Find the Best rangmanchbharat Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkuch rang pyar ke aise bhi with quotes, took the ball and ran with it, getting a train ran on you 10, Ämi tÅmÄáºa bhÄlÅbÄsi translation in english, rang badalna quotes in hindi,
Rangmanch Bharat
White अगर जाना ही था तो थोड़ा पहले बता देता, इश्क़ था ही अगर तो थोड़ा पहले जता देता, मैं भी दिल पे पथ्थर रख लेता तेरी जानिब, दिल तोड़ना ही था तो थोड़ी बड़ी खता देता। मुकद्दर तेरा बदकिस्मत है या फिर है मेरा, आता वो अगर तो किसी एक का पता देता, जान भी न्योछावर होती ऐसी दोस्ती पर, तेरी रुक्सत को भी मैं खुशी बना देता। लोगों से क्या डरना गर करनी है मोहब्बत, कुछ तू आगे आता कुछ कदम मैं बढ़ा लेता, शायर वो ही क्या जो दिल ना छुए कुसुमाकर, लड़ियों में लफ्ज़ सारे मैं जुटा लेता । ©Rangmanch Bharat #love_shayari #nojoto #nojotoshayari #nojotokavita #hindikavita #hindishayari #rangmanchbharat दोस्त शायरी शायरी हिंदी में शायरी हिंदी शेरो शायरी दोस्ती शायरी
#love_shayari nojoto #nojotoshayari #nojotokavita #hindikavita #hindishayari #rangmanchbharat दोस्त शायरी शायरी हिंदी में शायरी हिंदी शेरो शायरी दोस्ती शायरी
read moreRangmanch Bharat
White साहिल दूर सही, पर किनारा ज़रूर है, रेत के टीले का बह जाना ज़रूर है, आहिस्ता-२ आहट कर रहा है कोई, दिल से दिल का मिल जाना ज़रूर है, मेरा राहगीर ही बना है मेरा दुश्मन, ऐसी नफ़रत का मिट जाना ज़रूर है, तेरे कफन में आखिर मैं ही लिपटूँगा, तेरे संग वजूद का गल जाना ज़रूर है, सामना होगा जिस दिन तेरा मेरा, किसी एक का गुम जाना ज़रूर है, मुकद्दर लाया हमें कैसे मोड़ पर, फिर से किसी का पलट जाना ज़रूर है। ©Rangmanch Bharat #Sad_Status #nojoto #nojotoshayari #nojotohindi #nojotopoetry #hindishayari #hindikavita #rangmanchbharat शायरी दर्द शायरी हिंदी में दोस्ती शायरी शायरी हिंदी में शायरी हिंदी
#Sad_Status nojoto #nojotoshayari #nojotohindi #nojotopoetry #hindishayari #hindikavita #rangmanchbharat शायरी दर्द शायरी हिंदी में दोस्ती शायरी शायरी हिंदी में शायरी हिंदी
read moreRangmanch Bharat
White गुरु सम पूज्य व्यक्ति नहीं भाई, रोज़ सुबह की है तरुणायी, गुरु भी तुम हो गोविंद भी तुम हो,जिसपर चलूँ पदचिन्ह भी तुम हो, सारी विद्या सारे कौशल की खान तुम हो,मेरा भूत भविष्य और वर्तमान तुम हो, गुरु की शिक्षा अटल है सब जग,बस उनके पीछे बढ़ाओ हर पग, मेरी सब इच्छाओं का सार भी तुम हो,रक्षण भी तुम हो और वार भी तुम हो, पिपासा को ज्ञान तुम्हीं ने दिया,हारे हुए को सम्मान तुम्हीं ने दिया, गुरु क्षरण में नहींं आता कोई संकट,तीनों लोकों में समस्या हो जाती निपट, मेरे जीवन में ऐसे तुम समाये हो,साथ हमेशा देते ऐसे तुम साये हो। ©Rangmanch Bharat #guru_purnima #nojotopoetry #hindipoetry #hindikavita #rangmanchbharat #nojotokavita #hindishayari
Rangmanch Bharat
White सुबह की सीपी में से मोती सा झाँकता हुआ सूरज, कहता है कि आओ एक और नया दिन शुरु करें, दिन जो हो सच्चाईयों का और अच्छाईयों का, दिन जिसमें हो झनक मेहनत के घुंगरुओं की, आता हो जिसमें स्वर माँ सरस्वती से लेकर, करते हों वंदन सारे नवग्रह और त्रिदेवता, चमक रहा हो जो दिन जोश और उल्लास से, जिसमें समाई हो सारी प्रेरणाएं, हो जो चट्टान सा विशाल और अडिग, ऐसा ही दिन जब मुखरित हो रहा हो तो, मुझे भी जगा देना युग देवता बनाकर, ताकि मैं अपने ताप में और ऊर्जा ले आऊं, और जल ना सके कोई शरीर मेरी धूप से, क्योंकि सब तो पहले से ही तेज आधारित हैं, फिर चाहे धूप बरसे या सावन, सब तैयार हैं अविराम काम करने को! ©Rangmanch Bharat #love_shayari #nojotoshayari #nojotopoetry #hindipoetry #rangmanchbharat
Rangmanch Bharat
White ए ज़िंदगी बस गले लगा ले, ग़म के बिना सारे फलसफे लगा ले, तेरा गुरूर मैं भी किया करता हूँ, ज़िंदा रहने वाले कहकहे लगा ले, तुझ पर प्यार आ ही जाता है, चाहे तो तू भी मासूम चेहरे लगा ले, मेरा यार बड़ा जानशीन है यारों, सबको आने देता है चाहे कोई पहरे लगा ले, सनम कभी सनम से बेवफा नहींं होता, चाहे कोई कितने रंग हल्के या गहरे लगा ले! ©Rangmanch Bharat #rangmanchbharat #hindi_poetry #hindi_shayari #MainBhiShayar #sheroshayari #nojotopoetry #nojotoshayari #nojotopoem #sad_shayari
Rangmanch Bharat
मेहरबान नादान हैं अगर तो नादान रहने दो, फूल नए खिलेंगे कि बागबान रहने दो, ज़मीं तो घिर गई है सब तरफ से, कुछ बचा है जो वो आसमान रहने दो, अगर आरज़ू है हवाओं में रहने की, तो ज़िंदा ऐसा बचा तूफ़ान रहने दो, मेरी चाहतों में वो भी है शामिल, चाहे कितने दिन का हो पर ऐसा मेहमान रहने दो, मेरा मुक्कदर तो कर दिया तूने मुनासिब, तेरे लिए मेरा ये एहसान रहने दो, ता उम्र पढ़ता रहा किताब की तरह, लिखाई में भी एक पन्ना सुनसान रहने दो, मेरी नफ़रत हो या तेरी मोहब्बत, दोनों में काबिज़ एक इंसान रहने दो, दुनिया ने किया हम पर तक़ल्लुफ हर समय, अब चाहो तो उसे भी थोड़ा परेशान रहने दो! ©Rangmanch Bharat #rangmanchbharat #sheroshayari #hindi_poetry #hindishayari #nojotoshayari #nojotopoetry #nojotopoem #weather_today
Rangmanch Bharat
आँख वो जब जागी तो आबे हवा बन गई, उसने जब देखा तो फ़िज़ा जवाँ बन गई, किस्सा होता है हर किसी का जुदा-जुदा, नज़र से जुड़ी तो किस्सा-ए-बयाँ बन गई | उठ जाती है गुस्से में लाल होकर कभी-कभी, प्यार से पिघली तो मरीज़-ए-दवा बन गई, तकल्लुफ़ करके ही देखना तुम मेरे ऐ दोस्त, बंद पलकें हुईं तो दिल की दुआ बन गई | शर्मा के देखा जो उसने मेरी तरफ़ इस बार, नज़र मिली तो हकीम का नुस्खा बन गई, दुआ भी कबूल हुई है बंद पलकों से, और झूम गई जो तो लत और नशा बन गई | संभाल कर देखना अब की बार मेरी ओर ज़रा, मेरी नज़र फिसली तो मानो न जाने क्या बन गई, इसलिए कहतें हैं कि वक़्त पर आँख खोला करो, जो बेवफ़ा ना हुई तो ज़िन्दगी भर की वफ़ा बन गई | ©Rangmanch Bharat #hindikavita #hindishayari #hindipoetry #HindiPoem #rangmanchbharat #nojoto #nojotopoem
#hindikavita #hindishayari #hindipoetry #HindiPoem #rangmanchbharat nojoto #nojotopoem
read moreRangmanch Bharat
जय हो सुनसान होते आसमां में एक नई ललकार हो, ग़मों के साए को काटती एक तेज़ तलवार हो, उम्मीदों का झंडा अब न कहीं झुके कभी, गुमनामी का फंदा अब न कहीं कसे कभी, उगते सूरज से प्रतापी तुम नए फनकार हो, निरंतर बहती विशाल नदी-सी ताबड़तोड़ झंकार हो, उगता चढता लड़ता बढता काफिला ना रुके कभी, बाण-सा प्रतन्यचा चढता सिलसिला ना डिगे कभी, इन्द्रधनुषी रंगों-से बिखरे एक उम्दा कलाकार हो, भीषण होते ताप में द्वन्द्व के लिए तैयार हो, अपने दम पर खड़ी निर्विरोध चुनी स्वायत्त सरकार हो, चट्टान में भी कर दे छेद ऐसा पैना हथियार हो, प्रकृति में विद्यमान भरपूर ऊर्जा मिले सभी, वसंत के मौसम जैसी नई कोंपल खिले तभी, लाखों में लाखों मुश्किलों से निपटे तुम धनंजय हो, चाहे छोटी ही हो लेकिन केवल तुम्हारी ही जय हो | ©Rangmanch Bharat #hindikavita #hindipoetry #hindishayari #prernadayak #rangmanchbharat
Rangmanch Bharat
नादान हैं अगर तो नादान रहने दो, फूल नए खिलेंगे कि बागबान रहने दो, ज़मीं तो घिर गई है सब तरफ से, कुछ बचा है जो वो आसमान रहने दो, अगर आरज़ू है हवाओं में रहने की, तो ज़िंदा ऐसा बचा तूफ़ान रहने दो, मेरी चाहतों में वो भी है शामिल, चाहे कितने दिन का हो पर ऐसा मेहमान रहने दो, मेरा मुक्कदर तो कर दिया तूने मुनासिब, तेरे लिए मेरा ये एहसान रहने दो, ता उम्र पढ़ता रहा किताब की तरह, लिखाई में भी एक पन्ना सुनसान रहने दो, मेरी नफ़रत हो या तेरी मोहब्बत, दोनों में काबिज़ एक इंसान रहने दो, दुनिया ने किया हम पर तक़ल्लुफ हर समय, अब चाहो तो उसे भी थोड़ा परेशान रहने दो! ©Rangmanch Bharat #rangmanchbharat #sheroshayari #hindi_poetry #hindishayari #weather_today
Rangmanch Bharat
White ए ज़िंदगी बस गले लगा ले, ग़म के बिना सारे फलसफे लगा ले, तेरा गुरूर मैं भी किया करता हूँ, ज़िंदा रहने वाले कहकहे लगा ले, तुझ पर प्यार आ ही जाता है, चाहे तो तू भी मासूम चेहरे लगा ले, मेरा यार बड़ा जानशीन है यारों, सबको आने देता है चाहे कोई पहरे लगा ले, सनम कभी सनम से बेवफा नहींं होता, चाहे कोई कितने रंग हल्के या गहरे लगा ले! ©Rangmanch Bharat #rangmanchbharat #hindi_poetry #hindi_shayari #MainBhiShayar #sheroshayari #sad_shayari