#इज़हार
देखा जब पहली दफा उनको
दिल से एक आवाज आई है।
ये दास्तान है । आवाज़ नहीं पैग़ाम है।
मोहब्बत का .....
जिसका वर्षों इंतजार किया तूने ।
आज वो खुशी की घड़ी तेरे नजदीक आई है। #कविता
#शुक्रिया
शुक्रिया तेरा मेरी जिंदगी मै आने के लिए
झूठा ही सही लेकिन अपना बनाने के लिए
अपने दिल में नही ना सहीं ,
शुक्रिया तेरा तेरे साथ बिताए जीवन के कुछ पलों में
मेरा बन जाने के लिए
मेरे हर मर्ज की दवा थी तू,
शुक्रिया तेरा मेरे हर मर्ज की दवा बन जाने के लिए #कविता