Find the Best नासिर_मनेरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनासिर पहलवान की नई कुश्ती, नासिर पहलवान की कुश्ती, तबकात ए नासिरी के लेखक, संगसार कहानी नासिरा शर्मा, तबकात-ए-नासिरी pdf,
Nasir
बात हम क्योंकर करें ये जाम-ओ-मीना छोड़ कर। ज़िंदा रह सकते हैं कैसे रिन्द पीना छोड़ कर।। मुस्कुराते गुनगुनाते कट रही थी ज़िन्दगी। है अजीरन अब ये जीवन संग जीना छोड़ कर।। #नासिर_मनेरी ©Nasir Maneri #Mic
Nasir
कभी मिरा भी नसीबा जगाओ जान-ए-जाँ कभी तो ख़्वाब में जलवा दिखाओ जान-ए-जाँ मैं भूल जाऊँ ज़माने का ग़म जिसे पी कर मुझे वो जाम किसी दिन पिलाओ जान-ए-जाँ #नासिर_मनेरी ©Nasir Maneri #Mic
Nasir
याद तुम्हारी आई आधी रात को। मेरी नींद उड़ाई आधी रात को। याद आते ही तेरी मुझे, आँख मिरी। आंसुओं में नहाई आधी रात को।। #नासिर_मनेरी ©Nasir Maneri #Mic
Nasir
सब से बेहतर ख़ूबसूरत है मिरा महबूब वो। खुश-मिज़ाज-ओ-नेक सीरत है मिरा महबूब वो। दिलबर-ओ-दिलदार है और दिलनशीं दिलशाद है दिलफ़िगार-ओ-दिल वदीअत है मिरा महबूब वो। #नासिर_मनेरी ©Nasir Maneri #Mic
Nasir
तिरी ख़ूबरु अदाएँ बड़ी दिल-नशीं हैं यारा। तिरी सुर-मगीं निगाहें बड़ी दिल-नशीं हैं यारा। तिरा हुस्न, ये सरापा तिरा ये हसीन चेहरा। तिरी रेशमी ये ज़ुल्फ़ें बड़ी दिल-नशीं हैं यारा। #नासिर_मनेरी ©Nasir Maneri #Mic
Nasir
बेहद हसीन चेहरा तेरा है मेरे यारा। ज़ुल्फ़ों का रंग गहरा तेरा है मेरे यारा। आँखें तिरी शराबी और होंठ हैं नशीले पैकर बड़ा सुनहरा तेरा है मेरे यारा। #नासिर_मनेरी ©Nasir Maneri #Mic
Nasir
चैन हो तुम, प्यार हो तुम ज़िन्दगी तुम बन गए। हो गया है इश्क़ जब से आशिक़ी तुम बन गए। प्यार में तेरे ओ जानम हद से आगे बढ़ गया मैं हुआ शायर तो मेरी शायरी तुम बन गए। #नासिर_मनेरी ©Nasir Maneri #Mic
Nasir
तिरे इश्क़ में, तिरे प्यार में, मैं क्या से क्या हो जाऊँगा।। मिरे यारा अपनेही रंगमें रंग मैं खुशनुमा हो जाऊँगा।। तू क़दम-क़दम पे हो मेरे संग, तू हमेशा बन के रहे मिरा। करे रहबरी तू सदा मिरी, मैं रहनुमा हो जाऊँगा।। #नासिर_मनेरी ©Nasir Maneri #Mic
Nasir
दर्द मुझको जो दिया है तो दवा भी देना।। इश्क़ मुझसे जो किया है तो वफ़ा भी देना।। हिज्र में तेरे तड़पता हूँ मैं शब भर जानम। चश्म-ए-नम के लिए तू मुझको रिदा भी देना।। #नासिर_मनेरी ©Nasir Maneri #Mic
Nasir
देती सुकूँ है दम-ब-दम उल्फत तिरी यारा मिरे। देती जिला है हर घड़ी चाहत तिरी यारा मिरे। जब बे-क़रारी हो बढ़ी जब बे-सुकूनी सर पे हो तब प्यार देती है मुझे राहत तिरी यारा मिरे। #नासिर_मनेरी ©Nasir Maneri #Mic