Nojoto: Largest Storytelling Platform
dulamanipatel9783
  • 14Stories
  • 20Followers
  • 148Love
    763Views

Dulamani Patel (सारथी)

  • Popular
  • Latest
  • Video
3127431aa398539aa2da039a5cb71a0d

Dulamani Patel (सारथी)

 मैं मांगा था प्रेम 
अपने परिवार के लोगों से,
उन्होंने दिया घृणा, द्वेष, 
अप्रेम असीमित मात्रा में। 

जीवन में न समझा 
न ही समझने की कोशिश की ,
रिश्ते - नाते निर्थक लगते हैं 
अब तो इस जीवन में। 

मैं उब गया इस मानव 
समाज के अमानवता से 
मैं "साकेत की उर्मिला" 
के समान ही उपेक्षित 
पात्र मात्र रह गया हूँ 
इस मानव समाज में। 

ये पतझड़ के समान मेरा 
सारा जीवन ,
ईश्वर भी सोचता होगा 
क्या? लिखूं अब इसके 
जीवन में।

©दुलामणी पटेल

©Dulamani Patel (सारथी)
  #akelapan #जीवन #निर्थक
3127431aa398539aa2da039a5cb71a0d

Dulamani Patel (सारथी)

3127431aa398539aa2da039a5cb71a0d

Dulamani Patel (सारथी)

 याद आ रही है 
कौन है 
कैसी है
कहां है 
ये पता नहीं ।

लगता तो है आस पास
ही है 
दिल में ही कहीं है 
दिल के एक कोने में है 
कौन है
कैसी है
कहां है 
ये पता नहीं । 

मुझे चाहत है उसकी ,
दिल कहता है 
वो पास ही है 
कौन है 
कैसी है
कहां है
ये पता नहीं ।

©दुलामणी पटेल

©Dulamani Patel (सारथी)
  #Love  #प्रेम #पतानहीं
3127431aa398539aa2da039a5cb71a0d

Dulamani Patel (सारथी)

#हलाहल #कंकड़ #शंकर #जीवन #प्रस्थिति
3127431aa398539aa2da039a5cb71a0d

Dulamani Patel (सारथी)

#पंक्ति #प्रेम #प्रकृति
3127431aa398539aa2da039a5cb71a0d

Dulamani Patel (सारथी)

 हलाहल सा असहनीय कड़वा घूंट पी रहा ।
फिर भी खुशियां बांटने को जी रहा ।।

सहन नहीं होता, लेकिन कंठ में रोक रखा ,
लगता है मेरा रोम-रोम कंकड़-कंकड से,
शंकर-शंकर हो रहा ।।


©दुलामणी पटेल

©Dulamani Patel (सारथी)
  #जीवन #अनुभव #हलाहल #शिव
3127431aa398539aa2da039a5cb71a0d

Dulamani Patel (सारथी)

 न नाम-इनाम, न बदनामी चाहिए 
बस अपने दिल में जगह दे देना ,

दिल में जगह न सही, 
दुआओं में याद कर लेना । 

©दुलामणी पटेल

©Dulamani Patel (सारथी)
  #Oscar #नाम #इनाम
3127431aa398539aa2da039a5cb71a0d

Dulamani Patel (सारथी)

 कई द्वंद चल रहे मेरे मन में।
ये कहां आ पहुंचा सघन वन में।।

सब तो हैं फिर भी नहींं कोई।
लगता है जिंदा लाश हैं यहां हर कोई।।

न किसी को जानने की कोशिश।
न किसी को समझने की कोशिश।।

अंधेरा है जलाओ लालटेन।
जिंदगी जीना है सबसे कठिन।।

संघर्षों से मिलता है इनाम।
यहां बिना गलत किए हो रहे बदनाम।।

©दुलामणी पटेल

©Dulamani Patel (सारथी)
  #जीवन #संघर्ष #द्वन्द
3127431aa398539aa2da039a5cb71a0d

Dulamani Patel (सारथी)

#bhole #shivshakti
3127431aa398539aa2da039a5cb71a0d

Dulamani Patel (सारथी)

 चिल्ला कर कहता रहा 
मुझे घृणा नहीं, द्वेष नहीं,
अपमान नहीं, क्रोध नहीं 
अपितु प्रेम चाहिए।

बस जब अकेला हो जाऊं
असहाय हो जाऊं
जब जरूरत हो मुझे
तब साथ दे देना
थोड़ा-सा प्रेम दे देना।

परन्तु न मिला मुझे यह सब 
अपितु घृणा, द्वेष, अपमान, 
क्रोध ये सब प्राप्त हुए।

अब भी भटक रहा हूं प्रेम के लिए
जिसमें हो सहभागिता, विश्वास, 
सहायता, मित्रता, अपनत्व, स्वतंत्रता,
समझ जो एक सच्चे प्रेम में होता है। 

मुझे वह प्रेम चाहिेए 
जो मुझे सिखा सके 
संसार घृणा-द्वेष पर नहीं
प्रेम और सत्यता पर टिकी है।

©दुलामणी पटेल

©Dulamani Patel (सारथी)
  #प्रेम #घृणा #जीवन #अकेलापन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile