Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best निहारता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best निहारता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 10 Followers
  • 55 Stories

Snehi Uks

खुद को निहारता हूं..
आईना देखता हूं, 
 करता हु महसूस  खुद को ... 
अजनबी कभी कभी ... 
ये शख्स जो रूबरू है 
आईने में मुझसे... 
दोस्त है मेरा वर्षो से.... 
बस याद आया
 अभी अभी....😍

©Snehi Uks #uks #Nojoto #आईना #निहारता #हूं #अजनबी #कभी #Life #रूबरू #Happiness

Jaidev Joshi

#SADFLUTE हर #रोज #रात को उसे ही #निहारता हूं वह काफी #दूर है मुझसे पर पास उससे मैं पाता हूं... #Shayari #jaidevjoshi #Pyar

read more

Pratik Singhal " Premi "

मैं हमेशा उसे छत पर खड़ा होकर निहारता था 
वो भी खिड़की के झरोखे से मुझे ही झाकती थी 
गुफ्तगु करने के शौकीन न थे हम दोनों 
बस दीदार-ए-हुस्न से हमारी बाते ख़त्म हो जाया करती थी

©Pratik Singhal " Premi " #निहारता #गुफ्तगु #क़ता #प्रेमी

Sharma Ji

read more
बैठ तुम्हारे पास तुम्हें
निहारता रहूँ...
न तुम कुछ कहो, न मैं कुछ कहूँ...
बहते रहें आंसू और खामोशियों से बात होती रहे।

आंखों में रुप तुम्हारा बसाकर, पलकों का पर्दा गिराकर...
मन में तुम्हें बैठाकर तुम्हें ही निहारता रहूं।

एक तूं ही याद रहे, बाकी सब भूल जाऊं।
न तुम कुछ कहो, न मैं कुछ कहूँ...
बहते रहें आंसू और खामोशियों से बात होती रहे।

Abhishek Singh

"चाँद का फूल"

हर रोज़
छत से निहारता
आसमानों में
उस फूल की ओर
जिसकी टहनियां
कहीं नहीं
जो सहर तलक
मुरझा जाए और
शाम को वापस आ जाये
उसी तरह
जैसा कल था
कल जैसा लगा
वैसा पल था।
मैं निहारता रहा
चाँद का फूल
जो अंधेरों में भी 
जगमग-जगमग
रौशनी देता रहा,
जो घने-अंधेरे बादलों को
चिर के बहता रहा
क़तरा-क़तरा बांट उजाला
ख़ुद अंधेरों में लिपटा
लाखों कलियां साथ लिए
तनिक उजालों में सिमटा।
रोज़ देखता
होता मशगूल
ऐसा है ये
"चाँद का फूल" #nojotohindi #nojotopoem #chand #tanha #feelings #mypoem

Pragati Shukla

सिकन भरी आँखों से जग को निहारता हुआ।
 चल रहा हैं वह अपनी धुन में जीवन का कोई गीत सुन। घिसलते हुए पैरों से मातम बनाता हुआ,
अपनी परीस्थितियों  का, मद से गमकता, कुछ ढुड़ता चल रहा है; 
पर जताना नहीं चाहता। जीवन के काल-सा काला बड़ा थैला लिए, कंधे तक बिखरे हुए बालों से अपने चहरे को ढँकता हुआ ,बेतरतीब व्यस्त गलियों से निकल- निकल कर काँच के बर्तन बटोरता, कोई खजाना सा इकट्ठा करता है। पर जाने क्यों उसे निधि का हर्ष नहीं हैं । 
उदासीन आँखों से लंबी फैली बड़ी बड़ी दुकानों की तरफ निहारता हुआ, गुम हो जाता हैं किन्ही गलियों में और फिर निकल आता हैं किन्हीं गलियों से । शायद इस सिलसिले का अंत नहीं है या फिर ढल गया है वह इस दिनाय मे। #silsila #kachreuthanewala

@tul maurya(IT)

#Nojoto #IT609

read more
तुमको #निहारता हूँ सुबह से 
अब #शाम हो रही है मगर #मन नहीं भरा #NOJOTO
#IT#609

Awadhesh Kumar Rai

@अनछुआ स्पर्श #nojotohindi #चांद #अनछुआ #स्पर्श #Pencil #Love

read more
जल कर बेदम चांद मुझे यूं निहारता है।
रात भर अकेलें में खामोशी बांटता हैं।
जल कर उसकी तमन्ना सितारों संग खाख हो रही।
बेबस चांद हाथों में हाथ डाल अनछुआ स्पर्श निहारता है।

अवध की रचनाएं @अनछुआ स्पर्श #Nojoto #Nojotohindi #चांद #अनछुआ #स्पर्श #Pencil #Love

Insaf Ali

तुम से मिलके, ऐसा लगा तुम से मिलके अरमाँ हुए पूरे दिलके ऐ मेरी जाने वफ़ा तेरी मेरी मेरी तेरी एक जान है साथ तेरे रहेंगे सदा,तुम से ना होंगे जुदा....! ------------------------------------------------------------------------- हैरान हो रही हो ना? कब और कहां मिली तुम मुझसे की मेरे अरमां पूरे हो गए..

read more
तुम से मिल कर एसा लगा  तुम से मिलके, ऐसा लगा तुम से मिलके
अरमाँ हुए पूरे दिलके
ऐ मेरी जाने वफ़ा तेरी मेरी मेरी तेरी
एक जान है
साथ तेरे रहेंगे सदा,तुम से ना होंगे जुदा....!
-------------------------------------------------------------------------
हैरान हो रही हो ना? कब और कहां मिली तुम मुझसे की मेरे अरमां पूरे हो गए..

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile