Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनहले सपनों के सुनहरे दृश्य पलकों पर ठहरे चिंता

सुनहले सपनों के सुनहरे दृश्य

पलकों पर ठहरे 
चिंताओं, समस्याओं ,परेशानियों के

दुनिया समाज द्वारा उत्पन
 व दूषित किए बादलों के बोझ को 

कुछ पल  के लिए मरहम रूपी हवा के झोकों की तरह 
कुछ क्षण के लिए हल्का कर देते हैं

परंतु जैसे ही निद्रा टूटती है,
स्वपन टूटता है

ये मन, ये तन, ये मस्तिष्क और ये शरीर
सभी वास्तविक स्थिति में आते ही

ये भी टूटकर बिखरने लगते हैं,,,...

©Rakesh frnds4ever
  #Sunhera 
#सुनहलेसपनों  के #सुनहरे  दृश्य
पलकों पर ठहरे 
#चिंताओं , #समस्याओं  ,परेशानियों के
#दुनिया_समाज  द्वारा उत्पन
 व दूषित किए बादलों के बोझ को 
#कुछपल   के लिए मरहम रूपी हवा के झोकों की तरह 
कुछ क्षण के लिए हल्का कर देते हैं

#Sunhera #सुनहलेसपनों के #सुनहरे दृश्य पलकों पर ठहरे #चिंताओं , #समस्याओं ,परेशानियों के #दुनिया_समाज द्वारा उत्पन व दूषित किए बादलों के बोझ को #कुछपल के लिए मरहम रूपी हवा के झोकों की तरह कुछ क्षण के लिए हल्का कर देते हैं #मन #ज़िन्दगी #स्वपन #rakeshfrnds4ever

143 Views