Find the Best रजामंदी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरजामंदी meaning in hindi, रजामंदी की अंग्रेजी, रजामंदी का अर्थ,
U shivan rajauria
रजामंदी पर ही सही उनका आना तो होगा दीदार कर लेंगे उस बहाने सही झूठी तसल्लीयो से दिल नहीं भरता हमारा मगरूर क्यों हो गया अपना हमारा © U shivan rajauria #रजामंदी
Manisha Keshav https://www.audible.in/pd/Jab-Tera-Zikr-Hota-Hai-When-You-Are-Mentioned-Audiobook/B0D94RCK97
अरमानो ने अपनी रजामंदी दे दी थी एक दूजे के दिलों की धड़कनो को बहुत पहले ही अब हमें आत्मीय स्पर्श की खुश्बू बटोरना है सौम्य शालीनता से दुनिया को दरकिनार किये. ©Manisha Keshavhttps://youtu.be/VpBnETi5sQM #humantouch #hindi_quotes #रजामंदी #
#humantouch #hindi_quotes #रजामंदी #
read moreRabindra Kumar Ram
*** कविता *** *** चलो कुछ बात बताई जाये *** " चलो कुछ बात बताई जाये , नज़र की नज़र की समझाई जाये , मुझे तुम से इश्क हो रहा हैं , बता अपनी रजामंदी समझोगे कैसे , ये ख्याल तेरा मुस्कुराना तेरा , यूं ही कोई बात नहीं , चलो कुछ बात बताई जाये , रुसवा हो रहे खुद से ही , तेरा ख्याल पाल के अब , नज़र की नज़र की समझाई जाये , बात अब ये जिस बात पे ठहरे , चलो इसे कोई अंजाम दिया जाये , देख के यूं थमक जाना तेरा , फिर किसी बात का इशारा तो नहीं . " --- रबिन्द्र राम Pic : pexels.com *** कविता *** *** चलो कुछ बात बताई जाये *** " चलो कुछ बात बताई जाये , नज़र की नज़र की समझाई जाये , मुझे तुम से इश्क हो रहा हैं ,
Pic : pexels.com *** कविता *** *** चलो कुछ बात बताई जाये *** " चलो कुछ बात बताई जाये , नज़र की नज़र की समझाई जाये , मुझे तुम से इश्क हो रहा हैं ,
read moredil.k.alfaz
वाह रे खुदा, वाकेई ग़ज़ब है तेरी रजामंदी.. इंसान, रिश्तों को क्या भुला.. तूने तो घर से निकलने पे लगा दी पाबंदी..!! -roYal #Khuda #रजामंदी #इंसान #rishte #Pabandi #Tameer #lockdown Internet Jockey
Mahesh Nishad
मैंने मांग तो लिया तुम्हे खुदा से पर रजामंदी तो तुम्हारी भी होनी चाहिए @Mahesh #alone #Nojoto #रजामंदी #हिंदी #shayari #hindishayari #love #loV€fOR€v€R
Ankush Saxena
बाबजूद कुछ तो ऐसा है जो मुसलसल मुझे साँस लेने को उकसाया करता है मै जितना भी नाउम्मीद महसूस करूँ जहन मे अपने वो कुछ पल के खातिर ही सही मगर नई उम्मीद जगाया करता है रजामंदी से कहो या ना-रजामंदी के तौर पर मगर बीते कुछ रोज से ये जिंदगानी वो खुशगवार पल नहीं है कि जिसे मै महसूस कर पाऊ, दरअसल एक रवायत है कि जिसे मेरा जमीर हर रोज निभाया करता है ।। #NojotoQuote
Ankush Saxena
एक रवायत सी महसूस होती है अब मुझको ये जिंदगानी कि जिसको मै हर रोज निभाया करता हूँ , साँसे अपनी अदा करता हूँ अपनी ही जिंदगी को मैं ,खुद एक एक साँस की कीमत चुकाया करता हूँ बैठ जाता हूँ आफताब के जाते ही मैं वहां खिड़की के उस कोने पर दिन भर का हिसाब लिए खुद से ही खुद का नाचाहकर भी मै हर रोज कर्जदार बन जाया करता हूँ इस दौर मे हर गुजरती शाम मुझे बहुत सी कीमतें चुकानी पड़ती हैं अपनी ख्वाहिशों अपनी हसरतों की हर रोज खाक उठानी पड़ती हैं तफसील से लिखे वो तमाम खाब जिन्हें लिखता हूँ हर रोज मानो मै जिंदगी की उस किताब पर वो किताब और पर उसपर नविश्ता मेरे खाब कि जिनकी तव्क्कुआत मै खुद से ही करता हूँ उनकी मौजूदगी भी मुझे खुद से ही छुपानी पड़ती है बाबजूद कुछ तो ऐसा है जो मुसलसल मुझे साँस लेने को उकसाया करता है मै जितना भी नाउम्मीद महसूस करूँ जहन मे अपने वो कुछ पल के खातिर ही सही मगर नई उम्मीद जगाया करता है रजामंदी से कहो या ना-रजामंदी के तौर पर मगर बीते कुछ रोज से ये जिंदगानी वो खुशगवार पल नहीं है कि जिसे मै महसूस कर पाऊ, दरअसल एक रवायत है कि जिसे मेरा जमीर हर रोज निभाया करता है ।। #NojotoQuote
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited