Nojoto: Largest Storytelling Platform
nasirmaneri6595
  • 15Stories
  • 6Followers
  • 117Love
    160Views

Nasir

Author, Poet

www.nasirmaneri.wordpress.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
46ee5aa153e82a91e4741e9e9081a741

Nasir

मेरे नूर-ए-नज़र, मेरे क़ल्ब-ओ-जिगर
तू जो घर आएगा तो मज़ा आएगा।
ईद से पहले हो जाएगी मेरी ईद
और घर ये मिरा जगमगा जाएगा।
तेरे आने की खुशबू से घर दम-ब-दम
हो मुअत्तर मुअम्बर बने ये हरम
जब पड़ेंगे क़दम, तेरे मेरे सनम
मुश्क-ओ-कस्तूरी में घर नहा जाएगा।
#नासिर

©Nasir नासिर

#OneSeason

नासिर #OneSeason

46ee5aa153e82a91e4741e9e9081a741

Nasir

क्या हयात-अफ़्ज़ा मोहब्बत
है तुम्हारी वाह वाह।
तुझ पे ही नज़रें टिकी हैं
अब हमारी वाह वाह।
तुझ से ही तो गुफ़्तुगू की
है मुझे अब जुस्तजू
तेरी बातों से ही ये
उल्फ़त है जारी वाह वाह।
#नासिर

©Nasir Nasir

#RathYatra2021
46ee5aa153e82a91e4741e9e9081a741

Nasir

तिरे चेहरे, तिरे आरिज़
 तिरे गेसू का क्या कहना।
तिरे बिखरे हुए इन 
लहलहाते मू का क्या कहना।
तिरी यादें तिरी बातें
बहुत ही खूब हैं यारा
हिलाल-ए-ईद की मानिंद
इन अबरू का क्या कहना।
#नासिर

©Nasir Maneri नासिर

#RathYatra2021

नासिर #RathYatra2021

46ee5aa153e82a91e4741e9e9081a741

Nasir

dedicated to Farooq Khan
#violin

dedicated to Farooq Khan #violin #कविता

46ee5aa153e82a91e4741e9e9081a741

Nasir

#Jitnidafa
46ee5aa153e82a91e4741e9e9081a741

Nasir

बात हम क्योंकर करें ये
जाम-ओ-मीना छोड़ कर।
ज़िंदा रह सकते हैं कैसे
रिन्द पीना छोड़ कर।।
मुस्कुराते गुनगुनाते
कट रही थी ज़िन्दगी।
है अजीरन अब ये जीवन
संग जीना छोड़ कर।।
#नासिर_मनेरी

©Nasir Maneri #Mic
46ee5aa153e82a91e4741e9e9081a741

Nasir

कभी मिरा भी नसीबा
जगाओ जान-ए-जाँ
कभी तो ख़्वाब में जलवा
दिखाओ जान-ए-जाँ
मैं भूल जाऊँ ज़माने
का ग़म जिसे पी कर
मुझे वो जाम किसी दिन
पिलाओ जान-ए-जाँ
#नासिर_मनेरी

©Nasir Maneri #Mic
46ee5aa153e82a91e4741e9e9081a741

Nasir

याद तुम्हारी आई
आधी रात को।
मेरी नींद उड़ाई
आधी रात को।
याद आते ही तेरी
मुझे, आँख मिरी।
आंसुओं में नहाई
आधी रात को।।
#नासिर_मनेरी

©Nasir Maneri #Mic
46ee5aa153e82a91e4741e9e9081a741

Nasir

सब से बेहतर ख़ूबसूरत
है मिरा महबूब वो।
खुश-मिज़ाज-ओ-नेक सीरत
है मिरा महबूब वो।
दिलबर-ओ-दिलदार है और
दिलनशीं दिलशाद है
दिलफ़िगार-ओ-दिल वदीअत
है मिरा महबूब वो।
#नासिर_मनेरी

©Nasir Maneri #Mic
46ee5aa153e82a91e4741e9e9081a741

Nasir

तिरी ख़ूबरु अदाएँ
बड़ी दिल-नशीं हैं यारा।
तिरी सुर-मगीं निगाहें
बड़ी दिल-नशीं हैं यारा।
तिरा हुस्न, ये सरापा
तिरा ये हसीन चेहरा।
तिरी रेशमी ये ज़ुल्फ़ें
बड़ी दिल-नशीं हैं यारा।
#नासिर_मनेरी

©Nasir Maneri #Mic
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile