bf6eceecec895ef81be

Rangmanch Bharat

White अगर जाना ही था तो थोड़ा पहले बता देता,

इश्क़ था ही अगर तो थोड़ा पहले जता देता,

मैं भी दिल पे पथ्थर रख लेता तेरी जानिब,

दिल तोड़ना ही था तो थोड़ी बड़ी खता देता।


मुकद्दर तेरा बदकिस्मत है या फिर है मेरा,

आता वो अगर तो किसी एक का पता देता,

जान भी न्योछावर होती ऐसी दोस्ती पर,

तेरी रुक्सत को भी मैं खुशी बना देता।


लोगों से क्या डरना गर करनी है मोहब्बत,

कुछ तू आगे आता कुछ कदम मैं बढ़ा लेता,

शायर वो ही क्या जो दिल ना छुए कुसुमाकर,

लड़ियों में लफ्ज़ सारे मैं जुटा लेता ।

©Rangmanch Bharat
  #love_shayari #nojoto #nojotoshayari #nojotokavita #hindikavita #hindishayari #rangmanchbharat  दोस्त शायरी शायरी हिंदी में शायरी हिंदी शेरो शायरी दोस्ती शायरी

#love_shayari nojoto #nojotoshayari #nojotokavita #hindikavita #hindishayari #rangmanchbharat दोस्त शायरी शायरी हिंदी में शायरी हिंदी शेरो शायरी दोस्ती शायरी

b81ce3dca9510bf6eceecec895ef81be

Rangmanch Bharat

White साहिल दूर सही, पर किनारा ज़रूर है,

रेत के टीले का बह जाना ज़रूर है,

आहिस्ता-२ आहट कर रहा है कोई,

दिल से दिल का मिल जाना ज़रूर है,


मेरा राहगीर ही बना है मेरा दुश्मन,

ऐसी नफ़रत का मिट जाना ज़रूर है,

तेरे कफन में आखिर मैं ही लिपटूँगा,

तेरे संग वजूद का गल जाना ज़रूर है,


सामना होगा जिस दिन तेरा मेरा,

किसी एक का गुम जाना ज़रूर है,

मुकद्दर लाया हमें कैसे मोड़ पर,

फिर से किसी का पलट जाना ज़रूर है।

©Rangmanch Bharat
  #Sad_Status #nojoto #nojotoshayari #nojotohindi #nojotopoetry #hindishayari #hindikavita #rangmanchbharat  शायरी दर्द शायरी हिंदी में दोस्ती शायरी शायरी हिंदी में शायरी हिंदी

#Sad_Status nojoto #nojotoshayari #nojotohindi #nojotopoetry #hindishayari #hindikavita #rangmanchbharat शायरी दर्द शायरी हिंदी में दोस्ती शायरी शायरी हिंदी में शायरी हिंदी

b81ce3dca9510bf6eceecec895ef81be

Rangmanch Bharat

White जिस खून में उबाल ना हो, जिस हाथ में मशाल ना हो,

वह जवानी भी किस काम की, जिसमें मचा बवाल ना हो।


सन् 57 में भी लहराया था झंडा, वह जंग ही क्या जो विशाल ना हो,

क्या वह लड़ाई है मुनासिब, जिसमें सैनिकों का कमाल ना हो।


मेरे भाई बहन भी शहीद हुए हैं, किस्सा वो क्या जिसमें मिसाल ना हो,

तीन रंगों का तो सबने देखा है, वह झंडा ही क्या जिसका रंग लाल ना हो।

©Rangmanch Bharat
  #happy_independence_day  '15 अगस्त पर शायरी' 

#meratiranga Mera Tiranga
#aazadi #15august #nojotohindi #nojotoshayari #hindishayari  शेरो शायरी

#happy_independence_day '15 अगस्त पर शायरी' #meratiranga Mera Tiranga #aazadi #15august #nojotohindi #nojotoshayari #hindishayari शेरो शायरी

b81ce3dca9510bf6eceecec895ef81be

Rangmanch Bharat

White गुरु सम पूज्य व्यक्ति नहीं भाई, रोज़ सुबह की है तरुणायी,

गुरु भी तुम हो गोविंद भी तुम हो,जिसपर चलूँ पदचिन्ह भी तुम हो,

सारी विद्या सारे कौशल की खान तुम हो,मेरा भूत भविष्य और वर्तमान तुम हो,

गुरु की शिक्षा अटल है सब जग,बस उनके पीछे बढ़ाओ हर पग,

मेरी सब इच्छाओं का सार भी तुम हो,रक्षण भी तुम हो और वार भी तुम हो,

पिपासा को ज्ञान तुम्हीं ने दिया,हारे हुए को सम्मान तुम्हीं ने दिया,

गुरु क्षरण में नहींं आता कोई संकट,तीनों लोकों में समस्या हो जाती निपट,

मेरे जीवन में ऐसे तुम समाये हो,साथ हमेशा देते ऐसे तुम साये हो।

©Rangmanch Bharat
  #guru_purnima #nojotopoetry #hindipoetry #hindikavita #rangmanchbharat #nojotokavita #hindishayari
b81ce3dca9510bf6eceecec895ef81be

Rangmanch Bharat

White सुबह की सीपी में से मोती सा झाँकता हुआ सूरज,
कहता है कि आओ एक और नया दिन शुरु करें,
दिन जो हो सच्चाईयों का और अच्छाईयों का,
दिन जिसमें हो झनक मेहनत के घुंगरुओं की,
आता हो जिसमें स्वर माँ सरस्वती से लेकर,
करते हों वंदन सारे नवग्रह और त्रिदेवता,
चमक रहा हो जो दिन जोश और उल्लास से,
जिसमें समाई हो सारी प्रेरणाएं, 
हो जो चट्टान सा विशाल और अडिग,
ऐसा ही दिन जब मुखरित हो रहा हो तो,
मुझे भी जगा देना युग देवता बनाकर,
ताकि मैं अपने ताप में और ऊर्जा ले आऊं,
और जल ना सके कोई शरीर मेरी धूप से,
क्योंकि सब तो पहले से ही तेज आधारित हैं,
फिर चाहे धूप बरसे या सावन,
सब तैयार हैं अविराम काम करने को!

©Rangmanch Bharat
  #love_shayari #nojotoshayari #nojotopoetry #hindipoetry #rangmanchbharat
b81ce3dca9510bf6eceecec895ef81be

Rangmanch Bharat

White  ए ज़िंदगी बस गले लगा ले,
ग़म के बिना सारे फलसफे लगा ले,
तेरा गुरूर मैं भी किया करता हूँ,
ज़िंदा रहने वाले कहकहे लगा ले,
तुझ पर प्यार आ ही जाता है,
चाहे तो तू भी मासूम चेहरे लगा ले,
मेरा यार बड़ा जानशीन है यारों,
सबको आने देता है चाहे कोई पहरे लगा ले,
सनम कभी सनम से बेवफा नहींं होता,
चाहे कोई कितने रंग हल्के या गहरे लगा ले!

©Rangmanch Bharat
  #rangmanchbharat #hindi_poetry #hindi_shayari #MainBhiShayar #sheroshayari #nojotopoetry #nojotoshayari #nojotopoem 

#sad_shayari
b81ce3dca9510bf6eceecec895ef81be

Rangmanch Bharat

मेहरबान

नादान हैं अगर तो नादान रहने दो,
फूल नए खिलेंगे कि बागबान रहने दो,
ज़मीं तो घिर गई है सब तरफ से,
कुछ बचा है जो वो आसमान रहने दो,
अगर आरज़ू है हवाओं में रहने की,
तो ज़िंदा ऐसा बचा तूफ़ान रहने दो,
मेरी चाहतों में वो भी है शामिल,
चाहे कितने दिन का हो पर ऐसा मेहमान रहने दो,
मेरा मुक्कदर तो कर दिया तूने मुनासिब,
तेरे लिए मेरा ये एहसान रहने दो,
ता उम्र पढ़ता रहा किताब की तरह,
लिखाई में भी एक पन्ना सुनसान रहने दो,
मेरी नफ़रत हो या तेरी मोहब्बत,
दोनों में काबिज़ एक इंसान रहने दो,
दुनिया ने किया हम पर तक़ल्लुफ हर समय,
अब चाहो तो उसे भी थोड़ा परेशान रहने दो!

©Rangmanch Bharat
  #rangmanchbharat #sheroshayari #hindi_poetry #hindishayari #nojotoshayari #nojotopoetry #nojotopoem 

#weather_today
b81ce3dca9510bf6eceecec895ef81be

Rangmanch Bharat

आँख      

वो जब जागी तो आबे हवा बन गई,
उसने जब देखा तो फ़िज़ा जवाँ बन गई,
किस्सा होता है हर किसी का जुदा-जुदा,
नज़र से जुड़ी तो किस्सा-ए-बयाँ बन गई |

उठ जाती है गुस्से में लाल होकर कभी-कभी,
प्यार से पिघली तो मरीज़-ए-दवा बन गई,
तकल्लुफ़ करके ही देखना तुम मेरे ऐ दोस्त,
बंद पलकें हुईं तो दिल की दुआ बन गई |

शर्मा के देखा जो उसने मेरी तरफ़ इस बार,
नज़र मिली तो हकीम का नुस्खा बन गई,  
दुआ भी कबूल हुई है बंद पलकों से,
और झूम गई जो तो लत और नशा बन गई |

संभाल कर देखना अब की बार मेरी ओर ज़रा,
मेरी नज़र फिसली तो मानो न जाने क्या बन गई,
इसलिए कहतें हैं कि वक़्त पर आँख खोला करो,
जो बेवफ़ा ना हुई तो ज़िन्दगी भर की वफ़ा बन गई |

©Rangmanch Bharat
  #hindikavita #hindishayari #hindipoetry #HindiPoem #rangmanchbharat  #nojoto #nojotopoem
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile