Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मुस्काती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मुस्काती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमुस्काती मैया, मुस्काती,

  • 6 Followers
  • 70 Stories

""Mantu Kumar

,,,

read more
दांतों तले उँगलियाँ दबाये जब वो मुझे देखती थी,, 
उसकी सहेलियाँ मुस्काती थी
आज उसकी सहेली मुस्काती है देख कर मुझे
 और वो दांतों तले उँगलियाँ देबाती है ,,,

Mo k sh K an

एक सुबह तेरी जैसी #kavishala #tassavuf #mikyupikyu #meethashona #hindinama #Love

read more
तेरे रंगों में रंग दुनिया
सजा धनक हो जाती है
तू जो बन कर धूप खिले
हर सुबह मुस्काती है

कोयल मीठे राग शहद से
मैना संगत गाती है
तू जो बन कर धूप खिले
हर सुबह मुस्काती है  #NojotoQuote एक सुबह तेरी जैसी

#kavishala #tassavuf #mikyupikyu #meethashona #hindinama #love

निखिल कुमार अंजान

वो कहती है कि प्यार है
मै नही कहता इकरार है
चेहरा देख मेरा मुस्काती
हम्म्म हम्म्म्म करके जाती
धीमे धीमे से वापस आ
कान मे बुदबुदा भाग जाती
कभी नटखट कभी शैतान
जब होता मै गंभीर तो
वो मास्टरनी बन समझाती
परेशानी मे भी उम्मीद बन
आशा की किरण जगाती
कभी कभी हम लड़ लेते 
तो मुझसे रुठ कर चली जाती 
खुद आ फिर मुझको मनाती
सुबह सवेरे उठा प्रभु दर्शन करा
मीठे स्वर मे भजन सुनाती
जी भरकर वो प्यार लुटाती
छोटी छोटी खुशीयों को भी साझा कर
हर पल हर दम मुझ पे अपना हक जता
अक्सर वो कहती कि तेरे संग जीवन बिताना है
मुझको #अंजान की #अंजानी कहलाना है 
फिर मै मुस्काता वो भी मुस्काती
वो कहती प्यार है मै कहता नही इकरार है............

#निखिल_कुमार_अंजान..... #मेरी_डायरी.....
#निखिल_कुमार_अंजान.....
#nojoto 
#nojoto_family
#nojoto_hindi

Akshay Singh

आँखे 

क्या कुछ कहती क्या कुछ गाती 
दिल का हाल बताती आँखे।

पलकों के आँचल मैं खिलकर 
धीमे से मुस्काती आँखे।

कभी खुसी तो कभी गमों के मौसम में
रिम झिम सी बरसाती आँखे।

अपनों की पहचाना कराती,कभी किसी की हो जाती
होती वो कभी यही है,कभी कही खो जाती आँखे।

कभी कल को दिख्लाती ,कभी बीती यादों से मिलबातीं
देख किसी को मुस्काती ,भुला किसी को भर आती आँखे।

सबके दिल का भाती आँखे
याद तुम्हारी दिलाती आँखे,
तुम मैं ही खो जाती आँखे 
तुम्हे ये हर पल चाहती आँखे। आँखे ।
#nojoto #mywritings #aankhe #mypoems #nojotogwl #myghazal

three dots...nar

सजती सवरती नन्ही सी जान हो तुम
but तुमको नहीं पता मेरी जान हो तुम 
अरे..बहना भाई हुं तुम्हारा
चाहे बन जाऊ आसमा का तारा
फिर..तुम देख देख मुस्काती रहना
वो देख भाई है मेरा प्यारा...
भाई है मेरा प्यारा...
पर..शायद उस वक्त मैं ना आ पाऊ
तो तुम उदास मत होना
बस..यूं ही देख देख मुस्काती रहना...
               tera pyara bhai miss you behna #love#poem#nojoto#hindi#miss#mercy#sympathy#tears#behna#rakhi..

mangla varma

वो भोली सी लड़की क्या याद है तुम्हें वो भोली सी लड़की याद है तुम्हें शर्माती हुई तो कभी मुस्काती हुई नादान सी, एक दम से सब जानते हुए अनजान सी बन जाती हुई वो भोली सी लड़की याद है तुम्हें एक अलग ही सख्सियत समटे हुए खुदमें अपने होने का एहसास दिलाती हुई कभी शर्माती हुई तो कभी मुस्काती हुई तितलियों से खुबसुरत हैं ख्वाब उसके

read more
 वो भोली सी लड़की क्या याद है तुम्हें वो भोली सी लड़की याद है तुम्हें
शर्माती हुई तो कभी मुस्काती हुई
नादान सी, एक दम से सब जानते हुए अनजान सी बन जाती हुई
वो भोली सी लड़की याद है तुम्हें
एक अलग ही सख्सियत समटे हुए खुदमें
अपने होने का एहसास दिलाती हुई
कभी शर्माती हुई तो कभी मुस्काती हुई
तितलियों से खुबसुरत हैं ख्वाब उसके

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile