Nojoto: Largest Storytelling Platform
thewritervds3154
  • 101Stories
  • 4.7KFollowers
  • 1.4KLove
    62.0KViews

@thewriterVDS

⚕ 🇮🇳 वैद्य 🇮🇳 ⚕ Insta ID - @jazbaat.in

https://www.youtube.com/@vaibhavdevsingh

  • Popular
  • Latest
  • Video
0b94d085fce355a10a979fb434f6d2b4

@thewriterVDS

"कबीर"

कागा का को धन हरे, कोयल का को देय ।

मीठे वचन सुना के, जग अपना कर लेय ।


भावार्थ: कबीर दास जी कहते हैं कि कौआ किसी का धन नहीं चुराता लेकिन फिर भी कौआ लोगों को पसंद नहीं होता। वहीँ कोयल किसी को धन नहीं देती लेकिन सबको अच्छी लगती है। ये फर्क है बोली का – कोयल मीठी बोली से सबके मन को हर लेती है।













.

©@thewriterVDS
  #कबीर #कागा #का #को #धन #कोयल #मीठे #वचन #सुना 
#Dhund
0b94d085fce355a10a979fb434f6d2b4

@thewriterVDS

"कबीर"

कामी क्रोधी लालची, इनसे भक्ति न होय ।

भक्ति करे कोई सुरमा, जाती बरन कुल खोए ।


भावार्थ: कबीर दास जी कहते हैं कि कामी, क्रोधी और लालची, ऐसे व्यक्तियों से भक्ति नहीं हो पाती। भक्ति तो कोई सूरमा ही कर सकता है जो अपनी जाति, कुल, अहंकार सबका त्याग कर देता है।












.

©@thewriterVDS
  #कबीर #काम #क्रोध #लालच #भक्ति #न #कोई #खोए 

#Dhund
0b94d085fce355a10a979fb434f6d2b4

@thewriterVDS

"कबीर"

रात गंवाई सोय के, दिवस गंवाया खाय ।

हीरा जन्म अमोल सा, कोड़ी बदले जाय ।


भावार्थ: कबीर दास जी कहते हैं कि रात को सोते हुए गँवा दिया और दिन खाते खाते गँवा दिया। आपको जो ये अनमोल जीवन मिला है वो कोड़ियों में बदला जा रहा है।












.

©@thewriterVDS
  #कबीर #रात #दिवस #हीरा #खा #गवा #अनमोल #जीवन 
#Dhund
0b94d085fce355a10a979fb434f6d2b4

@thewriterVDS

"कबीर"

ऊँचे कुल का जनमिया, करनी ऊँची न होय ।

सुवर्ण कलश सुरा भरा, साधू निंदा होय ।


भावार्थ: कबीर दास जी कहते हैं कि ऊँचे कुल में जन्म तो ले लिया लेकिन अगर कर्म ऊँचे नहीं है तो ये तो वही बात हुई जैसे सोने के लोटे में जहर भरा हो, इसकी चारों ओर निंदा ही होती है।












.

©@thewriterVDS
  #कबीर #ऊंचे #में #जन्म #तो #ले #लिया #कर्म #नहीं 
#Dhund
0b94d085fce355a10a979fb434f6d2b4

@thewriterVDS

"कबीर"

आये है तो जायेंगे, राजा रंक फ़कीर ।

इक सिंहासन चढी चले, इक बंधे जंजीर ।



भावार्थ: कबीर दास जी कहते हैं कि जो इस दुनियां में आया है उसे एक दिन जरूर जाना है। चाहे राजा हो या फ़क़ीर, अंत समय यमदूत सबको एक ही जंजीर में बांध कर ले जायेंगे।












.

©@thewriterVDS
  #कबीर #आए #हैं #तो #जाएंगे #राजा #फकीर #जंजीर #सिंहासन 
#Dhund
0b94d085fce355a10a979fb434f6d2b4

@thewriterVDS

"कबीर"

कुटिल वचन सबसे बुरा, जा से होत न चार ।

साधू वचन जल रूप है, बरसे अमृत धार ।


भावार्थ: कबीर दास जी कहते हैं कि कड़वे बोल बोलना सबसे बुरा काम है, कड़वे बोल से किसी बात का समाधान नहीं होता। वहीँ सज्जन विचार और बोल अमृत के समान हैं।









.

©@thewriterVDS
  #कबीर #वचन #सबसे #बुरा #न #चार #वचन #जल #रूप 
#sadak
0b94d085fce355a10a979fb434f6d2b4

@thewriterVDS

"कबीर"

ज्ञान रतन का जतन कर, माटी का संसार ।

हाय कबीरा फिर गया, फीका है संसार ।


भावार्थ: कबीर दास जी कहते हैं कि ये संसार तो माटी का है, आपको ज्ञान पाने की कोशिश करनी चाहिए नहीं तो मृत्यु के बाद जीवन और फिर जीवन के बाद मृत्यु यही क्रम चलता रहेगा।








.

©@thewriterVDS
  #कबीर #ज्ञान #रत्न #जतन #माटी #संसार #हाय #फीका 

#sadak
0b94d085fce355a10a979fb434f6d2b4

@thewriterVDS

"कबीर"

माखी गुड में गडी रहे, पंख रहे लिपटाए ।

हाथ मेल और सर धुनें, लालच बुरी बलाय ।


भावार्थ: कबीर दास जी कहते हैं कि मक्खी पहले तो गुड़ से लिपटी रहती है। अपने सारे पंख और मुंह गुड़ से चिपका लेती है लेकिन जब उड़ने प्रयास करती है तो उड़ नहीं पाती तब उसे अफ़सोस होता है। ठीक वैसे ही इंसान भी सांसारिक सुखों में लिपटा रहता है और अंत समय में अफ़सोस होता है।








.

©@thewriterVDS
  #कबीर #गुड #पंख #हाथ #सर #लालच #बुरी #बला 
#sadak
0b94d085fce355a10a979fb434f6d2b4

@thewriterVDS

"कबीर"

साईं इतना दीजिये, जामे कुटुंब समाये ।

मैं भी भूखा न रहूँ, साधू न भूखा जाए ।


भावार्थ: कबीर दास जी कहते हैं कि हे प्रभु मुझे ज्यादा धन और संपत्ति नहीं चाहिए, मुझे केवल इतना चाहिए जिसमें मेरा परिवार अच्छे से खा सके। मैं भी भूखा ना रहूं और मेरे घर से कोई भूखा ना जाये।










.

©@thewriterVDS
  #कबीर #साईं #इतना #दीजिए #मैं #भी #भूखा #न #रहूं 
#sadak
0b94d085fce355a10a979fb434f6d2b4

@thewriterVDS

"कबीर"

शीलवंत सबसे बड़ा सब रतनन की खान ।

तीन लोक की सम्पदा, रही शील में आन ।


भावार्थ: शांत और शीलता सबसे बड़ा गुण है और ये दुनिया के सभी रत्नों से महंगा रत्न है। जिसके पास शीलता है उसके पास मानों तीनों लोकों की संपत्ति है।









.

©@thewriterVDS
  #कबीर #सबसे #बड़ा #सब #रत्न #की #आन #तीन #लोक 
#sadak
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile