Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब किसी पर भी विश्वास करना स्वयं से विश्वासघात करन

अब किसी पर भी विश्वास करना स्वयं से विश्वासघात करने जैसा महसूस होता है।
जिंदगी ने हमेशा मेरे साथ छल ही किया है।
जिंदगी मेरी अनगिनत परीक्षा ले चुकी है। 
मैं जीवन के उस मुकाम पर खड़ा हूं 
जहां से आगे के समस्त मार्ग मुझे भूल भुलैया से प्रतीत हो रहे हैं। 
मनुष्य के अंदर व्याप्त द्वेष का भाव मुझे विचलित करता है। 
लेकिन,
अब मैं शून्य सा हूं...
😔

©जीtendra
  #विश्वासघात #जिंदगी #जीवन #शून्य #द्वेष #मनुष्य #मार्ग #परीक्षा #छल #विचलित