Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मिलके Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मिलके Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनैना जो मिलके रात जागते, मिलके बिछड़ना शायरी, तुमसे मिलके, बूंद बूंद मिलके बने सागर, मिलके,

  • 31 Followers
  • 278 Stories

Raveena

#मिलके भी ना मिले तुम हमसे, इतना दूर क्यों चले गए हमसे, रोती हूं यादों में तो बरसते है क्यों आंखे, दर्द है तो छुपता नहीं क्यों दिल सेlovepyaar vyaaryqhindiyqquotes

read more
आज भी भटकती हूं उन गलियों में,
जिन गलियों में हम मिला करते थे।
करती रहती हूं बातें उन रातों से,
जिन रातों को हम जागे गुजारा करते थे।
छुपा लेती हूं ओ आंखे,
जो तुम्हे देखने को तरस तरस के बरसा करते है। #मिलके भी ना मिले तुम हमसे, इतना दूर क्यों चले गए हमसे, रोती हूं यादों में तो बरसते है क्यों आंखे, दर्द है तो छुपता नहीं क्यों दिल से#love#pyaar vyaar#yqhindi#yqquotes

_Ananta_khatri_

💖💘💖💘💖 #जज़्बात #दिल के💘💘💘 #आपसे #मिलके 👫👩‍❤️‍👨👫 💘💖💘💖💘

read more
इन आंखों👀को प्यास तेरे दीदार👩‍❤️‍👨की।                                              बहुत सुहानी♥️यादें मेरे यार की।                                   मुझे जरुरत बस तेरे साथ👫की।                                  तूझसे ही मिलता सुकून💝 जी करता है।                                                                                                                            इस दिल💘में हमेशा के लिए तूझे छुपा ले।                 
               तेरे संग प्यार😍की नयी दूनियां बसा ले।                       
           लफ़्ज़ों👄 से बिन कहे बातें मन की पढ💌ले।                   
जिस्मों की बातें छोड़, रूहानी मोहब्बत💗कर ले।    
सच्ची, गहरी, रूहानी, दीवानी,💖💖💖
वफ़ा से भरी मोहब्बत कर ले,
जो तू कहे तो तेरी खुशियों की क़ीमत ,
में क्यो न अपनी जान ही लिख दे।।     
                    ✍️प्रिन्सी खत्री✍️ 💖💘💖💘💖
#जज़्बात #दिल के💘💘💘
#आपसे #मिलके 👫👩‍❤️‍👨👫
💘💖💘💖💘

Raushan_rosi

My Life Partner सच्च कहूँ तो तेरा हाथ छोड़ने का इरादा नहीं था
तुझसे मिलकर लौट आने का मेरा दिल नहीं था
❤️💓💗 #मन #दिल #मिलके #प्यार #दर्द #जुदाई #एहसास #ख्याल #feelings #thought #lovequotes #mylife #zindagi #wordsporn #dilse #poetry #poems #alfaaz #mywords

Khushbu Rawal Khushi

हमारे देश के व्यापारी है हर काम में सक्षम
फिरभी  विदेशी सामानों से मनाते है हर त्योहार हम
आयो  मिलके बदलते है, त्यौहार का मौसम
गली और नुक्कड़ अम्मा या ताऊ से स्वदेशी खरीदे हम
मुमकिन होगा जरूर मिलके खाते है कसम
सब के घर खुशियों लाए,मिटा कर उनके गम #happyfestival#buyindian#buyfrompoor#nojoto

Shravan Singham

#rain

read more
🎀#मुझसे #जो #नजरें🤦 #चुराने लगे #हो 
                            #लगता #है #कोई #ओर #गली🚶 #जाने #लगे #हो 
                        #ख्वाब 🤷#जो #देखा #हम  दोनों👩‍❤️‍👩 ने #मिलके।      #धीरे-#धीरे #क्यों #दफनाने #लगे #हो #rain

Kh_Nazim

पागल..! #अधूरे शब्दो के #राज छुपा रहा है वो, लगता है किसी और से #मिलके आ रहा है वो। #यकीदा जो करते थे #आँख बंद करके, लगता है कही #तोड़ के आ रहे है वो।

read more
पागल..!

अधूरे शब्दो के राज छुपा रहा है वो,
लगता है किसी और से मिलके आ रहा है वो।

यकीदा जो करते थे आँख बंद करके,
लगता है कही तोड़ के आ रहे है वो।

नफ़रत न हो जाये कही उनसे...
इसलिए फ़रेब को भी स्वीकार करते है हँसके

उन्हें लगता है, पागल दिल है हमारा इसलिए
अक्सर तोड़ने का एक नया बहाना करते है वो। पागल..!

#अधूरे शब्दो के #राज छुपा रहा है वो,
लगता है किसी और से #मिलके आ रहा है वो।

#यकीदा जो करते थे #आँख बंद करके,
लगता है कही #तोड़ के आ रहे है वो।

अंकित शर्मा बेख़बर

है आज़ाद हम, जाना हैं ये हमने अब,
बोलेंगे अब मिलके सब,
ग़र आज नहीं बोले तो,
ये बेड़ियाँ तोड़ेंगे हम कब,
आओ हम सब मिलके गाये,
आजादी का ये जश्न मनायें।। #आजाद #post223 #अंकितशर्माबेख़बर

Qalb

महफिल में गले मिलकर वो धीरे से कह गये,

ये दुनिया की रस्म है इसे मौहब्बत ना समझ लेना। #गले #मिलके..

Internet Jockey

एक और एक मिलके दो बनाते है, जैसे तुम और मैं मिलके हम बनाते हैं #11IsSpecial

read more
 एक और एक मिलके दो बनाते है, जैसे तुम और मैं मिलके हम बनाते हैं #11IsSpecial

Shiv Pratap Rav

#रिश्तों का अहसास Pakhi Gupta #sona Tiwari JYoTi chaurasiya Neetu yadav Mamta nojoto

read more
आज के दौर मे हम आभासी रिश्ते और आभासी दोस्ती के चक्कर मे अपने वास्तविक रिश्ते को भूलते जा रहे है इसका मुख्य कारण है मीडिया, ध्यान दे कि- हम मोबाइल फोन की छोटी दुनिया के जरिये पूरी दुनिया से जुड़ने का दावा भले ही करते हो पर यह सब आभासी है कुछ भी वास्तविक नही रहा, हम उदास मन से सबको ठीक हु कहने की आदत बना लिए है, किसी की भी तस्वीर को नाइस लिख देते है, जो चित्र पसंद आ जाये उसको जूम करके जी भरके देखते है, खुश होते है, पर अगले ही क्षण फिर अपनी दुनिया मे आ जाते है, अपने लोगो, अपने दोस्तो, अपने घर के लोगो को नाइस बोलने की फुर्शत अब कहा किसको है, हा फेसबुक, व्हाटसप पे जरूर बोल देते है, शायद उनसे मिलके नही बोलते नाही पूछते है कैसे हो, ये मीडिया हमारी दुनिया को समेट के रख दी, हम मानसिक दायरे का संकुचन करते जा रहे है, खुद ही मे घुटते जा रहे है पर किसी से बोल नहीं रहे है-
हमे चाहिए की मिलके बात करे, मैसेज का प्रयोग कम से कम करे, 
किसी को बधाई या मुबारकबाद फोन पे बात करके दे या मिलके, मैसेज से नही, दोस्ती व पारिवारिक एहसास को संजोये रखे, 
अपनो के साथ अपना मन बाटें। #रिश्तों का अहसास Pakhi Gupta #Sona Tiwari JYoTi chaurasiya  Neetu yadav Mamta  #nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile