Nojoto: Largest Storytelling Platform
manishakaushik7772
  • 28Stories
  • 194Followers
  • 983Love
    0Views

Manisha Kaushik

l😘ve the life

  • Popular
  • Latest
  • Video
55faa44ab347fd9bf0f36f571cafd1d7

Manisha Kaushik

मेरी परछाई मुझे मेरी परछाईं मुझे कह रही है, नहीं चलना मुझे तुम्हारे साथ
तुम ऐसी तो नहीं हो

कहीं भी अन्याय को सहन न करने वाली,
आज खुद घुट रही हो, ऐसा क्यों?

उठो, चलो, और लड़ो #खुद के लिए
तुम ऐसी ही हो #लड़ने वाली

सब सही कहते है, लड़ती ज्यादा हो
अब लड़ाई तो होगी ही, तुम घुटती कहां हो,

लेकिन अब मैं नाराज़ हूं, तुम खुद के लिए नहीं कर पा रही हो #मेरीपरछाई #manishakaushik
55faa44ab347fd9bf0f36f571cafd1d7

Manisha Kaushik

मोहब्बत है क्या चीज़ मोहब्बत... क्या है ये चीज,
 किसी को इतना ताकतवर, कि वो 
किसी का भी मुकाबला कर सके

या इतना कमज़ोर, कि वो 
खुद से ही हार जाए
💗 #nojoto #love #TLC

nojoto #Love #TLC

55faa44ab347fd9bf0f36f571cafd1d7

Manisha Kaushik

ग़र कभी ये ज़माना,
तुम्हें रूलाने पर आए...
सबको हरा देना, 
एक बार मुस्कुरा के... #manishakaushik #ज़माना
55faa44ab347fd9bf0f36f571cafd1d7

Manisha Kaushik

मेरे कान्हा🙏, 
मुझे तुमसे तब प्यार हुआ था जब मम्मी बचपन में हर रोज कोई न कोई तेरी लीला बताती थी, उस दिन से आज तक सिर्फ प्यार बढ़ा है...
खुशी में दुख में जब भी मैंने तेरा साथ चाहा, तब-तब ऐसा हुआ है कि, और ज्यादा विश्वास बढ़ा है...
अब मैं सिर्फ तुझसे दूर होने से ड़रती हूं, अपने पास चाहे तू अभी बुला ले... #LoveOrFear
55faa44ab347fd9bf0f36f571cafd1d7

Manisha Kaushik

फुर्सत मिले कभी तो, फुर्सत मिले कभी, 
तो देखना एक बार पीछे मुड़कर
इंतजार में जहां छोड़कर गए थे, 
आज भी वहीं है हम... #इंतज़ार #कविता #विचार #nojoto
55faa44ab347fd9bf0f36f571cafd1d7

Manisha Kaushik

तकलीफ में हूं, नहीं बता पाया मैं तुम्हें,
ड़र था....
कहीं साथ न छोड़ दो तुम बीच रस्ते में यूं

......अरे! मैंने नहीं मेरे दिल ने चुना है तुम्हें,
तुमने #ऐसा सोचा भी क्यूं 😢

#मनीषाकौशिक #nojoto #quotes #तकलीफ
55faa44ab347fd9bf0f36f571cafd1d7

Manisha Kaushik

नफरत की आग नफरतों की आग में जल गई है सारी खुशियां,
कोई तो हल होगा...
फिर पछतावे के अलावा कुछ न मिलेगा,
फिर ना कोई कल होगा...
मिटा कर सारे गिले-शिकवे कर प्यार का ऐलान,
मिलेगी मुकम्मल खुशी,
यही तेरा फर्ज होगा...
                      
 #मनीषाकौशिक #फर्ज #नफरतकीआग #मनीषाकौशिक #कविता #farz #lovequotes #nojoto
55faa44ab347fd9bf0f36f571cafd1d7

Manisha Kaushik

एक ही दिन, "आजादी और बंधन" 
इसी दिन आजादी मिली..
इसी दिन बंधन है रक्षा का.. बहुत प्यारा सा.. 
एक ही दिन, "आजादी और बंधन"

hαppч #índєpєndєncє dαч & #rαkѕhα вαndhαn tσ αll #nojoto #rakshabandhan #independenceday
55faa44ab347fd9bf0f36f571cafd1d7

Manisha Kaushik

ना जाने कब तक खुद को समझाऊं मैं
कितना ही समय ये सोच के बिताऊं मैं
क्या किया है, और क्या करना है मुझे
मिलता भी जीवन एक बार ही है 
तो क्यों न मुझे मेरे स्वतंत्र रूप से छोड़ दिया जाए
क्यूं बंधी हूं मैं, क्यूं रूकी हूं मैं 
क्या किया है, और क्या करना है मुझे
नारी सशक्त हो रही है, लेकिन मैं.. मैं क्यूं नहीं
काश! स्वतंत्र हो जाऊं मैं
खुद को खुद मैं ही पाऊं मैं #विचार #नारी #सशक्त #कविता #nojotoquotes #nojotoshayari
55faa44ab347fd9bf0f36f571cafd1d7

Manisha Kaushik

" मेरा आत्मविश्वास "
वो हर परिस्थिति में मेरा साथ देता है, 
मैं ना चाहूं वो फिर भी मेरे साथ रहता है.. 

दिखता नहीं पर फिर भी आसपास रहता है, 
हर कठिनाई में मेरी बांह पकड़ लेता है..

रात के अंधेरे में, उजले सवेरे में, 
तन्हा लम्हों में, घनी भीड़ में, 
खुशियों में मेरे साथ झूमता है..

आए अगर कोई मुश्किल, ज़िंदगी की राहों में, 
बढ़ने को आगे मुझे वो, देता हमेशा हौसला है..

कहता तू ना डर, कुछ कर गुजर, 
मन में जो तूने ठाना है, यूं ना मान तू हार, 
मुझको पहचान तो एक बार, 
बार-बार वो ये कहता है.. 

दूंगा हर कदम तेरा साथ, मैं हूं तेरा आत्मविश्वास.
        # मनीषा कौशिक☺ #मेराआत्मविश्वास #विचार #कविता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile