Find the Best मग़र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमग़रिब का वक़्त, मग़रिब का अर्थ, मग़रिब मीनिंग इन हिंदी, मग़रिब अज़ान समय, मग़रिब समय,
Rahul tiwari
हाँ सच बहुत बुरा हैं मग़र आसान बहुत हैं, झूठ बहुत ख़ूब हैं मग़र बेइमान बहुत हैं। हम तेरे फ़ेरे में हैं इस फ़रेब में मत रहना फ़रेबी दुनिया से हमारी पहचान बहुत हैं। क्या हक़ीक़त क्या फ़साना और क्या फ़रेब सबकों आजमाकर हम परेशान बहुत हैं।
Mithilesh Rai
नज़र मिलती है मग़र कोई बात नहीं होती। चाहत के क़दमों की कोई रात नहीं होती। मेरी गुफ़्तग़ू होती है ग़में-ख़्याल से मग़र- रूबरू तुमसे कोई मुलाक़ात नहीं होती। मुक्तककार- #मिथिलेश_राय
Mithilesh Rai
नज़र मिलती है मग़र कोई बात नहीं होती। चाहत के क़दमों की कोई रात नहीं होती। मेरी गुफ़्तग़ू होती है ग़में-ख़्याल से मग़र- रूबरू तुमसे कोई मुलाक़ात नहीं होती। मुक्तककार- #मिथिलेश_राय
नज़र मिलती है मग़र कोई बात नहीं होती। चाहत के क़दमों की कोई रात नहीं होती। मेरी गुफ़्तग़ू होती है ग़में-ख़्याल से मग़र- रूबरू तुमसे कोई मुलाक़ात नहीं होती। मुक्तककार- #मिथिलेश_राय
read moreKhetdan Charan
वस्ल वस्ल की तरुण इच्छाएँ, झील का किनारा और संध्या की शफ़क़ ने मुझे फ़िर से मोहब्बत की ख़त्म हुईं मनुहारों में डाल दिया। मछुआरों की ज़हाज़ सी ज़िदग़ानी की रफ़्तार, चली तो धीरे धीरे मग़र कुछ क्षणों बाद बातूनी मछलियों से भरकर किनारे पर आ खड़ी हुई, महज़ मिलन का वक़्त ख़त्म हो गया, शग़ुफ़्तों सा है उसका तन, और नाज़ुकता मेरी पसंद, हाथ तो पकड़ लिया मग़र पकड़ नहीं सका, कुछ अल्फ़ाज़ होते हैं मेरे कि चलता हूँ... "ख़्वाबों की शिद्दतों को सहज बनाने" Khetdan charan #poetry #poem #hindi #story #alone
sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3
#DearZindagi उसके प्यार में मर जाना ही वफ़ा नहीं थी... ‘जिंदग़ी’ छोड़ दी मग़र साँसे मुझसे ख़फा नहीं थी..। यहीं एक मसअला था कि,उसे कभी इश्क़ हुअा नहीं... बात तो सिर्फ़ इतनी सी थी वो बेवफ़ा नहीं थी..। मुद्दत से यहां आने-जाने के मुसलसल सिलसिले है ... मौत भी आयी थी मग़र कोई पहली दफ़ा नही थी..। #DearZindagi ख़ब्तुल
#DearZindagi ख़ब्तुल
read moreNamrata Singh
ख़्वाहिश ख्वाहिशें तो है आसमान तक जाने की, मग़र हर दिन होसला टूट जाता है जब जब अपनों का ही साथ छूट जाता है, सोचती हूँ की कुछ तो हासिल कर ही लूँगी, अपने दम पर आगे बढ़ ही लूँगी मग़र हर बार ये कदम लड़खड़ा जाता है जब प्रश्नों का पहाड़ सामने आता है, खुद पर से भरोसा खोने लगती हूँ, सवालों को सुन कर रोने लगती हूँ नाकामयाबी पे अपने खुद से चिढ़ने लगी हूँ, मैं खुद की ख्वाहिशों से ही नफ़रत करने लगी हूँ... ख्वाहिशें
ख्वाहिशें
read moreDeepika Swarnkar
नज़र मिलती है मग़र कोई बात नहीं होती। चाहत के लम्हों की कोई रात नहीं होती। मेरी गुफ़्तगूँ होती है ग़में-ख़्याल से मग़र- रूबरू तुमसे कोई मुलाक़ात नहीं होती।
Ihsaar Kapoor
की है शुरुवात एक नए सफ़र की नई राहें है मग़र मंजिल वहीं है चिंगारी नई है मग़र आग वही है तरीका नया है मग़र इह्सार #ihsaar का दर्द वहीं है #gif एक नया सफर #hindi #feelings #ihsaar
suraj pandey
Hindi shayari quotes ग़नीमत है दिल टूटा है फ़क़त, बिख़रा तो नहीं है! अभी ठहरा है लम्हा इश़्क़ का, ग़ुज़रा तो नहीं है!! अभी आँख़ ही रोई है, अभी तो ज़ख़्म मिले हैं, बुख़ार इश़्क़ का मग़र अभी, उतरा तो नहीं है! रहता तो वो अब भी है, ग़ोशा-ए-दिल में कहीं यार, है तो वो यहीं क़हीं मग़र, अब वो, मेरा तो नहीं है! वो शज़र जो कट गया, उसका निशाँ तो वहीं है, कट गया बेशक़ मग़र, वो अभी, गिरा तो नहीं है! दरिया मिल के समंदर में कहीं, खोया तो नहीं है! है अब भी वो बे-शुमार, कोई, क़तरा तो नहीं है!! मेरी हस्ती मिटा दो बेशक़, मुझे दास्तान बना दो, नाम को मग़र "सूरज" मेरे, ख़तरा तो नहीं है!! #NojotoQuote
विद्या भूषण मिश्र
!!नज़्म!! ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ बडे़ रंगीन मंज़र हैं , ये दुनिया है हसीं बेहद, अनेकों बुलबुलों का, तितलियों का है यहां मज़मा।। मग़र मेरी निगाहें ढूंढती जिसको नहीं मिलता, हसीं तो हैं बहुत दिखते ,मगर तुम सा नहीं कोई।। जमा है भीड़ लोगों की, मग़र तुम सा नहीं कोई, हजा़रों से मिला अब तक मग़र तुमसा नहीं कोई।। बहुत खोजा किये इस भीड़ में, कोई मिले तुम सा, भटकते रह गये दिन भर, सुबह से शाम हो आयी।। निहारा और परखा एक एक शै को बखूबी पर, गुज़रती जा रही है रात भी अंजाम की जा़निब।। सुबह होने को आयी देख लो सूरज निकल आया, मगर अब थक गयीं आंखें, नहीं तुम सा मिला कोई।। नहीं उम्मीद अब बाकी़ चले आओ,चले आओ, अकेला हो गया हूँ यार मैं , अब तो चले आओ--!! ---"ज़फ़र"--- ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~