Find the Best सुनहरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमुंगेरीलाल के सुनहरे सपने, दानों के तीन सुनहरे धागे, स्वप्न सुनहरे घाव गहरे, सुनहरे मोर,
Parul (kiran)Yadav
White #सुनहरे पल "कुछ पल ऐसे ठहरे मेरी जिंदगी में के फिर ठहर ही गए , हर बार वो सुनहरे पल याद आकर मेरे जहन में पसर ही गए ,... वो वक्त वो सुनहरे पल गुजर तो गए मगर न जाने क्यों एक चलचित्र की तरह आंखों में आकर ,एक खूबसूरत याद बन गए ... ..... ये अतीत के पल बड़े ही खूबसूरत होते है , इन पलों को जी कर जिंदगी मुस्काती है, यादें इनको सुनहरे पलों का तोहफा दे जाती है ...... वो मेरा एक छोटा सा गाँव , वो गाँव की पगडंडी और वो धूल का गुबार , मानो सजा हो कोई मेरा खूबसूरत सा संसार ,..... वो गली के नुक्कड़ पर तेरा टकराना,, खेत की पगडंडी पर नंगे पांव आना . वो पनघट पर तेरा पानी भरना, माथे से अपनी जुल्फों को हटाना , मेरे देखने पर तेरा मुस्कुराना,आज भी याद है ©Parul (kiran)Yadav #love_shayari #सुनहरेपल #मेरी_कलम_से✍️ #स्वलिखित #नोजोतोहिन्दी #नोजोतोफेमिली #नोजोतो_परिवार प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता कविता कविताएं कविता कोश vineetapanchal Gyanendra Kukku Pandey LiteraryLion SIDDHARTH.SHENDE.sid @_hardik Mahajan
#love_shayari #सुनहरेपल मेरी_कलम_से✍️ #स्वलिखित #नोजोतोहिन्दी #नोजोतोफेमिली #नोजोतो_परिवार प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता कविता कविताएं कविता कोश vineetapanchal Gyanendra Kukku Pandey LiteraryLion SIDDHARTH.SHENDE.sid @_hardik Mahajan
read moreअल्पु
सभी प्राणियों में जीवन भरते और धरती से अंधकार को दूर करते-करते भोर की प्रमुख देवी उषा, आधे-पौन घंटे में ही सुरमई से सुनहरे तक कई वस्त्र बदल लेती हैं ।। ©अlpu #GoldenHour #सुनहरे #Nojoto
Rakesh frnds4ever
सुनहले सपनों के सुनहरे दृश्य पलकों पर ठहरे चिंताओं, समस्याओं ,परेशानियों के दुनिया समाज द्वारा उत्पन व दूषित किए बादलों के बोझ को कुछ पल के लिए मरहम रूपी हवा के झोकों की तरह कुछ क्षण के लिए हल्का कर देते हैं परंतु जैसे ही निद्रा टूटती है, स्वपन टूटता है ये मन, ये तन, ये मस्तिष्क और ये शरीर सभी वास्तविक स्थिति में आते ही ये भी टूटकर बिखरने लगते हैं,,,... ©Rakesh frnds4ever #Sunhera #सुनहलेसपनों के #सुनहरे दृश्य पलकों पर ठहरे #चिंताओं , #समस्याओं ,परेशानियों के #दुनिया_समाज द्वारा उत्पन व दूषित किए बादलों के बोझ को #कुछपल के लिए मरहम रूपी हवा के झोकों की तरह कुछ क्षण के लिए हल्का कर देते हैं
#Sunhera #सुनहलेसपनों के #सुनहरे दृश्य पलकों पर ठहरे #चिंताओं , #समस्याओं ,परेशानियों के #दुनिया_समाज द्वारा उत्पन व दूषित किए बादलों के बोझ को #कुछपल के लिए मरहम रूपी हवा के झोकों की तरह कुछ क्षण के लिए हल्का कर देते हैं
read moreShubham Bhardwaj
सुनहरे ख्वाब हैं, आँखों में सजाये हैं। कैसे बतायें तेरे बिना, दर्द ही पाये हैं।। ©Shubham Bhardwaj #सुनहरे #ख्वाब #आँखों #में #सजाये
Khan ki Diary
*••───━━━━━✿♡🦋♡✿━━━━━────••* 💞#सदियों_तलक मेरी #मोहब्बत का💞 ⟣⃟⸻⚀#जुनून हर #जुबां_का_राज़ हो....!!🔥👥 *••───━━━━━✿♡🦋♡✿━━━━━────••* 💞कुछ ऐसा कर मेरे #हमसफ़र कि💞 ⟣⃟⸻⚀#ज़माने को मेरे #इश्क़_पर_नाज़ हो👩❤️👨💞 *••───━━━━━✿♡🦋♡✿━━━━━────••* 💞मेरी हर #शायरी * हर #ग़ज़ल और💞 ⟣⃟⸻⚀हर #सुर का तुम ही तो #साज हो.!! 🔥👥 *••───━━━━━✿♡🦋♡✿━━━━━────••* 💞हर एक #शब्द हो #सुनहरे मेरे तुम💞 ⟣⃟⸻⚀सिर्फ़ तुम ही तो मेरे #अल्फाज़ हो...👩❤️👨💞 *••───━━━━━✿♡🦋♡✿━━━━━────••* ©Khan ki Diary #walkingalone
Amit Singhal "Aseemit"
अगर सुनहरे सपने देखे हैं तुमने, तो उड़ान तो भरो, उनको पूरा करने लिए मौन न रहो, आवाज़ तो करो, अपने हौसलों को बुलंद करके अभी, आग़ाज़ तो करो। ©Amit Singhal "Aseemit" #अगर #सुनहरे #सपने #देखे #हैं
Anjali Nigam
लफ्जों की जब बारात चली हर लफ़्ज खूबसूरत लगता था खींचते थे सबको अपनी तरफ अंदाज़ लफ्जों का बड़ा हसीं था कभी मुस्कराते हुए पढ़े जाते हैं तो कभी आंखों में नमी दे जाते हैं जज्बातों से भरे रहते हैं हर वक्त कुछ लफ़्ज परवाह भी जताते हैं होते ना अगर लफ़्ज इतने सुनहरे तो दिल अपने जज्बात कैसे बता पाते !! ©Anjali Nigam #सुनहरे लफ़्ज.....
#सुनहरे लफ़्ज.....
read moreJuhi Grover
कविता छिपा लेती है राज़ यों गहरे, पल-पल लगाये भी जायें चाहे पहरे। जीवन की हर सच्चाई लिख जाये, कल्पना का हर अंश सहज ही लहरे। झूठ न कभी भी कुछ भी छिप पाये, लगा लो चाहे लाखों चेहरों पे चेहरे। सबको सुन जाये, सबको दिख जाये, बन जाये चाहे कोई भी अन्धे- बहरे। यादें चाहे हो दर्द भरी या फिर रंगीली, कविता पढ़ लगे पल वो सब सुनहरे। जीवन का हर हर पहलू ज़ाहिर हो, चाहे आकर मौत भी इस पर ठहरे। #अंश #गहरे #पहरे #सुनहरे #चेहरे_पे_चेहरे #विश्वकवितादिवस #yqhindi #bestyqhindiquotes
@thewriterVDS
उनके आँखों की वो शर्माती हुई पलकें, वो उनके हाथ अपने बालों को सहलाते हुए, वो होठ उनके गुलाबी-गुलाबी, सुनहरे केश उनके, जो मुझे उनका दीवाना बनाने के लिए काफी है।। अदाएँ वो उनकी बात करने की, अदाएँ वो उनकी मुस्कराने की, अदाएँ वो उनकी, जो बताना काफी नही होगी, उनकी सभी अदाएँ, जो बताना ही काफी नही होगा, वो सभी अदाएँ, जो मुझे उनका दीवाना बनाने के लिए काफी हैं।। Vaibhav Dev Singh #YQdidi #YQbaba उनके #आँखों की वो #शर्माती हुई #पलकें, वो उनके #हाथ अपने #बालों को #सहलाते हुए, वो #होठ उनके #गुलाबी-गुलाबी, #सुनहरे #केश उनके, जो मुझे उनका #दीवाना बनाने के लिए काफी है।।
Ek villain
भारत में शेयर बाजार का भविष्य सुनहरा दिख रहा है हालांकि अभी इसकी राह में कुछ झटके आ सकते हैं परंतु अल्पकालीन नहीं होंगे यह शीघ्र इन झटकों को आत्महत्या कर फिर से नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा इसके कई कारण है भारतीय अर्थव्यवस्था में हाल ही के समय में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं जो शेयर बाजार की ताकत के लिए अत्यंत ही सकारात्मक है इस प्रकार के तमाम संकेत यह दर्शा रहे हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था का एक नया युग में प्रवेश कर रही है प्रत्यक्ष और परोक्ष दोनों प्रकार के कर संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है जीएसटी वस्तु एवं सेवा कर का संग्रह लगातार कई महीने से ₹100000 से अधिक हो रहा है अप्रैल 2022 में यह तो 2400000 करोड रुपए से अधिक रहा है भारत की सरकार के आर्थिक संसाधन मजबूत हुए हैं और भव्य करने की क्षमता बढ़ी है इतनी ही नहीं करते हुए दौर में हमारी अर्थव्यवस्था को गति देने में बहुत सहायक सिद्ध हो रहा है प्रत्यक्ष कर संग्रह भी हमें 2021-22 प्रतिशत की वृद्धि हुई इस दौरान जीडीपी सकल घरेलू उत्पादन सर्वाधिक है उम्मीद की जा रही है कि हमारी ओर से पूरी तरह मुक्त होने पर और बढ़ोत्तरी हो सकती इस तरीके से विस्तार मिल सकता है व्यवस्था अच्छी होगी तो शेयर बाजार शेयर बाजार को सहारा देने के लिए और उसमें के लिए लगातार निवेश होते रहने की आवश्यकता होती है पिछले कुछ महीने में भारत की घरेलू निवेशक शेयर बाजार की ओर बढ़ रहे हैं करोड़ों की संख्या में डीमैट खाते खोले गए हैं इन नए निवेशकों ने शेयर बाजार को सहारा दिया है विदेशी निवेशक भारतीय शायरों में ©Ek villain #सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर #City