Find the Best सको Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutभला किसी का कर ना सको तो lyrics, भला किसी का कर ना सको lyrics, को समझ सको तो, सजदा तेरा कर ना सको, सको तो रोक लो,
Shubham Bhardwaj
जी सको तो जी लो,वरना गुजर तो जायेंगे। लम्हे जिंदगानी के,अधिक ठहर न पायेंगे।। ©Shubham Bhardwaj #जी#सको#तो #लो #वरना #गुजर #जाये
OMG INDIA WORLD
❤#माना कि #फासले बहुत है #तुमसे....!! ❤#पर #इतने भी #नहीं....!!! ❤#के हम #ख्वाबों में #बुलाएं और #तुम आ #ना #सको....!!!!!! ©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD ❤#माना कि #फासले बहुत है #तुमसे....!!!!! ❤#पर #इतने भी #नहीं....!!! ❤#के हम #ख्वाबों में #बुलाएं और तुम आ ना सको....!!!!!!
OMG INDIA WORLD
❤️ #ऐसा__वादा_न #करना, #जो #निभा_न #सको..............!❤️ 💗#उससे_दिल_न #लगाना, #जिसे #अपना_बना_न #सको!!💗 💓#दोस्ती__सबसे #करना, #मगर #उस__एक__को #खुश__रखना..! 💖#जिसके__बिना__आप #मुस्करा__न #सको....................!! ©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 🦋❤🌺 ❤️ #ऐसा__वादा_न #करना, #जो #निभा_न #सको..............!❤️ 💗#उससे_दिल_न #लगाना, #जिसे #अपना_बना_न सको!!💗 💓दोस्ती__सबसे करना, मगर उस__एक__को खुश__रखना..! 💖जिसके__बिना__आप मुस्करा__न सको....................!!
#OMGINDIAWORLD 🦋❤🌺 ❤️ #ऐसा__वादा_न #करना, #जो #निभा_न #सको..............!❤️ 💗उससे_दिल_न #लगाना, #जिसे #अपना_बना_न सको!!💗 💓दोस्ती__सबसे करना, मगर उस__एक__को खुश__रखना..! 💖जिसके__बिना__आप मुस्करा__न सको....................!!
read more~Deaर~गुरूजी
🔥🔥चल सको तो चलो🔥🔥 सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता मुझे गिरा के अगर तुम सँभल सको तो चलो कहीं नहीं कोई सूरज धुआँ धुआँ है फ़ज़ा ख़ुद अपने आप से बाहर निकल सको तो चलो यही है ज़िंदगी कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो SmArT kinG 🤔 #चल #सको #तो #चलो 🔥🔥🔥 #SunandMe Attitude Queen 👑
sunil kumar
मेरा जैसा प्यार तुम कर सको, ये हो नही सकता ! कभी किसी गैर के लिये दुनिया से लड़ जाओ ये हो नही सकता ! यू तो कहना बहौत आसान है की प्यार है तुमसे, उस प्यार को उम्र भर निभा सको ये हो नही सकता ! दो बूँद आँशु बहा कर, तुम रिश्ता तोड़ जाने की बात करते हो, मेरी तरह खुद टूट कर, रिस्तो को संभाल सको ये हो नही सकता ! आज अगर मोबाइल कभी busy हो जाये, तो brakup का खेल खेलते हो, मेरी तरह उसे किसी और की बाहों में देख कर भी, चाह सको ये हो नही सकता ! उसकी हर गलती को तुम सुधार लो, अपनी गलती बता कर ,ऐसा कर सको कभी, ये हो नही सकता ! उसकी ख़ुसी के लिये दुवा माँगते थे, वो दुवा में किसी और को माँगती थी, उसकी हर दुवा कबूल हो ये कह सको, ये हो नही सकता ! उसका नाम कभी जुबा से ना लेना, उसकी तस्वीर को छुपा के रखना, उस पर पूरी कहानी लिख कर उसे फेमस कर सको, ये हो नही सकता ! मेरी तरह खुद रो कर दुसरो को हँसा सको ये हो नही सकता ! आज भी उसका नाम नही लेता हूं कभी, कोई उससे कोई सवाल ना पूछे, इतनी इज़्ज़त उसे दे सको ये हो नही सकता ! उसकी बेवफाई को वफ़ा, और अपनी वफ़ा को बेवफाई बता सको अपनी नज़रो में गिर कर दुनिया की नज़रों में उसे अच्छा बता सको, ये हो नही सकता !
Mukesh Parihar
वादें टूट जाते हैं जब करो ना कभी वादा ऐसा, जो निभा ना सको. ना चाहो उसे जिसे तुम पा ना सको.. दुनिया में दोस्त वेसे बहुत बनाते हैं, पर एक एसा बनाओ जिसके बिना मुस्कुरा ना सको.
Dimika2sister
दिल से उससे प्यार हैं पर दोस्ती पर भी पूरा ऐतबार हैं दिल उलझा देता है हर बार दोस्ती सुलझा देती है हर तकरार। दिल भ्रम पैदा करता, दोस्ती सही राह दिखाती, दिल टूटता बिखरता और फिर उससे प्यार करता। हर बार एक नया दर्द आंखों में आँसू भरता। वो दोस्त हैं जो खुशियों से मेरी झोली भरता। मेरे मना करने पर भी मेरे लिए नई चाहते तलाश करता। दिल है कि मानता नही ये तो खुदगर्जियाँ करता। पर मेरा यार मुझसे सुधर जाने की अर्जियां करता। जानू , बाबू , शोना पुकारने वाले छोड़कर चले जाते हैं। मेरे यार मुझसे कितने भी दूर हो एक कॉल पर ही लौटकर चले आते हैं। प्यार में तुम बेकार के खर्चे करते हो हर सोशल साइट पर couple goal के चर्चे करते हो। पर यार वो है जिसपे तुम सच्चा हक़ जता सको। अपने गले लगा सको ओर हर बात खुलकर बात सको। प्यार दोस्तो से दूरी बढ़ाता हैं,,, फिर भी प्यार जब भी हाथ छुड़ाता है ,,यार बांहे फैलाये हर मोड़ पे खड़ा नज़र आता हैं #dilordosti #bolteshabddimika
Dr.SM Rajput
जीतना जरूरी है क्यूंकि जीतना जरूरी है क्यो की जो लोग आप पर हंसते है उनकी हंसी बंद कर सको उन्हीं के मुंह से बुलावा सको हमको पता था तू कर सकता है #jeet