Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जहन्नुम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जहन्नुम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजहन्नुम का मतलब, जहन्नुम का अर्थ, जहन्नुम in english, जहन्नुम मीनिंग इन हिंदी, जहन्नुम इन हिंदी,

  • 10 Followers
  • 32 Stories

Shubham Bhardwaj

Juhi Grover

हुकुम चलाने की आदत कभी नहीं थी हमें, मग़र जब से हम पर हक तुम ने जताया है, ये नुस्खा हम ने हर बार तुम पर ही आज़माया है, हुकुमरान हमें ही बना हमें ही ज़ालिम ठहराया है। हर बार कोई न कोई यों ही मिला हमें पराया है, हमें अपना बता, हकदार बस अपना बताया है, खुशियों की तलब जगा कर वीरान ज़िन्दगी में,

read more
हुकुम  चलाने   की   आदत   कभी   नहीं   थी हमें,
मग़र  जब  से   हम   पर   हक   तुम  ने  जताया है,
ये नुस्खा हम ने  हर  बार  तुम पर  ही आज़माया है,
हुकुमरान हमें  ही  बना हमें  ही ज़ालिम ठहराया है।

हर बार कोई न  कोई  यों  ही  मिला  हमें पराया है,
हमें  अपना  बता,  हकदार  बस  अपना  बताया है,
खुशियों  की  तलब  जगा  कर  वीरान   ज़िन्दगी में,
दर्द  जगा  जहन्नुम   से   भी   बदतर  यों  बनाया है।

हाँ, मैं नाचती आई  हूँ  सबकी यों  ही उँगलियों पर,
बस इक  पेशा  यही ही तो तुम ने मुझे  सिखाया है,
तुुम ने हर  बार  जिस्म का  ही  व्यापार करवाया है,
चाहतों के  नाम  पर  जिस्म  को नीलाम  कराया है।

हाँ, मैं साधारण सी  बस  इक  तबायफ   ही  तो हूँ,
उजले होते  हुए  भी कालिख में  तुम्ही ने गिराया है,
मग़र ये  तो  बताओ, कौन  हूँ  मैं, कहाँ  से  आई हूँ,
तुम्हीं ने तो बेचकर बस  कोठे का मेहमान बनाया है।

बन सकती  थी  बेटी, बहन, बहु, माँ  भी  किसी की,
मग़र तुम  ने  बस  मुझे  स्त्री  बना  फायदा उठाया है,
तुम ने  पौरुष  को  त्याग  कायरता  को  अपनाया है,
सच कहूँ तो खुद को  ही खुद की नज़रों से गिराया है। हुकुम  चलाने   की   आदत   कभी   नहीं   थी हमें,
मग़र  जब  से   हम   पर   हक   तुम  ने  जताया है,
ये नुस्खा हम ने  हर  बार  तुम पर  ही आज़माया है,
हुकुमरान हमें  ही  बना हमें  ही ज़ालिम ठहराया है।

हर बार कोई न  कोई  यों  ही  मिला  हमें पराया है,
हमें  अपना  बता,  हकदार  बस  अपना  बताया है,
खुशियों  की  तलब  जगा  कर  वीरान   ज़िन्दगी में,

साहस

दिल में घुटन हो तो बलखाती तराईयां
तरन्नुम समान हो जाती है।  #शिकन #वादियाँ  #जहन्नुम #yqbaba #yqshyari #yqbhaijan 🌲     #YourQuoteAndMine
Collaborating with Sima 🥰

Ajnabi insan

दोस्ती का हक़ ये है #jannat #जहन्नुम #जिंदगी #सफर #दोस्ती #Dosti

read more

LOL

तुम्हारे सिवा भी कई काम हैं दुनिया में
तुम पर मरना ही जरूरी नहीं
और भी तरीके हैं जाने के जहन्नुम
इश्क करना ही जरूरी नहीं!!
-KaushalAlmora #जहन्नुम 
#इश्क़बाज़ 
#इश्क़ 
#yqdidi 
#love
#poetry
#ज़रूरी_नहीं #spaceweek
PC: pinterest

Astro Rahul Pandey (Sad writer)

उस जहां में जाना पसंद करूंगा मैं
 जिस जहां में जाकर मैं तुझे भूल जाऊं
बेशक वो जहां जहन्नुम हो

©Astro Rahul Pandey (Sad writer) #जहन्नुम 

#walkingalone

Rahul Nick Sharma

है मुमकिन के हश्र हो चूका हो,
और हम जहन्नुम में जी रहे हो..! #जहन्नुम

Arbaaz Khan

read more
दूसरो की ज़िंदगी #जहन्नुम बना कर!😔

सज्दो में #जन्नत मांगते है लोग!!😥

Geeta Rajput

जन्नत और जहन्नुम सब यही है...
इश्कअगर सच्चा हो तो जन्नत...
झूठा हो तो जहन्नुम... #sad#happy#qoutes#nojoto#sadshayri#sadstatus

Syed Anayat Ahmed




मुझे हंसी आती है तेरे निज़ाम पर
और तू मुझे जहन्नुम का डर दिखाता है?
जा, मैं नहीं डरता तेरी दोज़ख़ की आग से
यहां ज़िन्दगी कौन सी जहन्नुम से कम है?

                             सय्यद  भाई #fact #love #pain #quotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile