स:- #क्या करते हो!!??!!
मैं:- कुछ नहीं,,,, फिलहाल तो खाली हूं/ #बेरोजगार हूं
((( #दम तोड़ता हूं, हर चीज से मुंह मोड़ता हूं, सर को फोड़ता हूं, चेहरे को नोचता हूं, बालों को खींचता हुं,, पैर पटकता हूं,(( #जी निकलता नहीं #जीवन को #कोसता हूं , #घृणा करता हूं खुद से और संसार के रचियता से,, दिन रात सुबह शाम दोपहर भोर संध्या हर समय हर पल #मरने की कोशिशें चाहतें इच्छाएं दुवाएं करता हूं,,....)))
#rakeshyadav @rkysky @rkyskyfrnds4ever @rkysky1625@नोजोटोलाइफ @nojotohindi
#lifetragedy लाइफ कोट्स
#काश_किसी_दिन मैं भी #सूरज के मानिंद, दुख दर्दों की गहन अंधकारमय #बदलियों से उग पाऊं/ऊपर उठ पाऊं ,,
पीड़ाओं/ व्यथाओं/ #क्रूरताओं/ के अत्यंत विशालकाय #पहाड़ों के बोझ से दबा,,किसी दिन बाहर निकल पाऊं ,,
दिल के #उन्मादों मन के #अवसादों चित के शैलाबों से कभी तर पाऊं , उबर पाऊं
नहीं तो ,,
ये गर्जनायें, ये #शिलाएं , ये #आक्रांताए मुझे काल की गुमनामी में गुम कर डालेंगी
#rakeshyadav @rkysky @rkyskyfrnds4ever @rkysky1625
#कोट्स
Rakesh frnds4ever
#बदहालीमेंजोगुजरीसारीउम्र,, #गुमनामी में जो गुजारी सारी साल....
मैं भले ही उतार डालूं बेशक अपनी #खाल , मालूम है मुझको तुम कभी ना पूछोगे #मेराहाल .....
विडंबना है कि,,
दिखावे को तो मैं कोई हिस्सा हूं,पर क्या? कहीं ना कोई, किसी भी चीज का मैं #किस्सा हूं !!!
जागे हुए कि तो मुमकिन ही नहीं, कभी सोते हुए भी ना आया है,ना आएगा ,,,,,
तुमको कभी भी मेरा #ख्याल ,,,....
जनता हूं ;:!:;,,...
तुम्हारे #दिल की, मन की , भीतर की हर बात, हर राज, हरेक सोच विचार,,, #कोट्स#rakeshyadav
#फूटिआंखनसुहायकिसिको#बरसों से खटकता रहा हूं जिन #आंखों में,,
अब मैं उनमें रगड़ने लगा हूं
फूटी आंख ना सुहाया किसी को,#चुभता रहा ना भाया किसी को,
आज उनमें और भी ज्यादा चुभने लगा हूं मैं
दिलकादरिया♥ का जो पानी सालों से आंखो से बह बह कर सूख चुका, जिसकी #तलहटी को खुंद खूंद कर उसकी #परतों से खून तक चूस डाला,
जो अब #बंजर सुनसान परतों की पपड़ी खाक बन कर उड़ती है तो #तिनका#कोट्स#rakeshyadav