Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चलोगे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चलोगे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहमारे साथ चलोगे, जहाँ ले चलोगे लिरिक्स, जहां ले चलोगे,

  • 13 Followers
  • 45 Stories

Raja Awasthi

read more
धीरे चलोगे तो बार-बार मिलोगे ।।।
बहुत तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलोगे ।।

Jiten rawat

मुझे अच्छा लगेगा तुम अगर साथ चलोगे
चलते- चलते तुम अगर यूँ ही बात करोगे
मगर, बात हो वही जो दिल  को सकून दे
 क्या जिंदगीभर तुम यूँही मेरे साथ चलोगे? #ज़िन्दगी_भर_साथ_चलोगे
#nojotoshayari #nojotolover #nojotowriter #jitenrawat

Prashant Kumar

read more
मेरा मानना है 
कि तुम किसी के पीछे चलोगे तो वो तुम्हें दौड़ायेगा जरूर ।
गर अपने बनाये रास्ते पर चलोगे तो साला कोई दौड़ कर आएगा जरूर
Mr.PK

Drx. Mahesh Ruhil

B@++

read more
रास्ते अजीब होते ह 
मोह माया से दूर कर देते ह 
सोच कर चलोगे तो मंजिल आसान ह 
बहकावे में चलोगे तो क्या प्रभु क्या शैतान ह B@++

Thakur Sachin Karki

read more
अगर सही रास्ते पे चलोगे 
तो कठिनाइयाँ मिलेगी ।

गलत पे चलोगे तो काफी लोगो का सहारा  ।
*ना जाने कियू समझ की बात है *

Rohit Pagal Pal

प्रेम के साथ चलोगे ,
 तो जीवन सार्थक और सुगम हो जाएगा....!
लेकिन गर प्रेम से परे होकर चलोगे तो, 
जीवन का हर एक पथ दुर्गम हो जाएगा.....!!
राधे राधे #राधेकृष्ण

Deep shayari with Navdeep

#चल #सको तो चलो मेरे साथ

read more
Favour क्या तुम चलोगे मेरे साथ।
चल सको तो चलो मेरे साथ।।
मैं हमेशा तुम्हारा बनकर रहूँगा।
सारी बातें भी सिर्फ़ तुमसे कहूँगा।
जो कहोगे मैं वो सब मान लूँगा।
तुम्हारी सांसों में अपनी जां वॉर दूँगा।
जो चाहो वो करना तुम मेरे साथ।
चल सको तो चलो मेरे साथ।।
हाथ में हाथ लेकर जमाना घुमा दूँ।
अपनी महोब्बत में तुझको 
दीवाना बना दूँ।।
करूँ तुझपे अपनी सारी दौलत न्यौछावर।
तेरे पैरों के नीचे हथेली लगा दूँ।
तुम घूम आओ चाहें जग ये सारा।
बस चार क़दम तुम चलो मेरे साथ।।
चल सको तो चलो मेरे साथ।।
क्या तुम चलोगे मेरे साथ।।
चल सको तो चलो मेरे साथ।।

@नवदीप #चल #सको तो चलो मेरे साथ

anil kumar y625163

संसार में किसी का कुछ नहीं| ख्वाहमख्वाह अपना समझना मूर्खता है, क्योंकि अपना होता हुआ भी, कुछ भी अपना नहीं होता| इसलिए हैरानी होती है, घमण्ड क्यों? किसलिए? किसका? कुछ रुपये दान करने वाला यदि यह कहे कि उसने ऐसा किया है, तो उससे बड़ा मुर्ख और कोई नहीं और ऐसे भी हैं, जो हर महीने लाखों का दान करने हैं, लेकिन उसका जिक्र तक नहीं करते, न करने देते हैं| वास्तव में जरूरतमंद और पीड़ित की सहायता ही दान है, पुण्य है| ऐसे व्यक्ति पर सरस्वती की सदा कृपा होती है| पर क्या किया जाए, देवताओं तक को अभिमान हो जाता

read more
संसार में किसी का कुछ नहीं| ख्वाहमख्वाह अपना समझना मूर्खता है, क्योंकि अपना होता हुआ भी, कुछ भी अपना नहीं होता| इसलिए हैरानी होती है, घमण्ड क्यों? किसलिए? किसका? कुछ रुपये दान करने वाला यदि यह कहे कि उसने ऐसा किया है, तो उससे बड़ा मुर्ख और कोई नहीं और ऐसे भी हैं, जो हर महीने लाखों का दान करने हैं, लेकिन उसका जिक्र तक नहीं करते, न करने देते हैं| वास्तव में जरूरतमंद और पीड़ित की सहायता ही दान है, पुण्य है| ऐसे व्यक्ति पर सरस्वती की सदा कृपा होती है| 
पर क्या किया जाए, देवताओं तक को अभिमान हो जाता

विनय कुमार करुणे

hindi poem #nojotohindi #poem #HindiQuote

read more
गर चलोगे तुम भीड़ में,
कठिनाई होगी,
मंजिल को पाने में,
भीड़ से मिली ,
गर शख्शियत तुम्हे,
लोग लग जाएंगे
तुम्हे गिराने में,
गर चलोगे दूर,
इस भीड़ के,
मशहूर हो जाओगे
जमाने में...!! #NojotoQuote hindi poem
#nojotohindi #poem #hindiquote

SaHzaDa 😍😘

read more
काश ऐसा हो  जब रास्तों के पत्थरों से टकराते चलोगे, मैं फूलों सी चादर सा तुम्हारी मंजिल तक चलूंगा,

जब सूरज की रोशनी में तपते चलोगे, मैं बादलों सा बनके तुम्हे छाँव में रखूँगा,

वो रातो के साये जब जकड़ेंगे तुमको, में जुगनुओं से चमकता तेरे साथ मे चलूंगा,

जब थक हार कर ज़िन्दगी की नाकामयाबियों से बैठोगे किसी रोज उदास तुम, मैं वहीँ कहीं पास में बैठा एक नई आस सी दिखूंगा
 
मैं होंठो पर आती हल्की सी मुस्कान सा दिखूंगा । 😇
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile