Find the Best सशक्त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसशक्त क्या है, सशक्त in hindi meaning, सशक्त meaning in hindi, सशक्त का मतलब, सशक्त का अर्थ,
Anuradha T Gautam 6280
White #अपने_सपनो_के_लिए_जरूर_लड़े क्या रिश्ते टूटने की आजकल सबसे बड़ी वजह पढ़ी,लिखी,कमाने वाली महिलाएं है..🖊️ क्योंकि यह गुलामी नहीं कर सकती #कोम्प्रोमाईज नहीं कर सकती अपने हक के लिए आवाज उठाती है..🖊️ आजकल ऐसी महिलाओं को कौन पसन्द करता है जो जरूरत पड़ने पर #ऊंची_आवाज में बात करे #आत्मरक्षा_के_लिए ऐसी संस्कारहीन इनके लिए प्रयोग किये जाने वाले शब्द महिला को कौन अपनी #जीवन_संगिनी बनाएगा..🖊️ ऐसी महिलाओं को आसानी से #चरित्रहीन की संज्ञा दे दी जाती है क्योंकि यह खुले विचारधारा की होती है शांत,संस्कारी,सुशील,घरेलू महिलाओ के सामने पढ़ी लिखी,जॉब करने वाली,जरूरत पड़ने पर साहसी बनने वाली महिलाएं कमतर ही आंकी जाती है..🖊️ पर विरोधाभास यह भी है कि घर की कामकाजी महिलाओं को इन्हीं पढ़ी लिखी महिलाओं से कमतर आंका जाता है..🖊️ 👉जो समझदार पुरुष होते हैं,वह अपनी माँ,बहन, बेटी और पत्नी को आजादी देने के साथ उन्हें #मजबूत और #सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करते है ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर वह किसी के आगे भीख न मांगे अपने दम पर वह अपने जीवन को जी सकें अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें ऐसे पुरुष बहुत कम होते है जो नारी को मजबूत,सशक्त और स्वालंबी बनाने की दिशा में कार्य करते हैं इनके प्रयास सराहनीय है ऐसे पुरुषों का महिलाएं सदैव आभारी रहेंगी..🖊️ सामाजिक विरोधाभास बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं..🖊️ सामाजिक बेड़ियां कितनी ही मजबूत क्यों न हो अपने सपनों के लिये जरूर लड़ों..🖊️ 🙏💐#समझदार_पुरुष_के_लिए 💐🙏 #अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻♀️ 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Anuradha T Gautam 6280 #अपने_सपनो_के_लिए_जरूर_लड़े क्या रिश्ते टूटने की आजकल सबसे बड़ी वजह पढ़ी,लिखी,कमाने वाली महिलाएं है..🖊️ क्योंकि यह गुलामी नहीं कर सकती #कोम्प्रोमाईज नहीं कर सकती अपने हक के लिए आवाज उठाती है..🖊️ आजकल ऐसी महिलाओं को कौन पसन्द करता है
#अपने_सपनो_के_लिए_जरूर_लड़े क्या रिश्ते टूटने की आजकल सबसे बड़ी वजह पढ़ी,लिखी,कमाने वाली महिलाएं है..🖊️ क्योंकि यह गुलामी नहीं कर सकती #कोम्प्रोमाईज नहीं कर सकती अपने हक के लिए आवाज उठाती है..🖊️ आजकल ऐसी महिलाओं को कौन पसन्द करता है
read morepramod malakar
सशक्त और समृद्ध भारत =============== जबसे नरेन्द्र मोदी जी ने संभाला देश का कमान, सशक्त और समृद्ध हुआ भारत, गरिबों का जीना हुआ आसान। फसल बीमा , किसान क्रेडिट कार्ड , एम एस पी में बढ़ोतरी, आगे बढ़ रहा किसान, देश बना महान।। उज्जवला योजना , स्वच्छ भारत , मुद्रा योजना , मातृ वंदना, स्टैंडअप योजना , अद्भुत है प्रधानमंत्री मोदी जी की योजना। नारी तू नारायणी महिला सशक्तिकरण , विरोधियों को हो रहा है जलन। मोदी जी ने लगा दिया विकास का सीढ़ी, सशक्त बनती भारत की नई पीढ़ी। 15 एम्स हॉस्पिटल , विश्वविद्यालय , यूनिफॉर्म , स्कूल का विकास, कौशल विकास योजना , हंटा धारा 370 , रोजगार मेला, मोदी जी ने कर दिया खेला , कांग्रेस रह गया अकेला।। निरोग जीवन , आयुष्मान भारत , सस्ती दबाएं, कोरोना वैक्सीन , आरोग्य केंद्र, भारत बना महान , गरीबों का जीना हुआ अब आसान।। सात लाख की आय पर फूल रिबेट, मेट्रो सुविधा , स्मार्ट शहर , वंदे भारत मिशन, डिजिटल लेनदेन , विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, वसुदेव कुटुंबकम , गति शक्ति मास्टर प्लान की स्थापना, राजमार्ग में 500% की वृद्धि , भारतीयों का पूरा हो रहा सपना। देशभक्त बानो , कमल पर बटन दबाओ , मोदी जी को बना लो अपना। बढ़ेगा दुनिया में भारतीयों का सम्मान , गरीबों का जीना हुआ आसान।। 0000000000000000000000000000000 प्रमोद मालाकार कि पेशकश...... 10.11.2023 ©pramod malakar #सशक्त और समृद्ध भारत।
#सशक्त और समृद्ध भारत।
read moreMukesh Poonia
मैं जिम्मेदार हूं, का यह एक सरल विचार, लेकिन सशक्त संकल्प हमें नकारात्मक भावनाओ को तत्काल खत्म करने की क्षमता देता है . ©Mukesh Poonia #surya मैं #जिम्मेदार हूं, का यह एक सरल विचार, लेकिन #सशक्त #संकल्प हमें नकारात्मक भावनाओ को तत्काल खत्म करने की क्षमता देता है
#surya मैं #जिम्मेदार हूं, का यह एक सरल विचार, लेकिन #सशक्त #संकल्प हमें नकारात्मक भावनाओ को तत्काल खत्म करने की क्षमता देता है
read moreAnupama Jha
प्रेम का रंग न लाल,गुलाबी न नीला होना चाहिए मिट्टी के रंग सा इसे,मिट्टी सा सशक्त,सबल होना चाहिए ©Anupama Jha #प्रेम #सशक्त #सबल #लाल #नीला #गुलाबी #yqhindi #yqdidi
Anupama Jha
प्रेम किसी को गुलाबी, किसी को आसमानी दिखा, मैंने जब भी देखा यह मिट्टी सा दिखा। भुरभुरा नहीं,भंगुर नहीं सशक्त,सबल सारी भावनाओं का भार उठाते दिखा..... #प्रेम #सशक्त #सबल #भंगुर #yqdidi
Archana Chaudhary"Abhimaan"
मैं स्त्री हूं, मैं बेटी हूं। मैं कुर्बानी की वेदी हूं। कलयुग, सतयुग, हर युग में इल्जाम मुझी पर आता है। हर इल्जामों से मेरा सीना छलनी सा हो जाता है। इन अत्याचारों से ऊपर उठकर मुझको आगे बढ़ना है। जननी हूं मै, शक्ति हूं मै आगे बढ़ते रहना है। पीड़ित नहीं सशक्त हूं मैं, मरी नहीं जीवित हूं मैं, मुझको आगे बढ़ना है, मुझको आगे बढ़ना है। कल्पना हूं,सुनीता हूं, सुषमा हूं मै, आशा की किरण हूं मै। हर क्षेत्र में सफल हूं मै, ये गुमान मुझको रहता हैं ये अभिमान मुझको रहता हैं। जीवन के हर मोड़ पर कठिनाई तो आती हैं, स्त्री हो या पुरुष हो, हर मनुष्य ठोकर खाता है। गिरकर उठना, उठकर गिरना सशक्त हमें बनाता है। सशक्त हमें बनाता है। भेद है ये, फरेब है ये, पुरुषों का अहंकार है ये, कि कह कह कर महिला को अबला कर डाला है। अबला नहीं सबला हूं मै, ज्योति नहीं ज्वाला हूं मै, गर समझ सको तो हंसने की वजह और उजाला हूं मै। हां उजाला हूं मै। #सशक्त नारी की हुंकार। #collab#yq didi
Ek villain
अब से 25 वर्ष बाद राष्ट्रीय स्वतंत्रता की शताब्दी वर्ष में प्रवेश करेगी मौजूदा अमृत महोत्सव की विकास गति की और रूपरेखा प्रस्तुत करता है हमारे पूर्वज संबंध से अपनी स्पष्ट दूरदृष्टि को प्रस्तुत किया जिसके फलस्वरूप हमारे अब तक की प्रगति हुई है नए भारत के निर्माण के इस व्यापक कार्यक्रम परिपेक्ष में कई क्षेत्रों में बाबासाहेब अंबेडकर भीमराव अंबेडकर की प्रेरणादायक दूरदृष्टि और सर्तकता पूर्ण दृष्टि हमेशा एक मार्गदर्शी प्रकाश स्तंभ के रूप में हमारे साथ उनकी जयंती और राष्ट्रीय निर्माता के रूप में उनकी समग्र भूमि का सम्मान करने में हमारी कार्य क्षेत्र में उनके आदेश का अनुकरण करने के लिए पुणे प्रेरित होने का एक उपयुक्त अवसर है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक संस्था निर्माता के रूप में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वर्तमान समय में सार्वजनिक व्यवस्था ने उनकी बुद्धि और ज्ञान के चारों और दिशाएं किया वैसा आदमी सभा में विधानसभा चुनाव में सबसे महत्व रखते इस समय में संपूर्ण भारत में सर्वाधिक योगदान 8% बाबा साहब का योगदान डॉक्टर अंबेडकर के शिकार बनाया ©Ek villain #सशक्त भारतीय लोकतंत्र की शिल्पकार #baisakhi
Death_Lover
एक गहरी सोच और समझ आपका हर पल तय करती है। इसके लिए आपको मजबूत और सशक्त होना होता है। ©Himanshu Tomar #मजबूत #सशक्त #be_strong #be_capable #Flower
#मजबूत #सशक्त #be_strong #be_capable #Flower
read moreAnjali Jain
महिला सशक्त तब नहीं है जब वह दूसरों पर अन्याय या अत्याचार करे, महिला सशक्त तब है जब वह दूसरों के अन्याय या अत्याचार से स्वयं को बचाले!!! ©अंजलि जैन #सशक्त महिला#२३.११.२० #freebird
Anupam Mishra