Find the Best सिखाये Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutडान्स सिखाये, जादु सिखाये,
Ashish Kumar Dubey
शिक्षक सिर्फ वो नही जो हमे स्कूल में पढाये शिक्षक वो नही जो सिर्फ किताबी ज्ञान बताये शिक्षक वो है जो हमे हर मुश्किल में लड़ना सिखाये जो हमे जिंदगी जीने का असली सलीका सिखाये। #शिक्षक #अध्यापक #गुरु #जीवन #जिंदगी #तकलीफ
Mkgujjr Chouhan
कुछ ओर सिखाये या ना सिखाये मगर इश्क हमें एक चीज जरूर सीखा देता है l "इंतजार करना " अब ये पलभर का है या उम्रभर का किसे पता हुजूर ll पर जो भी हो, इश्क होता मजेदार है l MKG. BOY "मजेदार इश्क "किया होगा आपने भी l
"मजेदार इश्क "किया होगा आपने भी l
read moreRavi Prajapati
जानवर इंसान में जो भेद बताये, वही सच्चा गुरु कहलाये।। जीवन पथ पर जो चलना सिखाये, वही सच्चा गुरु कहलाये।। जो धैर्यता का पाठ पढाये, वही सच्चा गुरु कहलाये।। संकट में जो हसना सिखाये, वही सच्चा गुरु कहलाये।। पग-पग पर परछाई सा साथ निभाए, वही सच्चा गुरु कहलाये।। जिसे देख आदर से सर झुक जाए, वही सच्चा गुरु कहलाये ।। # teachers day
# teachers day
read moreबिट्टू दादा
गुरु वो नही होता जो हमे A B C D या क ख ग घ सिखाये ये कोई शिक्षा नही ये तो कमाने का जरिया है। गुरु वो होता है जो हमे मानवता और धार्मिकता सिखाये क़्योंकि जीवन का मूल सिद्धांत तो यही है। ॐ गं गुरुवे नमः #shayari #happy_teacher_day #teacher
#Shayari #happy_teacher_day teacher
read moreDeepak Sharma
दोस्त वो नहीं होता जो गम मे पीना सिखाये, दोस्त तो वो होता है जो गम में भी जीना सिखाये। Dosti ke naam
Dosti ke naam
read moreDrx. Mahesh Ruhil
Guru Purnima हर वो शक्श जो प्यार करना सिखाये हर वो शक्श जो आपको कल्पना न कराये हर वो शक्श जो जिंदगी जीना सिखाये हर वो शक्श जो आपके उच्च विचार बनाये वही आपका असली गुरु होता ह B@+++
B@+++
read moreAanand
ज़िन्दगी के कुछ फ़लसफ़े हमे भी सिखाये कोई , जिंदा होकर भी मरने का हुनर हमे भी सिखाये कोई संदूक भर चुकी है खुशियां समेटते-समेटते , सब बेच दूँगा अगर अच्छा खरीददार आये कोई ।
Aanand
ख़ामोशी ज़िन्दगी के कुछ फ़लसफ़े हमे भी सिखाये कोई , जिंदा होकर भी मरने का हुनर हमे भी सिखाये कोई । संदूक भर चुकी है खुशियां समेटते-समेटते , सब बेच दूँगा अगर अच्छा खरीददार आये कोई । बता भी दूँगा कुछ राज़ अपने सरगोशियों के , पहले इजाज़त तो उनसे मांग लाये कोई । बहुत कुछ है दिल मे जिसे मैं फूँक देना चाहता हूँ , बस इल्तज़ा है कि ढंग की आग लगाए कोई । यूँ ही नही उम्र बीती है इस दलदल में , जाओ पहले एक दरिया पार कर आओ कोई । तजुर्बा है तभी तो बेबस कहा है खुद को , ग़र झूठा हूँ तो पहले खुद के गिरेबां में झाँके कोई । "दानिस्ता सच न बोलना आदत है मेरी ," पहले तो ये सच बोल के दिखाए कोई । जो भी हूँ -जैसा भी हूँ तेरे सामने हूँ , अब इस सच को झूठ बनाये कोई । मोहब्बत के हर रंग को देख चुका हूँ , उम्मीद है अब ये ज़हर भी आजमाए कोई । ख़ामोशी ।
ख़ामोशी ।
read moreAashish Vyas
पिता पिता वो जो जीना सिखाये इस गूढ संसार से लड़ना सिखाये वो त्याग तनाव वो दर्द से लड़ना फिर भी चेहरे पर एक सिकन न लाना मेरे लिए जगा है वो सारी सारी रैंन दिन मे दफ्तर रात को मैं बस नही था उसको चैन कभी खिलोनो के लिए मैं रोया भी होगा कभी परेशानियों मे और परेशान किया भी होगा वो शख़्त है दिखते ,पर कोमल है अंदर से वो प्यार करते है मुझे ,दिल के हर एक कोने से मैं भी सहमा सा रहता था ,उनकी आंखों से वो डर नही सम्मान था ,जो करता था मैं भी दिल से न रखूंगा दिल मे कहदूंगा आज उनसे आप हो मेरे गुरु और हो मेरा गुरुर ये बात निकली है जहन से अगर हुई हो गलती तो माफ कर देना बस अपनी परछायी समझ मेरा हर जुर्म टाल देना बस अपनी परछायी समझ मेरा हर जुर्म टाल देना #WOD #पिता #father #fathersday #father'sday #specialday #love #affection #dad #hindi #kavita #dard #pain #proud #secrifices #hindi #nojoto #nojotohindi #nojotowriter #poem #poet #poetry
WOD #पिता #father #FathersDay #father'sday #specialday #Love #Affection #dad #Hindi #kavita #Dard #Pain #proud #secrifices #Hindi nojoto #nojotohindi #NojotoWriter #poem #Poet #Poetry
read moreNeetu Sharma
इश्क़ क्या होता है ये कौन बताएगा लब्ज लबों तक आयें फिर भी हर कोई छुपाये ।। . हाँय जादू सा ईश्क क्या - क्या करवाये। कभी हँसाये , कभी रूलाये।सौ दर्द जगाये।। ईश्क हँसना , ईश्क रोना सिखाये। किसी के ख्वाबो में खोना सिखायें। ईश्क जुदाई, ईश्क खुदाई।। ईश्क चाहतो में चाहत हाँय ।। ईश्क बदलना सिखाये। ईश्क ईबादत, ईश्क जहाँ।। फिरता है ईश्क में आशिक। मारा - मारा। दिल जान ना पायें ये बेचारा।ईश्क दर्द, ईश्क दवा है। ईश्क हवा है। ईश्क वफा है। neetu शharmA✍ #hamariadhurikahani#ctl #ctl #nojotohindi#nojotolove#nojotoisq#nojotopoetry#amarujala.com#nojotokahbari#kalakash#shabdanchal#patrika.com#danikbhaskar.com#nojotoinsta#nojotoofficial
#hamariadhurikahani#CTL #CTL #nojotohindi#nojotoLove#nojotoisq#nojotopoetry#amarujala.comnojotokahbarikalakashshabdanchalpatrika.comdanikbhaskar.comnojotoinstanojotoofficial
read more