Find the Best जंजीर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआयी जंजीर की झंकार, जंजीर पिक्चर का गण, प्रेम की जंजीर, जंजीर फिल्म मूवी, जंजीर फिल्म,
KRISHNA
#उल्फत की #जंजीर से डर #लगता है कुछ #अपनी ही #तकदीर से #डर लगता है जो #जुदा करते हैं #किसी को किसी #से #हाथ की बस #उसी लकीर से #डर लगता #है 😭😭😭 ©KRISHNA
Shivani Jain
White #जंजीर इन जंजीरों को तोड़कर रुख हवा का मोड़कर चल रहे हैं देखो हम एक नई प्रथा को ओढ़कर रण भूमि को त्याग कर मोमबत्ती को थाम कर स्त्री के मान का माटी में मोलकर आखिर क्यों? हम इस बात से अनजान है हर लड़की का होता मान है उनको भी उड़ना ऊंची उड़ान है इसमें न भेद न विज्ञान है आखिर क्यों हम इस बात से अनजान है क्या लड़कियों को आजादी का अधिकार नहीं क्या लड़कियों की आजादी दरिंदो का वरदान है? आखिर क्यों हम इस बात से अनजान है दरिंदो से डर परिंदो के पर काट देगा पर यह समाज परिदों को सही उड़ने की सलाह देगा आखिर कब तक यह मूर्खता पूर्ण निर्णय समाज का साथ देगा एक दिन परिंदा आसमान की ऊंचाइयों को भी मात देगा आखिर क्यों हम इस बात से अनजान है हर लड़की का होता मान है उनको भी उड़ना ऊंची उड़ान है। ©Shivani Jain #World_Photography_Day
Anand Dadhich
बेड़ियाँ स्वर्ण चाहतों की बेड़ियाँ, हठीले हठों की बेड़ियाँ, तोड़ना आसान नही है, छिपे स्वार्थो की बेड़ियाँ। झूठी शान की बेड़ियाँ, बनावटी बान की बेड़ियाँ, तोड़ना आसान नही है, दबे अभिमान की बेड़ियाँ। मादक मदपान की बेड़ियाँ, घातक धूम्रपान की बेड़ियाँ, तोड़ना आसान नही है, चुभें निशान की बेड़ियाँ। अदृश्य आहतों की बेड़ियाँ, डरावनी आहटों की बेड़ियाँ, तोड़ना आसान नही है, लिपटी आघातों की बेड़ियाँ। डॉ आनंद दाधीच 'दधीचि' ©Anand Dadhich #बेड़ियाँ #जंजीर #kaviananddadhich #poetananddadhich #hindipoetry
SarkaR
तू पिंजरा बने तो में पंछी बन जाऊ, कैद मुझे अपने प्यार की जंजीरों से करले। ©SarkaR #जंजीर
writer....Nishu...
जंजीर है पैरों में इन्हें तोड़ूँ कैसे रूख है मोहब्बत के शहर अब मोहब्बत की तरफ मुख मोड़ूँ कैसे ©writer....Nishu... #जंजीर , नफ़रत, मोहब्बत
#जंजीर , नफ़रत, मोहब्बत
read more@thewriterVDS
"कबीर" आये है तो जायेंगे, राजा रंक फ़कीर । इक सिंहासन चढी चले, इक बंधे जंजीर । भावार्थ: कबीर दास जी कहते हैं कि जो इस दुनियां में आया है उसे एक दिन जरूर जाना है। चाहे राजा हो या फ़क़ीर, अंत समय यमदूत सबको एक ही जंजीर में बांध कर ले जायेंगे। . ©@thewriterVDS #कबीर #आए #हैं #तो #जाएंगे #राजा #फकीर #जंजीर #सिंहासन #Dhund
सुकून
#जंजीर इन जंजीरों को तोड़कर रुख हवा का मोड़कर चल रहे हैं देखो हम यूँ ही नही मिल जाती है मंजिल बड़ी कठिन होती है ये डगर जिसपे चलकर मंजिल को पाने का कभी थक जाते हैं कभी हौसले खो जाते हैं जो खुद जीत जाते हैं वही तो अपने मंजिल को पाते हैं ©सुकून #samay
Shivendra Gupta 'शिव'
#जंजीर इन जंजीरों को तोड़कर रुख हवा का मोड़कर चल रहे हैं देखो हम अपने बनाए रास्तों पर, आए कई तूफान यहां, पैर भी डगमगाए यहां, गिरे भी कई बार यहां, उठे संभले भी कई बार यहां, पर रुके नहीं ये पग मेरे, तोड़कर सब मुसीबतों की जंजीरों को, पार करते जा रहे हर बाधा को, कि देखो चलते जा रहे रास्तों पर, बनाने को एक आशियाना अपना... #शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव' ©Shivendra Gupta 'शिव' #brokenbond
Sushma
परंपराएँ जब पैरों कि जंजीर बन जाए, तो उसे तोड़ देना हि एक मात्र रास्ता हैं, वरना वो गले का फंदा बन जाता है.. क्योंकि दिल से बड़ा न्यायधीश कोई नहीं, और रिश्ते से आगे कोई समाज नहीं... ©Sushma #Yaari #रिश्ते #समाज #परंपराएँ जब पैरों कि #जंजीर बन जाए, तो उसे तोड़ देना हि एक मात्र रास्ता हैं, वरना वो गले का फंदा बन जाता है.. क्योंकि दिल से बड़ा #न्यायधीश कोई नहीं, और रिश्ते से आगे कोई समाज नहीं...
Ambika Mallik
कà¤à¥€-कà¤à¥€ रूढ़ीवादी परम्पराओं की जंजीर को पिघलाने हेतु , दृढ़ विश्वास से भरे सोच को एक कदम उठाना जरूरी है अम्बिका मल्लिक ✍️ ©Ambika Mallik #जंजीर Sethi Ji Ashtvinayak poonam atrey Mili Saha Babli BhatiBaisla Manisha Maru Poonam Awasthi Bhavana kmishra Anshu writer Anil Ray कवि संतोष बड़कुर MIND-TALK Rihan saifi वंदना .... Kirti Pandey
#जंजीर Sethi Ji Ashtvinayak poonam atrey Mili Saha Babli BhatiBaisla Manisha Maru Poonam Awasthi Bhavana kmishra Anshu writer Anil Ray कवि संतोष बड़कुर MIND-TALK Rihan saifi वंदना .... Kirti Pandey
read more