Nojoto: Largest Storytelling Platform
thakurainsoniya4063
  • 5Stories
  • 6Followers
  • 33Love
    58Views

🌹kashu 💓sharma🌹

दिल की बात 🌹शायरी के साथ

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4377c1065724e2be2b38ff7ebb0c8990

🌹kashu 💓sharma🌹

#JalFlute
4377c1065724e2be2b38ff7ebb0c8990

🌹kashu 💓sharma🌹

ना राह है ना मंज़िल है,
ना कारवाँ है ना कहकशां है,
फिर भी ऐ ज़िन्दगी,
तेरे साथ चलने में अज़ब नशा है। 

यह मुश्किलों के दौर में,
हरेक इंसान फंसा है,
वही कहलायेगा ज़िंदादिल,
जो ऐसे दौर में हंसा है। 

चारों तरफ़ खामोशियाँ है,
तन्हाइयों में शहर बसा है,
सिर्फ दुवा करते रहिये,
क़ुदरत ने फंदा कसा है। 

सहारे है घर के लोग,
आफत का यह असा है,
मुश्किलें भी टल जायेगी,
बरसों का यह फ़लसफ़ा है !!! #Barrier दिल की बात शायरी के साथ
kashu sharma

#Barrier दिल की बात शायरी के साथ kashu sharma

4377c1065724e2be2b38ff7ebb0c8990

🌹kashu 💓sharma🌹

#वो स्त्री , जो सचमुच तुमसे प्यार करती है तुमको #छोड़कर जाने का फैसला एक #पल में नहीं करती। महीनों वो खुद को समझाती है और जिस दिन वो तुम्हारे बिना खुद को सम्हालना और समझाना सीख जाती है , ठीक उसी पल वो तुमको छोड़कर सिर्फ़ ख़ुद की हो जाती है। तुमको उस दिन से डरना चाहिए जिस दिन स्त्री प्रेम और स्वाभिमान में से ,  #स्वाभिमान को चुनती है।  क्योंकि उसी दिन स्त्री तुमसे मिले प्रेम को #हीरे की तरह दिल में रख लेती है औऱ सारी दुनिया के लिए दिल के दरवाज़े सदा के लिए बंद कर लेती है। ये उसका अंतिम फैसला होता है तुमको छोड़ कर जाने का।

स्त्री सहज #विद्रोही नहीं होती, विद्रोह करने से पहले वो बार-बार तुमको #एहसास कराती है कि " अब पहले जैसा प्रेम महसूस नहीं हो रहा है  , प्रेम को कुछ वक्त दिया करो " तुम उसे और उसकी बातों को लापरवाही से टाल देते हो , और एक दिन वो तमाम यादें और प्रेम समेट कर तुमसे #दूर चली जाती है।

एक बार प्रेम तज कर और प्रेम समेट कर जा चुकी स्त्री कभी पहली सी नहीं रह जाती। तुम्हारे जिस प्रेम ने उसे #कोमल और संतुलित बनाया था , तुम्हारा वही प्रेम उसे #जीवन भर के लिए कठोर और #निष्ठुर बना देता है।

 तुम लापरवाही में कभी जान ही नहीं पाते कि #मरते दम तक वो स्त्री दुबारा वैसी कभी नहीं बन पाती,  जैसी वो तुमसे मिलने से पहले थी।

अपनी #मौज में चलते तुम कभी जान ही नहीं पाते कि -
"तुम एक हरी-भरी , खिली औऱ #खिलखिलाती स्त्री की हत्या कर चुके हो...
. #WorldEnvironmentDay
4377c1065724e2be2b38ff7ebb0c8990

🌹kashu 💓sharma🌹

मेरा कुछ भी लिखना...
दो पल तुमसे बाते...
करना होता है...
शब्दों में तुम्हे उतार कर,
पन्नो पर सजाना..
तुम्हे अपनी उँगलियों से..
छूना होता है...
मेरा कुछ भी लिखना...
तुमसे प्यार का इजहार..
करना होता है...
अपने शब्दों से तुम्हे पुकारना...
तुम्हे याद करना होता है....
          मेरा कुछ भी लिखना...
                तुम्हारे लिये...
                    दुआ करना होता है..
                      कविताओं में...
                         तुम्हारा जिक्र करना...
                            तुम्हारी इबादत करना होता है...
मेरा कुछ भी लिखना.
तुम्हे लिखना होता है..
शब्द तब शब्द कहाँ रहते...
मेरे शब्दों में......... सिर्फ,
.नाम तुम्हारा होता है..👫 #RaysOfHope
4377c1065724e2be2b38ff7ebb0c8990

🌹kashu 💓sharma🌹

#काश

कभी तो मुझे समझा होता
क्यूँ गुस्सा हैं आदत मेरी....

कभी तो मुझे जाना होता
क्यूँ भरती हैं आंखे मेरी....

कभी तो मुझे देखा होता
क्यूँ बैचन हैं ज़िन्दगी मेरी....

कभी तो मुझे बांटा होता
क्यूँ गम हैं दहलीज़ मेरी....

कभी तो महसूस करा होता
क्यूँ खलिश हैं तुमको मेरी....
क्यों ना समझ पाये
जरूरत तुम्हे नही शायद
मुझे तो हैं 
तुम्हारी
हाँ
तुम्हारी.....!!! #RaysOfHope 
#मन की बात

#RaysOfHope #मन की बात #काश

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile