Find the Best प्रशांत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutप्रशांत भूषण केस क्या है, एडीजी प्रशांत कुमार, प्रशांत कुमार, परिस्थितियों प्रशांत बेल्ट, प्रशांत कनौजिया,
harsha mishra
सबक जब मिला तो कोई काम ना आया और सबक जो मिल गया तो जिंदगी भर काम आया। 😊 ©harsha mishra #शब्द #रत्न #कवि #सम्मेलन #प्रशांत #की #डायरी #रूप
धम्मपद
महाभारत के आदि-पर्व (141/21-23) में उल्लेख है कि यवनाधिप दत्तमित्र ने तीनवर्ष में गंधर्व (वर्तमान गंधार) देश जीतकर फीर सौवीर देश जीत लिया था। (पाणिनिकालीन भारतवर्ष, पृष्ठ 64) यवनधिपदत्तमित्रः वर्षत्रयेण गन्धर्वदेशं जित्वा। ततः सौवीरदेशं जित्वा आसीत्।। (महाभारत आदि-पर्व_141/21-23) ये दत्तमित्र कौन हैं? वही प्राकृत का दिमित और बैक्ट्रिया का राजा डेमेट्रियस, जिसने शुंगकाल (185.149 ई.पू) में भारत पर आक्रमण किया था। महाभारत का यह इतिहास-प्रकरण शुंगकालीन है। फीर महाभारत कब का है? आश्चर्य की पाणिनि ने भी अष्टाध्यायी (6/2/38) में महाभारत का उल्लेख किया है। पाणिनि और महाभारत सभी शुंगकाल या उसके बाद के हैं? #प्रशांत मैत्रेय# ©Prashant Singh #Rational #Buddhist #buddhismquotes #atheist #HUmanity
#Rational #Buddhist #buddhismquotes #atheist #HUmanity
read moreSeema Katoch
कुछ यादों की टीस है बहुत गहरी कैसे बताओ, उन्हें भुलाया जाए.... खो गए थे शहरों की चकाचौंध में चलो गांव को फिर से बसाया जाए.... कब तक बैठे रहेंगे चांद के इंतजार में दीया ही मिलकर चलो अब जलाया जाए.... कुछ यादों की टीस है बहुत गहरी कैसे बताओ, उन्हें भुलाया जाए.... खो गए थे शहरों की चकाचौंध में चलो गांव को फिर से बसाया जाए.... कब तक बैठे रहेंगे चांद के इंतजार में दीया ही मिलकर चलो अब जलाया जाए....
कुछ यादों की टीस है बहुत गहरी कैसे बताओ, उन्हें भुलाया जाए.... खो गए थे शहरों की चकाचौंध में चलो गांव को फिर से बसाया जाए.... कब तक बैठे रहेंगे चांद के इंतजार में दीया ही मिलकर चलो अब जलाया जाए....
read morePrashant Katiyar
घर आंगन को सूना करके सब सुधियों की झोली भरके नुक्कड़ के सब खेल तमासे होली के सब ढोल औ तांशे मेलों में लगने वाले झूले खेतों की पगडंडी भूले इतना विवश नही देखा है शहरों में जाने वालों को घर वापस आने वालों को। #प्रशांत
Prashant Sharma Saanjh
चाहे दूरी मीलों की हों एहसास नहीं मर पता है रिश्ता भाई भाई का हर रोज़ जवां हो जाता है सुख दुख में हरदम साथ जो निभाता जाता है चाहे समय हो वनवास का लक्ष्मण साथ निभाता है चाहे 14 वर्ष काटे भी हों अग्रज ने फिर किसी उपवन में है भरत के जैसा अनुज वही जो ज्येष्ठ की जगह बैठा नहीं राह निहारें नैन फिर उसके 14 वर्ष फिर सूना रखा ललाट भाई भी हो तो भरत सराही किया चरण पादुका रख राजपाट #प्रशांत शर्मा #Bhai ka rishta
#Bhai ka rishta
read morePrashant Katiyar
जितनी देर करोगी तुम बतलाने में कैसे पूरा ख्वाब तुम्हारा हो पायेगा तुम समझौता कर लोगी गर ख़ामोशी से उतना गहरा इश्क हमारा हो जाएगा। #प्रशांत #pk
Prashant Deep Srivastava
दस्तूर- ए - इश्क़ है कि महबूब को तड़पना पड़ेगा , महबूबा की चाह में , दर दर भटकना पड़ेगा ग़र ना हो यक़ी , तो इतिहास पलट कर देख पर हक़ीक़त का सामना तो करना पड़ेगा बेशुमार है दौलत इसमें दर्द की, उस दर्द को तुझे महसूस करना पड़ेगा हो जाएगा फ़रामोश तू , तुझे इस जहाँ को भूलना पड़ेगा। और रखता है , जो ये मुस्कान अपने ओंठों पर हर वक़्त तब हर वक़्त अपनी आँखों को नम रखना पड़ेगा तू ग़र बनेगा महबूब , तो तुझे तड़पना पड़ेगा होगी तलब तुझे महबूब के एक दीद की तब , उसके दीदार के लिए तुझे तड़पना पड़ेगा और जो लिए फिरता है , गिलास दूध का अपने हाँथों में तुझे ज़हर का जाम तब पीना पड़ेगा तू इश्क़ करके देख , तुझे बदलना पड़ेगा सहना होगा बहुत कुछ , और तुझे बदनाम भी होना पड़ेगा अरे तू इश्क़ तो कर , तुझे इश्क़ में रोना पड़ेगा तुझे तड़पना ही पड़ेगा ।।। प्रशान्त दस्तूर ए इश्क़ #प्रशांत आर्यन #मेंशन योर लव # poem Eisha Mahimastan own creation Dee... Devendra Kumar MONIKA SINGH
Kavi Prashant Prasoon
जंहा भाई भाई प्रेम करें जंहा राम राम श्री कृष्ण हरे #कवि #प्रशांत #प्रसून