Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बेशरम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बेशरम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबेशरम video, बेशरम फूल, बेशरम हिंदी मूवी, बेशरम movie, रणबीर कपूर बेशरम मूवी,

  • 9 Followers
  • 17 Stories

एक इबादत

#बेशरम...

read more
तेरी तो हम चाल भी पहचानते हैं,

डा़ल भले ही तु चेहरे पर  नका़ब,

 हम तो तेरी औकात भी जानते है! #बेशरम...

Prof. RUPENDRA SAHU "रूप"

एक तुझे छोड़कर बिट्टु 🐦🦜 सब मतलबी हैं 🤗😘😘😘😘🐦 #मतलबी_दुनिया #मतलब #बेशरम #रूप_की_गलियाँ #rs_rupendra05 #मतलबी_लोग_मतलबी_रिश्ते #yqbaba #GoodNight

read more
कुछ खास नहीं बस जब जब जरूरत पर ना मिले हम
हर शक़्स को हम बदले बदले से नज़र आएंगे बेशरम एक तुझे छोड़कर बिट्टु 🐦🦜 सब मतलबी हैं 🤗😘😘😘😘🐦
#मतलबी_दुनिया #मतलब #बेशरम #रूप_की_गलियाँ #rs_rupendra05 #मतलबी_लोग_मतलबी_रिश्ते #yqbaba #goodnight

Author kunal

इख़्तियार नियत को यूं 
फ़कत ना भड़काया कीजिए 
गुफ्तगू करना है पूरी रात कीजिए 
पर यूं dp में खुले जुल्फ में मत आया कीजिए  #मेरे_जज्बात008 
#जज्बाती_अल्फाज़ 
#बेशरम शायर 
#yqdidi 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu

Author kunal

मेरे इतने भी पास न आओ तुम की 
हम खुद से दूर हो जाए 
की मेरे  इतने भी पास न आओ तुम की 
हम खुद से दूर हो जाए 
माना मेरे लबों पे नाम है तुम्हारा 
तो क्या अकेले जीने का कोई हक नहीं इसे। #काल्पनिक_आशिक़ 
#romantic quotes 
#loveandlust 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu 
#बेशरम शायर 😀😀😀😀😀

VAGHELA YOGESH

बात छोटी सी है लेकिन तुम्हें चुभेंगी बहुत,
मै खुशनसीब हूं के में तुम्हारे जैसा नहीं हूं।
#बेशरम
#बेवफा
#बेहया

©Vaghela Yogesh #alone #SAD #Love #BreakUp #She #he #Heart #Life 

#EveningBlush

Sushil Yadav

Eid Mubarak  बेशर्मी

बेगैरत, बेशरम या बेहया ,हो गए हो तुम।
आदमी कि जानवर, क्या हो गए हो तुम।।
मांगते,छीनते और लूटते - दहेज के दानव,
क्या लगता है,अमीरी के खुदा हो गए हो तुम।


चंद रुपयों की लालच में, साख खो बैठे हो।
अपनी ही औकात, अपने आप खो बैठे हो।।
देने वाले भी बेशरम , नही है : कम तुमसे,
दहेज की आग में, उम्मीदे लाख खो बैठे हो।।


एहमियत अपनी जान के , इंतजाम बेहतर रखिए।
दहेजखोरो को,नज़रअंदाज करने का; असर रखिए।।
गिनतियों में है , जिनको गिन ;नही पा रहे है लोग,,
इंसानो की जो गिनती है ,उनपे  अपनी नज़र रखिए।।

सुशील #बेशरम

Aman Pandey

#HeartBreak

read more
तुम्हारी चेहरे की मुस्कान बता रही है 
मुझसे दूर हो कर किस कदर खुश हो तुम

तुम्हारी चेहरे की मुस्कान बता रही है 
मझसेेे दूर हो कर किस कदर खुश हो तुम

जरा सा भी पछतावा नही है तुम्हारी आँखों में 
जरा सा भी पछतावा नही है तुम्हारी आँखों में 

सच में कितनी #बेहया, #बेशरम हो तुम #HeartBreak

Ashish_Sindram🐢

कुछ तो लोग कहेंगे
कहने दो यारों
हम भी बेशरम है 
सुनकर अनसुना कर देंगे #लोग #अनसुना #बेशरम #thoughts #words #writing #quotes #life

SHUBHRA

read more
है सारे ताने बहोत पुराने
मैं नया नया बेशरम हुआ हूँ
जो अपनी परते जरा उधेड़ो
वो हूँ जो सब मे छुपा हुआ हूँ

है कुछ नही जो मुझे पसंद है
क्या है ये आँखे बदलता रंग है
है प्यार करना मुझे पसंद और
पर सब ये शर्ते नही पसंद है

जो देखना हर तरफ से देखो
इधर नही तो उधर से देखो
क्या ये कहा मैं नही हूँ तुझ सा
तो मुझ को खुद से बदल के देखो

तन्हाई को यूँ दबा दबा के
उदासी मुझ में उतर गई है
नही ही समझो क्या नज़्म मेरी
मेरी तो महफ़िल बदल गई है

ये जो हुआ है नही अभी का
ये मुझ में कब का थमा हुआ था
था जब मैं निकला शरम बचाने
तभी से मैं बेशरम हुआ था

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile