Find the Best अल्फ़ाज़ों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Aparna Singh
वो जज़्बात हो तुम जो अक्सर ख़्याल बनकर दस्तक़ दे ही जाते हो मेरे अल्फ़ाज़ों में । वो जज़्बात हो तुम जिसे मैं रोज़ लिख जाती हूँ ।♥ #yqdidi #yqhindishayari #hindioneliner #hindiwriters #365days365quotes #जज़बात #ख़्याल #अल्फ़ाज़ों
वो जज़्बात हो तुम जिसे मैं रोज़ लिख जाती हूँ ।♥ #yqdidi #yqhindishayari #hindioneliner #hindiwriters #365days365quotes #जज़बात #ख़्याल #अल्फ़ाज़ों
read moreAparna Singh
वो जज़्बात हो तुम जो अक्सर ख़्याल बनकर दस्तक़ दे ही जाते हो मेरे अल्फ़ाज़ों में । वो जज़्बात हो तुम जिसे मैं रोज़ लिख जाती हूँ ।♥ #yqdidi #yqhindishayari #hindioneliner #hindiwriters #365days365quotes #जज़बात #ख़्याल #अल्फ़ाज़ों
वो जज़्बात हो तुम जिसे मैं रोज़ लिख जाती हूँ ।♥ #yqdidi #yqhindishayari #hindioneliner #hindiwriters #365days365quotes #जज़बात #ख़्याल #अल्फ़ाज़ों
read moreAamir Qais AnZar
अल्फ़ाज़ों से खेलना कोई हुनर नही बस ज़ेहन में शरारत चाहिए #गुलाब #ifWereAflower #अल्फ़ाज़ों #खेलना #हुनरज़िन्दगीका #ज़ेहन #शरारतें Alfaazo se khelna koi hunar nahi bus zehenn mein shararat chahiye. मुझे गुलाब की जरुरत नहीं महकने के लिए इक तेरा हाथ ही काफी है मेरे हाथ में इस एह्सास के लिए
#गुलाब #ifwereaflower #अल्फ़ाज़ों #खेलना #हुनरज़िन्दगीका #ज़ेहन #शरारतें Alfaazo se khelna koi hunar nahi bus zehenn mein shararat chahiye. मुझे गुलाब की जरुरत नहीं महकने के लिए इक तेरा हाथ ही काफी है मेरे हाथ में इस एह्सास के लिए
read moreAamir Qais AnZar
खामोशियाँ ---------- मेरी खामोशियाँ गर बोल पाती, इस दिल के शोर को जता पाती। मेरे जज़्बातो को समेट कर अल्फ़ाज़ों में ब्यान कर पाती है। मुमकिन नहीं तब तक इस दिल-ए-तंगी को मीटा पाना। दिल-ओ-दिमाग के दरमियान इख़्तिलाफ़ है। खैर के जुबान से मुंसिफ़ मुमकिन नहीं। गर मेरी खामोशी समझ सको तो बताना, माज़रा क्या है? #इख़्तिलाफ़ : Ikhtilaf (differences); #मुंसिफ़ : Munsif (decision making) #PoemOfTheDecade #खामोशियाँमेरी #अल्फ़ाज़ों #मुमकिननहीं #EnlightenAQUA #मेरीखामोशी
#इख़्तिलाफ़ : Ikhtilaf (differences); #मुंसिफ़ : Munsif (decision making) #poemofthedecade #खामोशियाँमेरी #अल्फ़ाज़ों #मुमकिननहीं #EnlightenAQUA #मेरीखामोशी
read moreSaty Brat
तू झलकती है मेरे अल्फ़ाज़ों में... हक़ीक़त में तेरा मुझसे वास्ता नहीं है... -Saty तू झलकती है मेरे #अल्फ़ाज़ों में... #हक़ीक़त में तेरा मुझसे #वास्ता नहीं है... -Saty #alfaz #wod #nojoto 💐H@n$ik@💐 शिवम् गुप्त Princesslappi Karma Shayar
shaan jindal
वो एहसास ख़ूबसूरत "एक" कई अल्फ़ाज़ों में बयां हो जाता है; अफ़सोस! फिर इंसान उस एहसास को भूल इन अल्फ़ाज़ों में खो जाता है.!! #अल्फ़ाज़ #एहसास #lovequote #twolines #newquote
#अल्फ़ाज़ #एहसास #lovequote #twolines #Newquote
read morePalvi Chalana
#OpenPoetry अल्फ़ाज़ों के अल्फाज़ भी अपना दम तोड़ देते हैं जब, दिमाग़ के अल्फाज़ दिल के अल्फ़ाज़ों को पीछे छोड़ देते हैं, बहुत बार होता है ऐसा जब दिमाग़ के अल्फाज़ हमारे दिल के अल्फ़ाज़ों पर भारी पड़ जाते हैं. बेहद मुश्किल हो जाता है तब जब हमें किन्ही दो में से किसी एक को चुनना पड़ता है, दिल डरता है कि अगर गलत को चुन के हमने सही को खो दिया तो, और दूसरे को रोता देख कर हमने उससे भी ज़्यादा रो दिया तो.. ! और कई बार तो ऐसा होता है कि सही गलत कुछ होता ही नहीं है. दोनों ही सही होते हैं, तब जंग शुरू होती हैं दिल और दिमाग़ के बीच, दिल कहता है वो चुनो जिसे आप खुश हो, दिमाग़ कहता है कि वो चुनो जिसे आप को फायदा हो, चाहे आप अंदर से खुश हो या न, फिर आती है निश्चय लेने की बारी, और उसका चुनाव आसान तो नहीं है, लेकिन कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है, वो मत चुनो जिस के साथ रहकर आप खुश रह पायो, चुनो वही जिसके बिना आप रह ही न पायो.... जिसके बिना आपकी आँख भर आये, और आप चाह कर भी दूसरे के साथ खुश न रह पायो... ! ©Palvi Chalana✍ #OpenPoetry ये Poem लिखी है मैंने जब हम किन्ही दो चीज़ों को लेकर confuse होते हैं कि किसे choose करे और किसे नहीं... उसका solution बताया हैं मैंने इसमें. poem बड़ी ज़रूर है but I hope कि आपको ये पढ़कर किसी भी confusion को solve करने में आसानी होगी. so plz read till end ☺🙏 #NojotoHindi #NojotoPoetry #NojotiShayri #Erotica #MyPoetry #Confusion #solution
#OpenPoetry ये Poem लिखी है मैंने जब हम किन्ही दो चीज़ों को लेकर confuse होते हैं कि किसे choose करे और किसे नहीं... उसका solution बताया हैं मैंने इसमें. poem बड़ी ज़रूर है but I hope कि आपको ये पढ़कर किसी भी confusion को solve करने में आसानी होगी. so plz read till end ☺🙏 Hindi #nojotopoetry #nojotishayri #erotica #MyPoetry #Confusion #Solution
read moreHariom Mishra
कभी -कभी अल्फ़ाज़ों को लफ्ज़ों पर ही रोक लेते हैं गुस्सा को शरारतों में तब्दील कर नादानियों को आंखों में झोंक लेते हैं । उल्फत की दुनिया से घूम कर रहमत की दुनिया से नाता जोड़ लेते है कभी -कभी अल्फ़ाज़ों को लफ्ज़ों पर ही रोक लेते हैं। कुछ लोग सामने तो होते हैं , लेकिन आंखों से उतर जाते हैं । वो हर बार अपने ही बातों से मुकर जाते हैं उस वक़्त को याद कर , ये वक़्त भी गुजर जाते हैं। kuch alfaaz
kuch alfaaz
read moreAmit Bhardwaj
समझ कर भी ना समझ बने रहना, मेरी होकर भी मुझसे खफा रहना वो तेरा, प्यार नहीं तो और क्या है? 👇👇 तुझसे तेरा हाल पूछना हर वक्त तेरे ख्यालों में डूबे रहना पलभर भी तुझको यादों से, ना दूर करना तेरी ना समझी को भी समझना ये मेरा प्यार नहीं तो क्या है? अल्फ़ाज़ों में तेरे दर्द की दास्तां सुनना भीगे होठों से तेरी बातें समझना ये मेरा प्यार नहीं तो क्या है? सुन पगली...... मेरा तुझसे दूर होना, अल्फ़ाज़ों का थोड़ा कम होना, तेरी मोहब्बत से हो रु-ब-रु, लब्जों पे तेरे बने रहना, ये प्यार नहीं तो क्या है? मुझे "बेवफा" से संबोधित करना, तेरा फिर भी मुझसे हीं प्यार करना, दास्तां और नज्में मेरी पढ़ना, तनहाइयों में मुझे याद कर तकिये से तेरा लिपट जाना और, हरबार मुझे बेवफा कहना, ये प्यार नहीं तो फिर क्या है? #NojotoQuote समझ कर भी ना समझ बने रहना, मेरी होकर भी मुझसे खफा रहना वो तेरा, प्यार नहीं तो और क्या है? 👇👇 तुझसे तेरा हाल पूछना हर वक्त तेरे ख्यालों में डूबे रहना पलभर भी तुझको यादों से, ना दूर करना तेरी ना समझी को भी समझना
समझ कर भी ना समझ बने रहना, मेरी होकर भी मुझसे खफा रहना वो तेरा, प्यार नहीं तो और क्या है? 👇👇 तुझसे तेरा हाल पूछना हर वक्त तेरे ख्यालों में डूबे रहना पलभर भी तुझको यादों से, ना दूर करना तेरी ना समझी को भी समझना
read moreDivyansh Joshi
मैं अल्फ़ाज़ों से जागा हूँ, मैं अल्फ़ाज़ों में सोया हूँ, कई अल्फ़ाज़ मेरे थे, कई अल्फ़ाज़ खोया हूँ, हैं कुछ एहसास ऐसे जो, बयां ना हो इशारों से, मैं कुछ मुद्राओं को संजो के लफ़्ज़ों में पिरोया हूँ। #Lafz